Ghar Baithe Job For Ladies:- इस समय यह कहना तो बिल्कुल ही गलत है, कि महिलाओं के बस का कुछ नहीं है। क्योंकि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना कमाल दिखा रही है, और बहुत सी जो घर में बैठी है। वह भी अच्छी कमाई कर अपने खर्चों को स्वयं पूरा कर रही है।
अगर आपको अभी तक कोई घर बैठे करने वाली जॉब नहीं मिल पाई है। तो कोई दिक्कत नहीं है। आज का यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख के माध्यम से हम आपको Ghar Baithe Job For Ladies 2025 के बारे में बताएंगे।

इसमें हमने आपको बहुत सारे ऐसे विकल्प दिए है। जिनको लगभग सभी महिलाए चुन सकती है। तो फिर चलिए बिना समय व्यर्थ किए जानते है।
Top Ghar Baithe Job For Ladies in 2025
यदि आप घर में रहने वाली महिला, लड़की है और रोज़मर्रा के काम करने के बाद कोई जॉब करना चाहती है। अपने खुद के खर्चे पुरे करने के लिए तो नीचे हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे है। जो ऑनलाइन है और जिसमे भिल्कुल निवेश की आवशयता नहीं है।
- Data Entry Job करके पैसे कमाए
- Instagram Account Manage करके पैसे कमाए
- घर बैठे पैकिंग की जॉब करके पैसा कमाए
- Content Writing की जॉब करके पैसा कमाए
- Blogging करके घर बैठे पैसा कमाए
- Video Editing की जॉब करके पैसा कमाए
- Graphic Designing Job से पैसा कमाए
- Interior Designer Job से पैसा कमाए
- Affiliate marketing Job से पैसा कमाए
- Transcription Job से पैसा कमाए
ये भी पढ़े: Meesho से पैसे कैसे कमाए
1. Data Entry Job करके पैसे कमाए
सबसे पहले Data Entry Job वैसे यह जॉब प्रत्येक अस्पतालों, कंपनियों और अन्य विभागों, सरकारी/प्राइवेट कार्यालयों में यह जॉब निकली जाती है। लेकिन अब यह जॉब ऑनलाइन भी दिए जाती है। जिसके लिए अलग अलग वेबसाइट जारी की जा रही है। डाटा एंट्री जॉब बहुत आसान है इसमें आपको आपको डाटा फिलिंग स्पीड की ज़रूरत होती है।
इसमें आपको कुछ डाटा दिया गया है। जैसे ऑफिस में काम कर रहे स्टाफ के लोगों के नाम लिखना। सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आपको उन नामों के एक लिस्ट के रूप में तब्दील कर देना है।
बस यही है डाटा एंट्री का काम और अधिक समस्या की आवश्यता नहीं है क्यूंकि आप कहीं से भी जॉब लेंगे तो आपको सभी बाते बताई जाएंगी। यदि 10th या 12th कक्षा पास की हुई है तो आपके लिए बेहद खुशी की बात है।

आपको आसानी से आपको घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री का जॉब मिल जाएगी इस काम को सीखने के लिए आपको न्यूनतम 3 महीने लगेंगे और 7 से 16 हज़ार रूपये आपकी सेलेरी होगी।
यदि आपको यह दिक्कत है कि आप कैसे Data Entry Job सीखेंगे। तो आप बिना किसी कोर्स के डाटा एंट्री सीखने के लिए आप Typing Master सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
2. Instagram Account Manage करके पैसे कमाए
इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के रूप में भी आप घर बैठे कार्य कर सकती हैं। इसमें आपको इंस्टाग्राम को मैनेज करना होता है। मतलब फोटोस और समय-समय पर जो इंस्टाग्राम की आवश्यकता ही होती है।
उसके हिसाब से इंस्टाग्राम को मैनेज करना होता है। आप यह कार्य करने हेतु पहले अपना खुद का एक इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा। उस पर आप किसी भी व्यक्ति या सेलिब्रिटी को चुन सकते हैं।

जिसके लिए आप तरह-तरह की वीडियो बनाएं। यदि आप ऐसा करती हैं। तो भी आपको काम मिल सकता है। वैसे Instagram Account Manager job के लिए भी काफी वेबसाइट है। जिसके माध्यम से आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर सभी सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज कर करने के लिए नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Part-Time Business Idea
3. घर बैठे पैकिंग की जॉब करके पैसा कमाए
प्रोडक्ट पैकिंग जॉब्स यह जब भी काफी अच्छी होती है। जो की एक महिला के लिए सही है। कहीं ऐसी फैक्ट्रियां होती हैं। जिन्हें अपने प्रोडक्ट को पैक करने के लिए लोगों की सहायता लगती है।
लेकिन फैक्ट्री में जगह न होने की वजह से वह ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं। जो उनकी पैकिंग घर के माध्यम पैकिंग कर सकें। अब पैकिंग के लिए प्रोडक्ट आपके घर के लिए दिए जाते हैं।

तो आप घर के सभी कार्य कर आराम से Product packing कर सकते है। इसको सीखने के लिए आपको 1-2 महीने लगेंगे और 5 से 10 हज़ार रूपये आपकी सेलरी होगी।
4. Content Writing की जॉब करके पैसा कमाए
जो महिलाएं लिखने का शौक रखती है। वह अपने इस शौक को कमाई में बदल सकती है, क्योंकि इस समय बहुत सारी ऐसी websites और applications है। जिनके माध्यम से आप आर्टिकल राइटिंग कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग आर्टिकल राइटिंग दोनों एक ही चीज है। आपको किसी एक विषय का चयन कर उसपर संपूर्ण जानकारी लिखनी होगी। आपको यह नौकरियां किसी भी वेबसाइट जैसे- Fever Upwork आदि के माध्यम से मिल जाएगी।
इसमें आप अपनी रुचि जैसे- खेल, समाचार, शिक्षा, बिजनेस आदि का चयन करके ऑनलाइन आर्टिकल में बदल सकते हैं। इसको सीखने के लिए आपको 6 महीने लगेंगे और इससे आप Ghar Baithe Job For Ladies लिस्ट के अंतर्गत आने वाली नौकरी Article writing job से आप 9 से 21 हज़ार आसानी से कमा सकते हैं और सबसे बढ़िया बात यह है कि आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने की कोई भी आवश्यकता नहीं होगी।
ये भी पढ़े: Bina Noukri Ke Paise Kaise Kamaye
5. Blogging करके घर बैठे पैसा कमाए
अगर हमारी इस घर बैठे जॉब महिलाओं की लिस्ट में Blogging का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। ब्लॉग और वेबसाइट एक जैसी ही होती है। जिसमें किसी भी विषय में आपको लिखित रूप से जानकारी देनी होती है।
आर्टिकल राइटिंग में आप दूसरों के लिए काम करते हैं। ब्लागिंग में आप खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है यदि आप इसमें भी दूसरों के लिए काम करते है तो अधिक कार्य करना होता है। वर्तमान में Blogging के माध्यम से इस समय लोग लाखों कमा रहे हैं।

तो घर बैठे बिना निवेश के कमाने के लिए महिलाओं को ब्लॉगिंग स्टार्ट करनी चाहिए, क्योंकि यह बहुत अच्छा स्रोत है अधिक आयका। इसको सीखने के लिए आपको 6 महीने लगेंगे। यदि आप सही से कार्य करते हैं। तो आप 40 से 70 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
6. Video Editing की जॉब करके पैसा कमाए
अब अगले नंबर पर है video editing जैसे कि आपको नाम से ही पता चल रहा है। इसमें आपको वीडियो एडिट करनी है और यह भी इस समय का बहुत अधिक आय वाला स्रोत है। यदि आप एक बार वीडियो एडिटिंग सीख लेती हैं।
तो आप खुद का भी काम शुरू कर सकते हैं साथ ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं। अगर आप आपने देखा हो तो आप जानते होंगे की किसी बड़े व्यक्ति का इंस्टाग्राम पेज खोलते हैं।
तो उसमें bio पर Managed by और व्यक्ति का नाम लिखा होता है। वह सभी चीज उसे व्यक्ति द्वारा मैनेज की जाती है। आप वीडियो एडिटिंग सीख कर भी हर सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल कर सकते हैं और इतना ही नहीं आप कोई शॉर्ट फिल्म भी बना सकते हैं और इसमें बिल्कुल भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं है।
यदि आप इन सभी के बिना भी काम करना चाहती हैं। तो बसाइट्स की सहायता ले सकती है। जिसके माध्यम से आपको video editing की जॉब मिल जाएगी। वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आपको तीन-चार महीने लगेंगे और आप जॉब के माध्यम से आसानी से 12 से 15 या अधिक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2025
7. Graphic Designing Job से पैसा कमाए
Ghar Baithe Job For Ladies 2025 की लिस्ट में अगला नंबर Graphic Designing का है ग्राफिक डिजाइनिंग एक कला है। जिसमें टैक्स रंग और कुछ टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे देखकर लोग आकर्षित होते हैं। जब आप बाहर जाते हैं। तो अपने आसपास अपने बहुत सारे banners एवं Hoardings से देखे होंगे।
ऐसी पिक्चर अभी हम फोन पर देखते हैं। जिनको ग्राफिक डिजाइनिंग द्वारा बनाया जाता है। इस समय बहुत सारे टूल्स जैसे- Logo Designing, Canva Photoshop, Adobe Illustration, Crello आदि है।
इन सभी टूल्स का इस्तेमाल करते हुए आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इसको सीखने के लिए इस समय यूट्यूब पर काफी सारे कोर्स उपलब्ध है। जिनको सीखने में आपको तीन-चार महीने लगेंगे तो आराम से 8 से ₹12000 घर बैठे कमा सकती हैं।
अब तक जितने भी हमने आपके ऊपर Ghar Baithe Jobs for Female लिस्ट बताई है। वह सभी ऑनलाइन है। इन सभी नौकरियों के माध्यम से आप काफी अच्छी कमाई कर सकती है। अब नीचे हमने आपको कुछ महिलाओं के लिए घर बैठे ऑफलाइन जॉब है। तो चली आगे बढ़ें।
8. Interior Designer Job से पैसा कमाए
Ghar Baithe Job for Ladies लिस्ट में Interior Designer की जॉब आती है। जिसमे आपको नया घर को बनाना होता है। इंटीरियर डिजाइनिंग में आपको छोटी छोटी छीटी चीज़ो का ध्यान रखना होता है।
बड़ी बड़ी जगहों पर लोगो के पास समय नहीं होता है। इस लिए वह Interior Designer से जुड़ते है। ताकि वह सभी घरेलु सामान उनकी इच्छा के अनुसार लगा सकें। वह से आपने इंटीरियर डिजाइनिंग की काफी विडिओस भी देखि होंगी। आप भी अगर Creative Mind की मालकिन हैं।
तो आसानी से इस जॉब को कर सकती है। आप कम से कम 3-6 महीने में को सीखकर 20 से 25 हज़ार रूपये कमा सकती है। Interior Designer बारे में अधिक जानने के लिए आप किसी कोर्स को ले सकते है।
9. Affiliate marketing Job से पैसा कमाए
वैसे तो इस समय सभी Affiliate marketing के बारे में सभी जानते है। अगर आप नहीं भी जानती है तो चलो आपको बता देते है। एफिलिएट मार्किटिंग किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को करना होता है।
उसके लिए ज़रूरी है की आपके पास सोशल मिडिया अकाउंट हो जिससे आपसे काफी लोग जुड़े हो। जब वह लोग आपके द्वारा डाले गए प्रोडक्ट को देखते या खरीदते है। तो आपको उसपर कमिशन मिलता है। तो आपको सबसे पहले एक अच्छे से एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके products दिए जाएंगे।

इन प्रोडक्ट को आपको इंटरनेट पर ही promote करना होगा। जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा प्रोडक्ट को देखेंगे। उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
इसको सीखने मैं आपको दो-तीन महीने लगेंगे कम से कम आपकी सैलरी 20 से 25 हज़ार होती है और इसमें निवेश करने की बिल्क आवश्यकता नहीं होती। जो पैसे आपको कंपनी द्वारा दिए जाते हैं। वह आपके bank account में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
10. Transcription Job से पैसा कमाए
ट्रांसक्रिप्शन जॉब जो भी घर बैठी महिलाओं के लिए काफी अच्छी होती है। यह क्या है। तो जैसे की बहुत सारी companies या websites वेबसाइट है। जो आपन व्यवसाय को ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहती हैं।
ताकि भारत के साथ-साथ अनेक कहीं देर तक उनकी सर्विसेज वेबसाइट कंपनियों के बारे में जाना जाए और इसके लिए देशों की भाषाओं आना ज़रूरी है। तो इसलिए अगर आपको दो या दो से ज्यादा भाषा आती हैं।
तो आप Translator Executive जॉब कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ कंटेंट दिया जाता है। जिससे आपको बताई गई भाषा में अच्छे से ट्रांसलेट करना होता है। इस Ghar Baithe Job For Ladies 2025 की लिस्ट में इस जॉब को करने के लिए आपको भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसको सीखने के लिए आपको सात- आठ महीने लगते हैं और आप महीने के 30 से 35 हजार रुपए आसानी से कम सकती हैं।
महिलाओं के लिए घर बैठे ऑफलाइन जॉब 2025
यदि आप घर बैठे offline ही काम करना चाहती है। तो भी आपके पास काफी सारे विकल्प हैं। जिन्हें कोई भी ग्रामीण क्षेत्र, कम पढ़ी-लिखी, घरेलू गांव की औरतें आसानी से कर सकते हैं। वह जॉब्स कुछ इस प्रकार है:-
- सिलाई का काम
- घर बैठे पैकिंग जॉब करना
- बिंदी पैकिंग का रोजगार
- पेंसिल पैकिंग का काम
- मैरिज ब्यूरो का जॉब
- साबुन पैकिंग का काम
- बेकरी का व्यापार शुरू करना
- टिफ़िन सेवा प्रदाता बनना
- चूड़ियों का रोजगार शुरू करना
- शिशुओं की देखभाल का जॉब
- पापड़ मेकिंग का घर बैठे ऑफलाइन जॉब
- अपने आसपास Beauty Parlour खोलना
- कक्षा 1-10वीं वर्ग के बच्चों को Tuition देना
हमने आपको ऊपर ऑफलाइन घर बैठे कार्य करने की लिस्ट की जानकारी देती है। और लगभग आप लिस्ट को पढ़कर जान ही चुके होंगे क्योंकि, इन सभी व्यवसाय के बारे में सभी महिलाएं जानती हैं। देखिए अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं।
तो जरूरी है कि आप अपनी नॉलेज को बढ़ती रहे और साथ ही अपने अच्छे सम्बन्ध के साथ जुड़ती रहें। आपकी बातचीत अच्छी होगी तो आपका यह व्यवहार आपके हर कार्य में काफी मदद करेगा।
यदि हम से Ghar Baithe Job For Ladies के बारे में लिखने में कोई गलती हुई हो या किसी व्यवसाय के बारे में आप जानती हो। तो हमें जरूर बताइएगा हम कोशिश करेंगे कि आपके लिए वह जानकारी भी हम अपने आर्टिकल में शामिल करें।
FAQ’s- Ghar Baithe Job For Ladies
लेडीज कैसे करें वर्क फ्रॉम होम जॉब?
हमने अपने लेख में महिलाओं के लिए घर से काम करने के बहुत सारे व्यवसाय के बारे में बताया है। इन सभी जॉब को आप आसानी से घर बैठे कर सकते है।
महिलाएं घर बैठे जॉब करके कितना कमा सकती है?
जिन जिन जॉब्स के बारे में हमने आपको बताया है। उनके माध्यम से वेतन के बारे में भी बताया है। आप ऊपर देख सकते है।
Graphic Desighning के लिए किन किन टूल्स की आवश्यकता होती है?
ग्राफ़िक डिजाइनिंग हेतु आप Fiverr, Toptal ,Jooble,Paid Work,Freelancer.com,Upwork आदि की सहायता ले सकते है।
Blogging के माध्यम से हम कितना कमा सकते है?
यदि आप सही से ब्लॉग्गिंग करते है तो आसानी से 40 से 70 हज़ार रूपये कमा सकती है।
Ghar Baithe Job For Ladies 2025 लिस्ट में ऑफलाइन काम कौन से है?
Ghar Baithe Job For Ladies 2025 लिस्ट में ऑफलाइन काम कौन से है?
- बिंदी पैकिंग का रोजगार
- पेंसिल पैकिंग का काम
- मैरिज ब्यूरो का जॉब
- साबुन पैकिंग का काम
- बेकरी का व्यापार शुरू करना
- टिफ़िन सेवा प्रदाता बनना
- चूड़ियों का रोजगार शुरू करना
- शिशुओं की देखभाल का जॉब