Youtube Par View Kaise Badhaye:- यदि आपका एक YouTube चैनल है तो आपकी यह इच्छा जरूर होगी कि आप जल्द से जल्द अपने सब्सक्राइबर्स को बड़ा कर एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकें। यदि हमारे यूट्यूब चैनल पर व्यूज अच्छे आते हैं। तो हम आसानी से सब्सक्राइबर के साथ-साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो आज हम आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये के बारे में बताने वाले हैं। इस लेख मैं हम आपको बहुत से ऐसे तरीके बताएंगे। जो आपके सब्सक्राइबर को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हुए Youtube Par View Kaise Badhaye के बारे में जानते है।
Youtube Par View Kaise Badhaye
इस समय बहुत से ऐसी बड़े युटयुबर्स हैं। जो कि अपने यूट्यूब के माध्यम से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। उसमें युटुब को अच्छे से बैलेंस करना आता है। यदि आप एक सही तरीके से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं। तो आप भी इतने आराम से कमा सकते हैं।
पेशंस और कंसिस्टेंसी के साथ-साथ कुछ तरीकों को अपनाकर आप बढ़ा YouTuber बन सकते हैं। जैसे यूट्यूब में टाइटल और टैग का ध्यान रखे, Clickable Thumbnail बनाए, Audience Retention बढ़ाए, ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए, टेलीग्राम के द्वारा व्यू को बढ़ाए आदि। तो ऐसे बहुत से पॉइंट्स है जिसके बारे में हमने सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी है।
ये भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Youtube Par View Kaise Badhaye
नीचे दिए गए कुछ तरीको से आप अपने फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है। जोकि इस प्रकार है:-
YouTube Shorts
टाइटल और टैग
Audience Retention
ट्रेंडिंग टॉपिक
Consistency
Quora
Medium.com
Facebook Group
टेलीग्राम के द्वारा व्यू को बढ़ाए
Google Ad द्वारा Video पर View लाए
1. YouTube Shorts के द्वारा View बढाए

इस समय बड़ी वीडियो से ज्यादा ऑडियंस शॉर्ट्स वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं। शॉर्ट में वीडियो से बहुत अच्छे व्यूज आते हैं, क्योंकि वह छोटी-छोटी रही हैं। जिसको देखने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती और शॉर्ट वीडियो की ऑडियोज लगभग हर आयु की है। जिसमें बच्चे, बड़े, भूढ़े सब शामिल होते हैं। तो आप एक YouTube Shorts के माध्यम से भी अपने View को बढ़ा सकते हैं।
आप किसी भी “Niche” के चैनल की शार्ट विडिओस डाल सकते है। जैसे मान लीजिए की आपका parenting, makeup or vlogging का चैनल है। तो आप उन पूरी वीडियोस के बीच में से मुख्य टॉपिक्स को निकाल कर अपलोड कर सकते है। आप अपनी विडिओ के नीचे Comment या Description में फुल विडिओ का लिंक दे सकते है।
ये भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye
2. टाइटल और टैग का ध्यान रखे

अब दूसरा तरीका में हम आपको बताएंगे टाइटल और टैग का ध्यान रखना। सबसे पहले टैग का ध्यान रखना एक नए और पुराने युटयुबर्स के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है,क्योंकि उसके माध्यम से आपके विवर्स सब्सक्राइबर बढ़ने के काफी चांसेस होते हैं। अगर आपकी वीडियो इस तरीके की है जिसमें कुछ surprising things हैं। तो उसमें के लिए आपको कुछ ऐसे टाइटल रखने होंगे। जिसको देखने के बाद आपकी जो ऑडियंस है। वह वीडियो पर जरूर क्लिक करें।
आप किसी सेलिब्रिटी के बारे में बता रहे हैं। तो उसके बारे में इस तरीके से टाइटल लिखिए पढ़ने के बाद ऑडियंस को जानने की उत्सुकता रहें जैसे-हिना खान के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसको सुनकर आप हो जाएंगे शोक आदि। महत्वपूर्ण बात यह भी है की अगर आपके यूट्यूब वीडियो का CTR बहुत ही ज्यादा है। तो इससे YouTube को लगेगा कि आपके वीडियो में जरूर कुछ खास बात है। जिसके बाद YouTube आपके वीडियो को और वायरल करने लगता हैं। जोकि आपके Youtube Par View Badhane में मददगार साबित होगा।
3. Audience Retention बढ़ाए
अब सबसे महत्वपूर्ण तरीका Audience Retention बढ़ाने का है। काफी युटयुबर्स कोइस तकलीफ से गुजरना पड़ता है, कि उनकी यूट्यूब वीडियो पर ऑडियंस तो आते हैं, परंतु वह कुछ थोड़े टाइम के लिए ही रहते हैं। तो उसका कारण यह है कि आप अपनी वीडियो को बहुत ज्यादा अपने कंपीटीटर्स से मजेदार बनाएं और साथ ही जो मुख्य बात आप वीडियो में करना चाहते हैं।
वह शुरू में रखें क्योंकि आजकल लोगों के पास बहुत कम ही है। इस कारण ही लोग शॉर्ट वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं और अगर आप अपनी विडिओ में काम की बात को ज्यादा खींचते हैं। तो ज्यादा देर तक आपके यूट्यूब पर ऑडियोज नहीं रुकती है। इस कारण Youtube Par View Kaise Badhaye के प्रश्न में आप अपनी विडिओस को अपनी ऑडियंस के सामने बहुत अच्छा प्रसेन्ट करें। ताकि आपने विएवेर्स आपने चैनल से जुड़े रहें है।
ये भी पढ़े: Paisa Jitne Wala Game
4. ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए

अगर आपका किसी भी niche पर चैनल है। तो हमेशा उसमें ट्रेनिंग कुछ ना कुछ जरूर होता है. तो आपको अपने ट्रेंड के हिसाब से वीडियो बनानी चाहिए। यदि आपको नहीं पता है, कि इस समय आपकी Niche के अनुसार क्या “Tranding” है। तो आप सर्च भी कर सकते हैं। इस समय ट्रेनिंग कीवर्ड सर्च करने के लिए बहुत सारे Tools उपलब्ध है। जिनको आप खरीद भी सकते हैं या फ्री में भी उपयोग कर सकते हैं। यदि आप Trending Topic पर वीडियो बनाते हैं। तो इससे आपके व्यूवर्स बढ़ाते हैं। जो कि आपके सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद करते हैं।
5. Consistency बनाए रखे
इस समय हर क्षेत्र में बहुत ज्यादा कंपटीशन है। इस तरीके से ही केवल एक आप ही नहीं है। जिन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया है। आप भी अपने YouTube channel को फेमस कर सकते है परन्तु उसके लिए सभी तरीकों को सही से फॉलो करना बहुत ज़रूरी है। Youtube Par View Badhane के लिए “consistency” बहुत जरूरी है यदि आप कंसिस्टेंसी से काम करते हैं। तो फिर आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर होने से कोई नहीं रोक सकता है। आपको शुरुआत में 3 महीने तक अपनी यूट्यूब चैनल पर बहुत तरीके से काम करना होगा।
आप जो भी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं। उन सभी की लिस्ट बनाकर रखें और हमेशा तीन-चार दिन पहले की अपनी वीडियो को तैयार रखें ताकि आप समय पर अपनी वीडियो को अपलोड कर सके और सबसे जरूरी बात अगर आपने अपने चैनल के “description” में निर्धारित समय दिया है। विडिओस अपलोड करने का तो आपको उसी समय पर अपने चैनल पर अपलोड करना होगा। ताकि आपकी ऑडियंस को आप पर भरोसा रहे और वह विश्वास के साथ विश्वास के साथ कनेक्ट हो सके।
ये भी पढ़े: Follower Badhane Wala App
6. Quora के द्वारा View बढ़ाये
व्यूज बढ़ाने के लिए Quora भी एक बहुत अच्छी वेबसाइट है। जिसके माध्यम से आप अपने सभी प्रशनो के उत्तर प्राप्त कर सकते है। जहाँ पर लोग आपस में सवाल पूछते है और सवाल का जवाब देते हैं। आप Quora वेबसाइट पर अपने आपको रजिस्टर कर अपने विडियो से सम्बंधित प्रश्न को धुंध सकते हैं, जिसके बाद आप Quora पर विडियो का लिंक सवाल के जवाब के साथ Paste कर सकते हैं। यह वेबसाइट एक बहुत अच्छा जरिया बन सकती है आपके Youtube Par View Badhane में आपको बता दें की प्रति महिना 100 मिलियनसे भी ज़्यादा लोग इस वेबसाइट पर विजिट कर ते है।
7. Medium.com के द्वारा Video पर View लाए

अब हमारी दूसरी वेबसाइट Medium.com है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने यूट्यूब के सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। यह वेबसाइट भी Quora की तरह कार्य करती है। इस कारण इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। वैसे आपको बताए तो यह वेबसाइट Quora जितनी अच्छी नहीं है। पर फिर भी आप इसको इस्तेमाल कर के देख सकते है।
8. Facebook Group के द्वारा
इस समय बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप आपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बड़ा सकते है, क्यूंकि जितना उपयोग लोग यूट्यूब का कर रहें है उससे ज़्यादा इस्तेमाल अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का किया जा रहा है। तो यदि आप अगर इनमे से कुछ भी चलते है, तो आप अपने चेंनेल को इससे जोड़ सकते है।
इसी तरह अगर आप Facebook Group से भी अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाना चाहते है। तो आसानी से बढ़ा सकते है। कैसे बढ़ा सकते है वह हमने नीचे बताया है। सबसे पहले आपको अपने YouTube Channel जिस भी विषय से संबंधित है, उस विषय से संबंधित Facebook Group का चयन करना होगा। यदि आप आपने चैनल के टॉपिक के अनुसार Facebook Group ढूंढ लेते है तो अब आप उसको Join करेंगे।
इसके बाद आप अपने वीडियो को उस फेसबुक ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें की आपको ज्यादा वीडियो नही शेयर करना हैं। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो Facebook Group के Admin के द्वारा आपको निकाला भी जा सकता हैं। इसलिए इसमें सावधानी बरतने को ज़रुरत हैं। और कोशिश करें की आपकी विडिओ बहुत अच्छी हो।
9. टेलीग्राम के द्वारा व्यू को बढ़ाए
इस समय बहुत से ऐसे प्लेटफार्म आ रहें है जोकि बिलकुल व्हाट्सअप की तरह कार्य करता है। जिसमे एक टेलीग्राम भी है। यदि आप नहीं जानते है की टेलीग्राम क्या है। तो आपको बता दें की यह एक WhatsApp की तहत Messaging Platform है पर इसमें ज़्यादा फीचर्स है। आप Telegram पर 200000 लोगो का ग्रुप आसानी से बना सकते है। जिसके बाद आप इसपर भी अपने विडिओस को आसानी से शेयर का सकेंगे।
10. Google Ad द्वारा Video पर View लाए
यदि आप अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने के लिए पैसा खर्च कर सकते है। तो आप Google Ad द्वारा Video पर View ला सकते है। यह एक बहुत अच्छा सोर्स है अपने विवेर्स और सब्सक्राइबर्स की संख्या को बढ़ने का यह एक Paid Tool है। आप चाहें तो इसको खरीद सकते है
मगर अच्छा होगा की आप शुरुआत में अपनी मेहनत और कलाकारी के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करें जब आप धीरे -धीरे सभी चीज़ों को समझने लोगों और आपको लगने लगे की आप अपनी ऑडियंस को अच्छा विडिओ दे रहें है तो फिर आप इसको खरीद लें।
FAQ’s- Youtube Par View Kaise Badhaye 2025
Youtube Par View Kaise Badhaye?
आप यूट्यूब में टाइटल और टैग का ध्यान रखे, Clickable Thumbnail बनाए, Audience Retention बढ़ाए, ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए, टेलीग्राम के द्वारा व्यू को बढ़ा सकते है।
जल्द से जल्द यूट्यूब पर व्यू कैसे बढ़ाए?
आप YouTube Shorts डालकर बहुत जल्द अपने व्यू बढ़ा सकते है।
Quora वेबसाइट क्या है?
Quora भी एक बहुत अच्छी वेबसाइट है। जिसके माध्यम से आप अपने सभी प्रशनो के उत्तर प्राप्त कर सकते है। जहाँ पर लोग आपस में सवाल पूछते है और सवाल का जवाब देते हैं। आप Quora वेबसाइट पर अपने आपको रजिस्टर कर अपने विडियो से सम्बंधित प्रश्न को ढूंढ सकते हैं।
Youtube Par View बढ़ने के लिए हम सोशल मिडिया का उपयोग कर कर सकते है?
यूट्यूब पर व्यू एवं सब्सक्राइबर्स को बढ़ने के लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष:- Youtube Par View Kaise Badhaye
हम उम्मीद करते है, की आपको हमारा Youtube Par View Kaise Badhaye का लेख पसंद आया होगा। यदि आपका इस विषय यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से कर सकते है। जो भी पाठक इस लेख को पढ़ने के बाद अपना YouTube Channel शुरू करना चाहते है।
उनको बता दें की आप इन सभी तरीको को फॉलो कर आसानी से अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है, और इसी के साथ ही आपको “YouTube” से जुड़ी हर जानकारी से अगाह भी रहना होगा क्यूंकि यूट्यूब समय- समय पर बहुत से बदलाव करता रहता है। जिससे एक “YouTuber” को काफी फायदा हो सकता है।