इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं,कि आप Amazon Se paise kaise kamaye गए। आज के इस डिजिटल के जमाने में हर व्यक्ति digital से जुड़ा है और बहुत अच्छा पैसा कमा रहा है। आप सभी जानते हैं कि अमेजॉन एक बहुत ही बड़ी शॉपिंग वेबसाइट है। जिसके माध्यम से लोग घर बैठे कुछ भी आसानी से मंगवा सकते हैं और न केवल सामान खरीद सकते है बल्कि बल्कि इसका सही उपयोग करने से आप आसानी से घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं। यदि आप लेख को ध्यान से पढ़ते है तो आप भी अमेज़ॉन से पैसे आसानी से कमा सकते है।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye
नीचे हमने आपको बहुत से ऐसे तरीके बताएं हैं। जो कि आपको अमेजॉन से पैसे कमाने में मददगार साबित होंगे।
- Affiliate Marketing
- Kindle Direct Publishing
- Amazon FBA (Fulfillment by Amazon)
- Amazon Merch
- Delivery boy
- Amazon Influencer Program
- Amazon Handmade
- सेलर अकाउंट के जरिए अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- Amazon Mechanical Turk
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
1. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

सबसे प्रथम तरीका “Affiliate Marketing” है। एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट या दूसरे प्लेटफार्म के जरिए अमेजॉन के उत्पादकों का प्रचार कर कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी एफिलिएट लिंक के जरिए और बेचे गए उत्पादकों पर कमीशन दिया जाएगा। इसके लिए आपको Youtube, Blog, Instagram, Facebook प्लेटफार्म से जुड़ना होगा। यदि आप इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग सही तरीके से इस्तेमाल करते हुए एफिलिएट मार्केटिंग को आगे बढ़ते हैं। तो आप अमेजॉन (Amazon) के जरिए बहुत ही अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
2. Kindle Direct Publishing (KDP)

इस समय बहुत सी ऐसी मोबाइल ऍप्लिकेशन्स है। जिसके माध्यम से एक व्यक्ति घर बैठे अपनी सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है। ऐसे ही Kindle Direct Publishing (KDP) ने किताबों का प्रकाशन करने का तरीका बदल दिया है, अमेज़ॅन ने लेखकों को अपनी E-Book को सेल्फ-पब्लिश करना और अमेज़ॅन के बड़े मार्केटप्लेस को Global Audience तक पहुंचने का अनोखा मंच प्रदान किया है। तो यदि आप राइटिंग में रूचि रखते है। यानि आप कुछ लिख सकते है जो ऑडियंस को पसंद आए तो आप अपनी ई-बुक्स को अमेजॉन पर (KDP) के माध्यम से पब्लिश कर अच्छी आय अर्जित कर सकते है।
यह भी पढ़े: Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
3. Amazon FBA (Fulfillment by Amazon) से पैसे कमाए
यदि बात करें तीसरे तरीके की तो Amazon FBA (Fulfillment by Amazon) एक इस तरीके का नेटवर्क है। जिसके माध्यम से आप अपना बिजनेस बहुत अच्छा ग्रो कर सकते हैं। जो आपका बिजनेस को ऑनलाइन दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा। अमेजॉन एफबी के माध्यम से आपका सामान Prime Benefits के साथ जाता है। जिसके आपके Products की Visibility और Credibility बढ़ती है। इस स्त्रोत से आपका व्यवसाय आपके दूसरे प्रतिस्पर्धियों से अधिक तर्रक्की करेगा।
4. Amazon Merch के जरिए अमेजॉन से पैसे कमाए
आप जिस प्लेटफार्म के बारे में हम बताने वाले हैं। वह Amazon Merch है। इसके माध्यम से आप अपने डिजाइन को ऑनलाइन लाकर भेज सकते हैं। जैसे कि अगर आप हूडीज या एसेसरीज या टीशर्ट आदि डिजाइन करते हैं। तो वह आप अमेजॉन मार्च के माध्यम से भेज सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर सेलिंग करने के लिए आपको किसी भी तरीके का शुल्क देने के कोई जरूरत नहीं होगी बस इस पर आपको एक account बनाना होगा। इसके पश्चात आप अपने डिजाइनन किए हुए सामान को इसके तहत भेज सकेंगे।
यह भी पढ़े: Flipkart से पैसे कैसे कमाए
5. Delivery boy बनकर Amazon se paise Kamaye

डिलीवरी बॉय आप “Amazon Flex” प्रोग्राम के माध्यम से डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं। जिस पर आपके घर-घर जाकर ग्राहकों को Package Delivered करना होगा। इस पर काम करने के लिए आप अपना Schedule Fix कर सकते हैं। जिसमें आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा काम कर सकते हैं। साइन अप करने के लिए सबसे पहले आपको “अमेजॉन फ्लेक्स ऐप” डाउनलोड करना होगा। एक अकाउंट बनाएँ और बैकग्राउंड चेक पूरा करेंगे। अकाउंट स्वीकृत होने के बाद, आप अपने शेड्यूल के हिसाब से डिलीवरी ब्लॉक चुनना शुरू कर सकते हैं। वेतन अलग-अलग होता है। लेकिन आम तौर पर आपके स्थान और टिप्स के आधार पर 120 रुपए से 140 रुपए प्रति घंटे तक होता है। यह भी “Amazon” से पैसे कमाने का बहुत अच्छा स्त्रोत है।
6. Amazon Influencer Program के जरिए अमेजॉन से पैसे कमाए
अमेजॉन इनफ्लुएंसर के माध्यम से भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। “Amazon Influencer” एक एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही कार्य करता है। मगर इसमें आपको मार्केटिंग से ज्यादा पैसे मिलता है। अमेजॉन इनफ्लुएंसर बनने के लिए जरूरी है, कि आपका एक social media अकाउंट होना चाहिए। तो यूट्यूब इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि। किसी पर भी हो और उसमें अच्छे खासे फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर भी होने चाहिए। ताकि आपका product ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके।
यह भी पढ़े: Paise Kamane Wali Website
7. Amazon Handmade

“अमेजॉन होममेड” जैसा आपको नाम से भी पता चल रहा है,कि आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने हाथ से बने हुए उत्पादकों को भेज सकते हैं। यह एक हास्य बने कार्यक्रमों का बाजार है। जिसके लिए अपने उत्पादों और व्यवसाय के बारे में विवरण प्रदान करके Amazon Headmate में शामिल होने के लिए आवेदन करके आप एक दुकान बना सकते हैं। Amazon प्रति बिक्री एक रेफ़रल शुल्क लेता है, परन्तु कोई एडवांस्ड लिस्टिंग फीस नहीं है। आप अमेजॉन के प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी कीमतें निर्धारित कर सकते हैं और आसानी से इनकम कर सकते हैं।
8. सेलर अकाउंट के जरिए अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

अमेजॉन से कमाई करने के लिए पहले चरण “एक सेलर अकाउंट” बनाना है। चाहे आप उसका उपयोग किसी भी तरीके से करें मतलब चाहे आप सीधे ग्राहकों को product भेजें या अमेजॉन के फुलफिलमेंट नेटवर्क के माध्यम से सबसे पहले आप एक सेलर अकाउंट बनाएंगे। एक सेलर अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है। जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होती है। सेलर अकाउंट बनाने के बाद आप लिस्ट करें। जिससे आप अपना सामान भेजना चाहते हैं। जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदे गा तो पैसा आपके bank account में ट्रांसफर किए जाएंगे।
यदि आप उसकी Fulfillment by Amazon (FBA) सेवा का उपयोग करते हैं। तो वह आपके लिए आपके उत्पादकों को स्टोर और शिव भी करते हैं। इस तरह से आप कहीं ग्राहकों तक बहुत सकते हैं और अपने व्यवसाय को दिन प्रतिदिन बढ़ा सकते हैं।
9. Amazon Mechanical Turk (MTurk) के द्वारा Amazon से पैसा कमाए
आपके इस प्रश्न Amazon Se paise kaise kamaye का उत्तर देते हुए अब अगला तरीका Amazon Mechanical Turk (MTurk) का है। इसके माध्यम से आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो व्यवसाय को उन लोगों से जोड़ता है जिन्हें कार्य करने की जरूरत और जो उन्हें पूरा कर सकते हैं।MTurk पर काम शुरू करने के लिए आपको MTurk की वेबसाइट पर साइन अप करना होगा। जिसके बाद आप इसपर एक वर्कर खाता बनाएगे। एक बार पंजीकृत होने के पश्चात आप Postings, surveys, image tagging बहुत इसके जैसे विभिन्न कार्यों में चुने जाएंगे प्रति एक कार्य के पास आप लिखा हुआ पाएंगे की आप कितना कमाएंगे और इसे पूरा करने में कितना समय लगेगा।
यदि आप इस Amazon Mechanical Turk (MTurk) पर ज्यादा काम करना चाहते हैं। तो ज्यादा कर सकते हैं काम करना चाहते हैं तो कम कर सकते हैं। आप जिस तरह से काम करेंगे आपकी इनकम उतनी होगी। यदि किसी पाठक का Amazon Se paise kaise kamaye से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम सदैव आपके प्रश्न का उत्तर देने हेतु तत्पर है।
FAQ’s- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Q. Kindle Direct Publishing क्या है?
A. ऐसे ही Kindle Direct Publishing (KDP) ने किताबों का प्रकाशन करने का तरीका बदल दिया है, अमेज़ॅन ने लेखकों को अपनी E-Book को सेल्फ-पब्लिश करना और अमेज़ॅन के बड़े मार्केटप्लेस को Global Audience तक पहुंचने का अनोखा मंच प्रदान किया है।
Q. Amazon Influencer Program के लिए क्या ज़रूरी है?
A. अमेज़न इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम के लिए आपका social media अकाउंट होना बहुत ज़रूरी है।
Q. Amazon Se Paise Kaise Kamaye के क्या क्या तरीके है?
A. अमेज़न से पैसे पैसे कमाने के कुछ निम्न तरीके नीचे दिए गए है। जिनकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है:-
- Affiliate Marketing
- Kindle Direct Publishing
- Amazon Merch
- Delivery boy
- Amazon Influencer Program
- Amazon Handmade
- Amazon Mechanical Turk
Q. Delivery boy अमेज़न से कितना कमा सकते है?
A. एक डिलीवरी बॉय अमेज़न के माध्यम से अपने स्थान और टिप्स के आधार पर 120 रुपए से 140 रुपए प्रति घंटे तक होता है।