अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? या फिर अगर आप Instagram के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Instagram पर अपने अच्छे Community Followers की वजह से यहां पर पैसे कमा सकते हैं Instagram पर पैसे किसी Third Party के जरिए कमाए जाते हैं। अगर आप इस बात को अच्छे से समझना चाहते हैं तो हम आपसे Request करते हैं कि आप हमारा Instagram से पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस Instagram से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल के जरिए हम आपके सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं और आपको ऐसे कई तरीके बताने वाले हैं। जो आसान है और आप उन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके Instagram के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2025
आज के समय में पैसा कमाना कौन नहीं चाहता? लेकिन लोगों के पास कोई रास्ता नहीं है, ऐसे में Instagram एक ऐसा रास्ता बनता है। जिसका इस्तेमाल हर कोई आसानी से कर सकता है। यहां हम आपको समझाने जा रहे हैं, कि Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? आप घर बैठे आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग इन बातों पर विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि हम महीने का 1,00,000 से 10,00,000 लाख रुपये कैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए हम आपको ये बातें सीधे, सही और आसान तरीके से बताते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है? सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर upload करना होगा और वहां आपको अपना कंटेंट पहुंचाना होगा। आपको ऐसा कंटेंट पहुंचाना होगा जो लोगों को बहुत पसंद आए और वे आपको follow करना शुरू कर दें। आपके जितने ज्यादा Followers होंगे, आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
Instagram से पैसे कैसे कमाए 10 आसान तरीके
हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है, जो बिल्कुल सही और आसान है। जिनके माध्यम से आप 1,00,000 से 10,00,000 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इस जो की निम्नलिखित इस प्रकार है कि-
- Sponsorship के जरिये
- App को रेफर करके
- E-Book Sell करके
- Affiliate Marketing के द्वारा
- Reels Video को देखकर
- Millionaire Track से पैसे कमाए
- Dropshipping Business को करके
- Collaboration करके इंस्टाग्राम से
- Instagram पर Ads Run करके
- Instagram Gift के जरिये
1. Sponsorship के जरिये
Instagram से पैसे कैसे कमाए की सूची पहले नंबर पर आता है इस Sponsorship जब आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 2000+ फॉलोअर्स हो जाएं तो आप Instagram Sponsorship कर सकते हैं। स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है कि कोई भी कंपनी आपसे संपर्क करती है और आपसे अपने बारे में बताने के लिए कहती है। तब आप अपने profile के जरिए उनके या उनके Product के बारे में बताएंगे। तब वे आपको पोस्ट के बदले में कुछ रकम देंगे। इस तरह से अगर आप महीने में 5 से 6 स्पॉन्सरशिप करते हैं तो आप आसानी से ₹100000 तक कमा सकते हैं। इस प्रक्रिया को स्पॉन्सरशिप कहते हैं। अब सवाल यह उठता है कि यह स्पॉन्सरशिप आपको कैसे मिलेगी इसके लिए हम आपको बता दें कि जब आपके पास अच्छी खासी संख्या में followers हो जाएंगे तो कंपनी खुद आपसे Instagram messages या आपके द्वारा दिए गए Email के जरिए संपर्क करेगी।
ये भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye
2. App को रेफर करके पैसे कमाए
अगर आप Instagram पर रेफर करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको पहले से कुछ काम करने होंगे। उसके बाद आप इस प्रक्रिया से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप रेफर करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको वह app download करना होगा। जिसे आप रेफर करना चाहते हैं और फिर उसके लिए referring link or code क्रिएट करें। अगर आपको उस ऐप से लिंक मिलता है तो आप उसे अपने बायो में डाल सकते हैं। आप अपने इंस्टाग्राम बायो में जाकर उस लिंक के जरिए लोगों को ऐप डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद वह ऐप आपको कुछ पैसे देगा। जिसमें से आप निकाल सकते हैं। इंस्टाग्राम एक ऐसा माध्यम होगा जहां से आप लोगों को रेफर करने के लिए कह सकते हैं। इंस्टाग्राम आपको इस चीज के लिए कोई पैसा नहीं देगा और अगर आप बड़े लेवल पर यह रेफरल का काम करना चाहते हैं। तो आप एक reels भी बना सकते हैं और इस लिंक के जरिए लोगों को App download करने के लिए कह सकते हैं।
3. E-Book Sell करके कमाए पैसे
इंस्टाग्राम पर E-Book बेचने से पहले आपको ई-बुक लिखनी होगी। ई-बुक एक तरह की किताब होती है जो डिजिटल होती है। अब आपको सबसे पहले ई-बुक लिखनी होगी। आप कोई भी एक topic चुनकर उस पर पूरी किताब लिख सकते हैं। लेकिन वह किताब High Quality Content से भरपूर होनी चाहिए। आपको कुछ ऐसा लिखना होगा जिसे आप बेच सकें और लोग उसकी क्वालिटी की वजह से आपसे उसे खरीद सकें। उस टॉपिक पर पहले किसी ने नहीं लिखा हो। तभी आप ज्यादा से ज्यादा ई-बुक बेच सकते हैं। ई-बुक बेचकर आप महीने में ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
4. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
अगर आपके इंस्टाग्राम पर बहुत अच्छे followers हैं तो आप इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह का प्रमोशन है, जितने ज्यादा लोग आपसे वह प्रोडक्ट खरीदेंगे, आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। इस तरह अगर आपके 1 लाख फॉलोअर्स हैं तो कम से कम 10000 लोग खरीदते हैं। तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको कोई product चुनना होगा और उसका लिंक अपने बायो में डालना होगा। इस तरह जितने ज्यादा लोग उस link के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, आपको उतना ही ज्यादा Commission मिलेगा। एफिलिएट मार्केटिंग करके आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
5. Reels Video को देखकर
Instagram पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स है,जो आपको इंस्टाग्राम की Reels देखने के पैसे देते हैं। यदि आप इंस्टाग्राम की Reels देखकर पैसा कमाना चाहते हैं। तब आप प्ले स्टोर के माध्यम से बहुत से ऐसे एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके माध्यम से आपको Reels देखने पर पैसे मिलेंगे। वह ऐप्स निम्नलिखित इस प्रकार है कि –
- Tick App
- Trell App
- Winga App
अन्य भी कई सारे ऐप्स हैं, जिनके माध्यम से आप Reels देखकर पैसा कमा सकते हैं और कमाए गए पैसे को अपने अकाउंट में विड्रोल भी कर सकते हैं। यहां पर पैसा कमाने की कोई भी limit नहीं होती है। आप जितनी ज्यादा अधिक Reels देखेंगे उतना ज्यादा अधिक आपको पैसा मिलेगा।
ये भी पढ़े: Follower Badhane Wala App
6. Millionaire Track से पैसे कमाए
Instagram से पैसे कैसे कमाए की सूची अगले नंबर पर आता है। Millionaire Track, भारत में 10% से अधिक लोग इस Millionaire Track ऐप के माध्यम से पैसा कमा रहे हैं। यह एक प्रकार का Educational Platform है, यहां पर कोर्सेज प्रोवाइड किए जाते हैं। यदि आप कोई भी कोर्स Buy करते हैं। तब एक Affiliate Link बन जाता है। उस के माध्यम से अगर कोई दूसरा व्यक्ति उन कोर्स को बाय करता है या फिर उस Affiliate Link के माध्यम से ही कोई व्यक्ति उसको सेल करता है। तब आपको उसका 60% मिलता है, Millionaire Track पर ऑनलाइन मेक बनी से संबंधित कंटेंट दिया जाता है, यह एक प्रकार का डिजिटल स्कूल है। Affiliate Link को आप अपने Instagram Account के बायो में लगा सकते हैं जितना अधिक लोग उस लिंक के माध्यम से उसे कोर्स को खरीदेंगे। उतना अधिक आपका कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और इतना अधिक ही पैसा आप कमा सकते हैं तो यह एक बहुत आसान तरीका है। जहां पर केवल आपको एक लिंक लगानी है और उसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं।
7. Drop shipping Business करके कमाए रुपए

ड्रॉप शिपिंग का मतलब यह है कि कोई भी product online महंगे दामों में बेचना। वह प्रोडक्ट आपके पास नहीं होगा। वह उसी इंसान के पास होगा जो सप्लाई करता है। परंतु आप Drop shipping के माध्यम से उसे प्रोडक्ट को भेज सकते हैं और वह सप्लायर उस प्रोडक्ट को खरीदने वाले तक ऑनलाइन Delivery के माध्यम से पहुंचा देगा। यहां पर आप सप्लायर से कोई सामान ₹20 में खरीद कर उस समान को Drop shipping के माध्यम से ₹80 में बेच देते हैं।
ऐसे में आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आपके इंस्टाग्राम पर बहुत अच्छे followers से तब आप कोई भी प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं और उनके खरीदने के लिए कह सकते हैं। यदि कोई आपका फॉलोअर आपसे वह सामान खरीदेगा। तब आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस तरीके से आप इंस्टाग्राम के माध्यम से Drop shipping कर सकते हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े: YouTube Par View Kaise Badhaye
8. इंस्टाग्राम से Collaboration करके कमाए रुपए

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स होते हैं। तब दूसरे इंस्टाग्राम के लोग आपसे जुड़ना चाहते हैं। इसप्रक्रिया को Collaboration कहते हैं। वह आपके साथ पोस्ट बनाते हैं और उसको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालते हैं। ऐसे में जो आपके Followers होते हैं वह उनको जानेंगे और जो उनके फॉलोअर्स होते हैं वह आपको जानेंगे। इससे आप दोनों के ही फॉलोअर्स बढ़ेंगे, परंतु जो सामने से Approach करता है। वह पैसे भी देता है ऐसे में यदि आप उनके साथ कोलैबोरेट करके करते हैं तब आप बहुत अच्छा अमाउंट कमा सकते हैं
यदि आपके अकाउंट पर एक लाख फॉलोअर्स हैं। तब आप एक कोलैबोरेशन के₹10000 तक भी ले सकते हैं। इस प्रकार यदि आप महीने के 3 से 4 कोलैबोरेट भी करते हैं। तब आप आसानी से ₹30000 तक भी कमा सकते हैं। इसमें जितने ज्यादा अधिक आपके फॉलोवर्स होंगे उतनी ज्यादा अधिक आप एक Collaboration Video पर चार्ज कर सकते हैं। यह एक ऐसा तरीका है जहां आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आपसे कोलैबोरेट करने वाली कंपनी वाली कोई बहुत बड़ी होती है तो आप बहुत अच्छा भी चार्ज कर सकते हैं।
9. Instagram पर Ads Run करके पैसे कमाए

Instagram पर किसी अन्य प्रकार के ऐड नहीं आते जिसके माध्यम से आपको इंस्टाग्राम पैसे दे। परंतु आप खुद से ही यहां पर ऐड चलाकर पैसा कमा सकते हैं। ऐसी बहुत सारी कंपनियां होती हैं जो अपनी Sell को बढ़ाना चाहती है, ऐसे में वह आपसे कहती है कि आप हमारे ऐड अपनी profile पर चलाएं। यदि आप उनके ऐड चलते हैं और उनकी Sell बढ़ती है। तब वह सेल का कुछ हिस्सा आपको भी देते हैं। ऐसे में आप आसानी से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपको किसी अन्य चीजों की आवश्यकता नहीं होगी। केवल एड्स के माध्यम से ही आप यह पैसा आसानी से कमा सकते हैं, जितनी अधिक sell होगी उतना अधिक आपको Commission मिलेगा और उतनी अधिक आपकी इंस्टाग्राम के माध्यम से कमाई होगी।
10. Instagram Gift के जरिये पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर जब आप Reels देखते हैं। तब यूजर नेम के ऊपर एक ICON आता है, जहां पर SEND GIFT लिखा होता है। इसका मतलब यह है कि आपकी ऑडियंस जो भी चाहे तो इस गिफ्ट के माध्यम से आपको पैसा भेज सकती है। यदि आपकी रेल के ऊपर इस प्रकार का icon आ रहा है। तब इंस्टाग्राम ने आपके लिए इस Options को खोल दिया है। आपकी फॉलोअर्स या इंस्टाग्राम REELS को देखने वाला कोई भी व्यक्ति इसके माध्यम से डायरेक्ट आपको पैसा भेज सकता है और वह पैसा आप इंस्टाग्राम से अपने bank account के माध्यम से मंगवा सकते हैं। और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
जितना ज्यादा लोग आपको गिफ्ट देंगे उतना अधिक पैसा आपके पास तक पहुंच जाएगा। यह कोई प्रकार का icon नहीं होते हैं यह रियल मनी होती है। जो कि डायरेक्ट आपके इंस्टाग्राम के अकाउंट से जुड़ी होती है। उसे अकाउंट में आप अपना bank details को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होती है और डायरेक्ट पैसा अब तक स्वयं ही आता रहता है।
Conclusion – Instagram से पैसे कैसे कमाए
हमने आपको इस Instagram से पैसे कैसे कमाए लेख में 10 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है। जिसके द्वारा आप आसानी से इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। यूं तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे।
जिनके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। परंतु हमने आपको वही तरीका दिए हैं जो के सही हैं। हम अपने पाठकों की सुरक्षा का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं। ऐसे में हमारा आपसे अनुरोध है कि आप हमारे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
तब आप सुरक्षित तरीके से पैसे कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आपको कोई भी सवाल है तब आप हमारे कमेंट section के माध्यम से कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम तथा हमारी टीम इस Instagram से पैसे कैसे कमाए लेख से संबंधित सभी जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर है।
Instagram से पैसे कैसे कमाए से जुड़े प्रश्न
Drop shipping Business के माध्यम से कितने कमा सकते है?
Drop shipping के माध्यम से उसे प्रोडक्ट को भेज सकते हैं और वह सप्लायर उस प्रोडक्ट को खरीदने वाले तक ऑनलाइन Delivery के माध्यम से पहुंचा देगा। यहां पर आप सप्लायर से कोई सामान ₹20 में खरीद कर उस समान को Drop shipping के माध्यम से ₹80 में बेच देते हैं और आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है।
Instagram Gift के जरिये पैसे कैसे कमाए?
जब आप Reels देखते हैं। तब यूजर नेम के ऊपर एक ICON आता है। जहां पर SEND GIFT लिखा होता है। इसका मतलब यह है, कि आपकी ऑडियंस जो भी चाहे तो इस गिफ्ट के माध्यम से आपको पैसा भेज सकती है। इस तरह से आप पैसा कमा सकते है।
Millionaire Track से पैसे कमा सकते है?
इस स्त्रोत्र के माध्यम से आपको कमाने के काफी रास्ते दिए जाते है। यदि आप अधिक काम करते है करते है तो महीने के हज़ारो कमा सकते है
किन किन ऐप के माध्यम से आप Reels Video को देखकर पैसे कमा सकते है?
आप नीचे दी गई एप्लीकेशन के माध्यम से रील्स देखकर पैसे कमा सकते है:-
- Tick App
- Trell App
- Winga App