Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: आज ही एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना शुरू करें

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye:- डिजिटल के इस दौर में जब भी पैसे कमाने की बात आती है। तो हम सबसे पहले Affiliate Marketing के बारे में ही सोचते है, लेकिन काफी बार यह प्रश्न आ जाता है की आखिर Affiliate Marketing कैसे शुरू करें, Affiliate Marketing कैसे काम करती है,

एफिलिएट मार्किटिंग से पैसा कमाने के लिए बेस्ट ऐफ़िलिएट प्रोग्राम कौन से हैं, Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye आदि। सभी जानकारी प्राप्त करके आप आसानी से घर बैठे लाखो कमा सकते है। तो चलिए फिर बिना समय व्यर्थ किए आगे बढ़ते है।

Affiliate Marketing के क्या क्या चरण है?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

नीचे हमने आपको बहुत सारे ऐसे चरण के बारे में बताया है। जो आपके Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye में मददगार साबित होंगे। चरण कुछ इस प्रकार है:-

  1. एफिलिएट मार्किटिंग कैसे काम करती है?
  2. एफिलिएट मार्किटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?
  3. क्या सचमुच Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं?
  4. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म कोन कोन से हैं?
  5. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के लिए बेस्ट ऐफ़िलिएट प्रोग्राम कौन से हैं?

यह भी पढ़े: Bina Noukri ke Paise Kaise Kamaye

1. Affiliate Marketing क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग के अगले चरणों को पढ़ने से पहले हम यह जान लेते हैं, कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है।

जिसके माध्यम से आप किसी भी कंपनी या वेबसाइट की सर्विसेज या प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर जितने भी ग्राहक आपके द्वारा उसे सर्विस या प्रोडक्ट को लेते हैं। तो आपको उस पर commission दिया जाता है,

लेकिन इसके लिए जरूरी है, कि आपके पास सोशल मीडिया अकाउंट जैसे- Instagram, YouTube, Facebook आदि होनी चाहिए। जिस पर काफी लोग आपसे जुड़े हुए हो। ताकि वह सर्विस या प्रोडक्ट को देख कर उस सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदें।

इसके पश्चात आपको कमीशन दिया जाएगा और आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकेंगे। जब आप किसी कंपनी के Affiliate marketing को ज्वाइन करते हैं। तो जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हो।

उसके लिए कंपनी आपको एक Unique Affiliate Links देता है। इस लिंक को आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉक आदि पर शेयर करते हैं। इसके तरीके के बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

2. Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

यदि अब बात करें कि एफिलिएट मार्केटिंग किस तरीके से काम करती है। तो एफिलिएट मार्केटिंग Revenue Sharing Model पर काम करती है, यानी किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट को अपनी Affiliate Links से बिकवाते हो।

तो वह कंपनी उसे प्रोडक्ट से होने वाली कमाई का कुछ ऐसा आपको देता है, क्योंकि वह खरीदारी आपसे जुड़े लोगों द्वारा की गई है। एफिलिएट मार्केटिंग में मुख्य तीन लोग शामिल होते हैं। जिसमें पहले मर्चेंट दूसरा पब्लिशर और तीसरा कस्टमर होता है। इसको संपूर्ण रूप से नीचे जान लेते हैं।

मर्चेंट (Merchant)- यह वह कंपनी होती है। जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेच रही होती है और आपको कमीशन देती है। जिसमें बहुत सारी कंपनियां है। जैसे Go Daddy Affiliate, Flipkart, Amazon Affiliate आदि आती है।

पब्लिशर(Publisher)- दूसरा वह व्यक्ति होता है। जो कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करवाता या बेचता है और एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करता है। जैसे- आप मैं और हमारे जैसे और अन्य लोग।

कस्टमर या कंज्यूमर (Customer or Consumer)- तीसरा वह व्यक्ति होता है। जो एक ग्राहक है। जो एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उसे प्रोडक्ट को खरीदना है। जैसे- अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन किया जाता है।

अब आपको अमेजॉन पर मौजूद जी भी प्रोडक्ट को बेचना है। आपको उसे खोलना होगा और उसे प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी करना होगा। फिर उसे लिंक को आपको लोगों के साथ शेयर करना होगा।

जब भी कोई आपके द्वारा उस लिंक को क्लिक करके सामान खरीदेगा। तो उसे पर आपको commission दिया जाएगा। सभी कंपनियों और वेबसाइट का तरीका लगभग यही होता है।

यह भी पढ़े: PhonePe Se Paise Kaise Kamaye

3. Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं

सबसे महत्वपूर्ण क्वेश्चन यह होता है,कि हम एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से कितना कमा सकते हैं। affiliate marketing के तहत कितनी कमाई होगी। यह इस पर निर्भर करता है,कि आप सेल्स अपने एफिलिएट लिंक से करवा पा रहे हैं या नहीं और कितने ज्यादा करवा रहे हैं।

यदि आपके एफिलिएट लिंग से महंगे आइटम की बकरीद ज्यादा हो रही है। तो आपको ज्यादा कमीशन दिया जाएगा। अगर कम आइटम्स खरीदे जा रहे हैं।

तो आपको काम कमीशन दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रोडक्ट की कैटेगरी के हिसाब से भी अलग-अलग कमीशन दिया जाता है। जिसके बारे में आपको कंपनी द्वारा बता दिया जाता है। वे सभी जानकारी अपने प्रोग्राम में और अन्य तरीकों से सूचित कर दी जाती हैं।

Affiliate Marketing में फाइनेंस से जुड़े प्रोडक्ट पर आपको ज्यादा कमीशन मिलता है। वहीं पर ब्यूटी, फैशन और डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे की ईबुक वगैरा की सेल पर आपको कम कमीशन दिया जाता है, फिर भी मोटे तौर पर कहा जाए।

तो Affiliate Marketing के द्वारा आप शुरुआत से ही 10 से 20000 आसानी से कमा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आप 2 लाख और अधिक भी कमाने के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

4. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के लिए बेस्ट ऐफ़िलिएट प्रोग्राम कौन से हैं

सभी एफिलिएट प्रोग्राम की अपनी अलग अलग विशेषताएं है। वैसे हमने आपको नीचे बहुत सारे प्रोग्राम के बारे में बताया है। जोकि इस प्रकार है:-

  1. CJ Affiliate
  2. ShareASale
  3. ClickBank
  4. Amazon Associates
  5. Rakuten Advertising
  6. Shopify Affiliate Program
  7. Flipkart Affiliate Program
  8. Hostinger Affiliate Program
  9. Bluehost Affiliate Program
  10. Godaddy Affiliate Program

यह भी पढ़े: Part-Time Business Idea

5. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म कोन कोन से हैं

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के तहत आप पैसा कमाना चाहते है। तो उसके लिए ज़रूरी है की आपका सोशल मिडिया प्लेटफार्म हो। नीचे बताए गए सभी प्लेटफार्म आपके होने चाहिए।

  1. Quora
  2. Reddit
  3. Medium
  4. Tumblr
  5. Twitch
  6. Facebook
  7. Instagram
  8. Pinterest
  9. LinkedIn
  10. Twitter (X)
  11. Snapchat

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के पांच चरण है। यदि आप उन सबको पढ़कर समझ लेते हैं। तो आप आसानी से घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। तो चले फिर पहले चरण की ओर बढ़ते हैं।

  1. प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें
  2. टारगेटेड ऑडियंस ढूंढें और सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करें
  3. बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें
  4. एफिलिएट लिंक जेनरेट करें और बढ़िया कंटेंट तैयार करें
  5. अब कमाई करें

1. प्रोडक्ट केटेगरी का चुनाव करें

सबसे पहले चरण में आपको केटेगरी का चयन करना होता है। आप कौन सी केटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट का प्रमोशन करेंगे या उसे बेचेंगे पहचानेंगे। फिर उसी हिसाब से आपको आगे की प्लानिंग करनी होगी।

आप टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ब्यूटी यह फिटनेस किसी भी क्रांतिकारी के प्रोडक्ट को चुन सकते हैं। आपको ऐसी केटेगरी चुननी है। जिसमे ज्यादातर लोग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। यदि आप सही प्रोडक्ट को चुनते है। तो आपको काफी अच्छे पैसे कमाने के अवसर मिल सकते है।

यह भी पढ़े: ₹1000 रोज कैसे कमाए

2. टारगेटेड ऑडियंस ढूंढें और सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करें

जब आप केटेगरी का चयन कर ले। तो उसके बाद आपको अपने category के हिसाब से टारगेट ऑडियंस का चयन करना होगा। affiliate marketing करने के लिए टारगेट ऑडियंस को इकट्ठा करना बहुत जरूरी है।

टारगेट ऑडियंस मतलब वह लोग जो आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं। जहां पर वह ऑडियंस आपको मिलेंगे। ऐसे कई प्लेटफार्म है। यदि आप टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। तो आपको ऐसे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन करना होगा।

जो की technology के बारे में बताती हूं। ऐसे ही अगर आप प्रोडक्ट से जो ब्यूटी प्रोडक्ट बेच रहे हैं। तो आपको ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ना होगा। जो की ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं।

सोशल मीडिया के अलावा आप अपना यूट्यूब चैनल या ब्लॉक भी बना सकते हैं,और उसके तहत भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। जैसे अगर आप फ्रिज को प्रमोट करना चाहते हैं।  तो अपने यूट्यूब चैनल या ब्लॉग पर बेस्ट fridge मशीन से संबंधित वीडियो डाल सकते हैं।

ब्लॉक में उसे फ्रिज की टिप्स और विशेषताएं बता सकते हैं अपने यूट्यूब पर बहुत से वीडियो और चैनल देखे होंगे। जो कि केवल प्रोडक्ट्स के बारे में ही बताते हैं। तो इस तरीके से वह एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं और इस समय affiliate marketing के जरिए लोग काफी पैसे कमा रहे हैं।

3. बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें

ऊपर के दो चरण को पूरा करने के पश्चात अब आप एक बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करेंगे। एफिलिएट प्रोग्राम मतलब जिस प्रोडक्ट को आपको प्रमोट करना है। उसे कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना या फिर थर्ड पार्टी एफिलिएट नेटवर्क जैसे कि सीजी एफिलिएट आदि को भी ज्वाइन कर सकते हैं।

इसमें भी आपको काफी ऑप्शन दिए जाते हैं। जॉइन प्रोग्राम्स के बारे में हमने आपको नीचे एक सूची भी दी है। आप वह पढ़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर हम आपको बता देते हैं, कि ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट जैसे लिपस्टिक, क्रीम आदि का प्रमोशन करना चाहते हैं।

तो Amazon या Flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़  सकते हैं। फिर इन इकॉमर्स वेबसाइट पर मौजूद लगभग सभी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो। वही डोमेन और होस्टिंग की एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो, तो Godaddy, Hostinger को ज्वाइन कर सकते हो। इसके साथ ही आपको बहुत सारे affiliate programs देखने को मिल जाएंगे। जिससे आपको काफी आसानी होगी।

नीचे Amazon Affiliate Program को जॉइन करके की प्रोसेस कुछ इस प्रकार है। जोकि इस प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आप Amazon Affiliate की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप  Sign Up पर क्लिक करें। अब इसके बाद Create Account सिलेक्ट करेंगे।
  • अब आप अपना नाम इसमें डालेंगे। उसके बाद अपना ईमेल एड्रेस डाल करके पासवर्ड सेट करें। उसके बाद फिर Create Your Amazon Account पर टैप करेंगे।
  • उसके बाद आप इसमें पर अपना नाम, एड्रेस, शहर, जिला, पोस्टल कोड, फोन नंबर डालें।
  • उसके बाद फिर “Next” के ऊपर क्लिक करेंगे। Profile में Store ID में कोई एक यूनिक आईडी डालें जैसे कि अपना नाम या फिर अपनी वेबसाइट का नाम आदि दर्ज करेंगे।
  • उसके बाद आप अपनी ऐप या वेबसाइट के बारे में कुछ बताएं। और Captcha इत्यादि ऐड करें और सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Finish के ऊपर क्लिक करेंगे।
  • इस तरह से आप Amazon Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते है।

यह भी पढ़े: Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

4. एफिलिएट लिंक जेनरेट करें और बढ़िया कंटेंट तैयार करें

अब आप एफिलिएट लिंक जनरेट करेंगे और एक बढ़िया कंटेंट तैयार करेंगे। जब आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेंगे। तो उसके बाद आप जिस आइटम को प्रमोशन करना चाहते हैं या जी सर्विस का प्रमोशन करना चाहते हैं।

उसका एफिलिएट लिंक जनरेट कर अपने आगे की प्रक्रिया को बढ़ाएंगे। नीचे Amazon Affiliate Program से Amazon पर मौजूद प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है। जोकि इस प्रकार है:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
  • इसके पश्चात आप होम पेज पर आने के पश्चात “tools” के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद यहां SiteStrips का विकल्प दिखाई। जिसपर आप क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के बाद आप Learn More पर टैप करें। फिर यहां पर जितने भी ऑप्शन (Display Settings, SiteStrips Button) दिखें उसको इनेबल करेंगे।
  • अब आपको नॉर्मल Amazon.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब वहीं से किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जेनरेट कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप एफिलिएट लिंक जेनरेट कर सकते है।

5. अब कमाई करें

अब आप एफिलिएट मार्केटिंग के तहत कमाई करेंगे। यदि आपके सोशल मीडिया ग्रुप में ज्यादा एक्टिव एवं टारगेट यूजर्स है। तो आप कुछ घंटे में ही काफी कमाई कर सकते हैं।

यह अवसर आपको दिया जाता है। साथ ही जैसे-जैसे लोग आपकी YouTube video को देखेंगे या blog post को पढ़ेंगे और वह अगर उन सामान को खरीदने की इच्छा रखते हैं। तो उसके जरिए भी सामान खरीदने देंगे।

तब भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यानी जितने ज्यादा लोग आपके दिए गए affiliate link पर क्लिक करके सामान खरीदेंगे। तो इतनी ज्यादा आप कमाई कर सकेंगे। प्रोडक्ट पर कितना कमीशन दिया जाएगा। वह आपको कंपनी द्वारा बता दिया जाएगा। इसके बारे में हमने आपके ऊपर भी बताया है।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े प्रश्न

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म कोन कोन से हैं?

  • Reddit
  • Medium
  • Tumblr
  • Twitch
  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • LinkedIn

Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

  • आप एफिलिएट मार्किटिंग के तहत कम से कम 10 हज़ार एवं ज़्यादा से ज़्यादा 1 लाख या उससे भी ज़्यादा कमा सकते है।

एफिलिएट मार्किटिंग से पैसा कमाने के लिए बेस्ट ऐफ़िलिएट प्रोग्राम कौन से हैं?

  • ClickBank
  • CJ Affiliate
  • ShareASale
  • Amazon Associates
  • Rakuten Advertising
  • Shopify Affiliate Program
  • Flipkart Affiliate Program

एफ़िलिएट मार्केटिंग में मुख्यता तीन लोग कौन कौन से है?

Affiliate Marketing में मुख्यतः तीन लोग शामिल होते हैं। जो कि इस प्रकार है:-

  • मर्चेंट (Merchant)
  • पब्लिशर (Publisher)
  • कस्टमर या कंज्यूमर

Conclusion:- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस आर्टिकल के तहत हमने आपको Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? से जुड़ी सभी जानकारी दी है। यदि आप सभी बताई गई बातों को ध्यान में रखते है। तो आप घर बैठे लाखो में भी पैसा कमा सकते है। हमें उम्मीद है की आप सभी बातो को ध्यान में रखकर Affiliate Marketing के तहत अच्छा पैसा कमाएंगे। यदि आप इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Leave a Comment