Online Paise Kaise Kamaye: 2025 के Best तरीके (रोज कमाए ₹1,200 रुपय)

online paise kaise kamaye: आज के इस इंटरनेट के युग में लाखों लोग घर बैठे-बैठे इंटरनेट और मोबाइल की सहायता से लाखों रुपए कम कर अपना घर चला रहे हैं । यदि आप कोई ऐसा online paise kaise kamaye का तरीका ढूंढ रहे हैं । जिसमें आपको दिन के 2 से 4 घंटे पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सके तो दोस्तों मैं आपको  इस लेख में ऐसे पांच तरीके बताऊंगा जिसमें आप घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।

online paise kaise kamaye

online paise kaise kamaye यदि आप घर बैठे बैठे यह सोच रहे हैं दोस्तों आप तो जानते ही होंगे आज के इस वर्तमान समय में इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के कई विकल्प मौजूद है । जैसे कि आप कोई  सामान SELL कर सकते हैं या फिर कोई प्रोडक्ट की लिंक शेयर करके भी आप कमीशन के रूप में पैसा कमा सकते हैं तथा आप गेम खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं । ऐसे हजारों से ज्यादा विकल्प मौजूद है । आप इन विकल्पों में से कोई भी ऐसा ऐसा विकल्प चुन ली जिसमें आपको दिलचस्पी हो और जो आपको आसान लगे ताकि आप अपने खाली समय में काम करके पैसा कमा सके ।

1. YouTube से पैसे कैसे कमाए

YouTube से पैसे कैसे कमाए

यदि आप online paise kaise kamaye के विकल्प ढूंढ रहे हैं तो YouTube आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।YouTube के जरिए लाखों लोग अपनी नॉलेज को वीडियो के माध्यम से शेयर करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक ऐसा विषय चुनना होगा जिसकी बारे में आपको अच्छी नॉलेज हो । जिससे कि आप उसे वीडियो के फॉर्म में YouTube पर अपलोड करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके और पैसा कमा सके । YouTube पर 1000 व्यू के लगभग ₹60 तक मिलते हैं ।

जितने ज्यादा आप अपनी वीडियो पर व्यू लाएंगे उतना ज्यादा ही आप पैसे कमाएंगे और उतने ही ज़्यादा आपके subscriber increase होंगे । YouTube पर जिस  चैनल से ज्यादा subscriber होते है । उनको brand प्रमोशन करने के अवसर भी मिलते है brand promotion करने का YouTube पर ₹10,000 से ₹1,00,000 तक दिय जाते है यदि आप 1 महीने में 3 brand promotion  करते हैं तो आप आराम से ₹40,000 से ₹1,20,000 लख रुपए तक कमा सकते है । online paise kaise kamaye के लिए आप YouTube को जरूर ट्राई करें।

YouTube Channel कैसे शुरू करें?

1. अपना पैशन चुने: YouTube से online paise kaise kamaye इसके लिए आप इस चीज के बारे में बहुत ध्यान पूर्वक सोचा होगा । कि ऐसी कौन सी चीज है जिसके बारे में आपका बहुत अधिक नॉलेज है, तथा ऐसी कौन सी चीज है । जिसके बारे में जानने के लिए आप बहुत उतसुख रहते हैं । यह कोई भी चीज हो सकती है जैसे कि Gym, Cricket, Running Mobile Review इत्यादि

2.चैनल क्रिएट करे: ध्यान रखिए कि आपके चैनल का नाम यूनिक और आपके  पेशेंट से रिलेटेड होना चाहिए साथ ही एक ऐसा लोगों भी क्रिएट करें जो देखने में आकर्षित और सुंदर लगे ।

3. टूल्स एंड सॉफ्टवेयर: यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए आपको बहुत सारे उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है जैसे कैमरा माइक बैकग्राउंड लाइट तथा एक ऐसा कंप्यूटर जिसमें आप वीडियो एडिटिंग अच्छे से कर सके ।

4. कॉम्पिटेटिव की रिसर्च करें: यूट्यूब पर हर कैटेगरी में कंपटीशन रहता है मान लीजिए कि आप मोबाइल वीडियो करते हैं और कोई नया फोन लॉन्च होता है तो आपको कंपीटीटर से पहले शूट करके अपलोड करना होगा ।

5. मार्केट रिसर्च करें: इस चीज का खास ध्यान रखें कि आपकी टारगेटेड ए ऑडियंस कौन है और उनकी एज कितनी है ऐवम  उनकी किस चीज़ में ज्यादा दिलचस्पी है ।

6. वीडियो अपलोड करें : जब आप वीडियो शूट करें तो आपकी वॉइस क्लीन और वीडियो की क्वालिटी एकदम साफ होनी चाहिए साथ ही वीडियो में वह सभी इनफॉरमेशन होनी चाहिए जो आपकी टारगेटेड विवर्स को पसंद आए और आपकी वीडियो का थंबनेल आकर्षित होना चाहिए। इसके बाद ही वीडियो अपलोड करें ।

2. एफिलिएट मार्केटिंग  (AFFILIATE MARKETING)

AFFILIATE MARKETING

Affiliate marketing online paise kaise kamaye का एक लोकप्रिय तरीका है। Affiliate marketing एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको जीरो इन्वेस्टमेंट करके हर महीने ₹30,000 से ₹1,50,000 लाख रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं ।

Affiliate marketing में किसी product, service, course की  लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होता है तो जब भी कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदना हैं । तो आपको कमीशन के रूप में आपके अकाउंट में ब्रांड के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसी website या APP  होती है जो आपको pay per click , pay per install के हिसाब से कमीशन प्रदान करती हैं ।

AFFILIATE MARKETING कैसे शुरू करें?

1. Choose product, service: Affiliate marketing से online paise kaise kamaye इसके लिए आप सहि product choose  करने के लिए आप यह देख सकते हैं कि आपको किस चीज में रुचि है जैसे कि आपको fashion, workout, sport की रुचि रखते हैं तो आप cricket bat, sports shoes के बारे में कांटेक्ट बनाना आपके लिए मजेदार और आसान होगा ।

2. Choose platform: Affiliate links share करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे विकल्प मौजूद है जैसे कि आप वीडियो शूट करके YouTube पर शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही आप 10-30 सेकंड की शॉर्ट वीडियो शूट करके Instagram पर अपलोड करके भी link share कर सकते हैं तथा इसके अलावा आप ब्लॉक बनाकर भी लिंक शेयर कर सकते हैं ।

3. Affiliate Program join करें: Amazon, Flipkart, Meesho जैसे बड़े साइट पर साइन अप करके affiliate program join करें यहाँ पर आपको बहुत सारे product का ऑप्शन मिलता है क्योंकि ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इन प्लेटफार्म का यूज़ करते हैं ।

4. Content create करें: आप जिस प्रोडक्ट सर्विस का प्रचार कर रहे हैं उसका product reviews, informative articles tutorials के फॉर्म में high quality content होना चाहिए अगर आपका कंटेंट ट्रस्टवर्दी नहीं लगेगा तो लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे ।

5. Link share करें: जब आप अपने प्रोडक्ट सर्विस कोर्स की वीडियो शूट तथा ब्लॉग ईमेल लिखले तो उसे प्रसिद्ध social media platform पर उसकी link share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक आपका कंटेंट पहुंच सके ।

3. Online Survey करके पैसे कमाए

Online Survey कैसे शुरू करें

आप घर बैठे online paise kaise kamaye की विकल्प खोज रहे हैं  तो online survey आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है सर्वे करने में बहुत ज्यादा समय या मेहनत नहीं लगती तथा सर्व करने का एक यह फायदा भी है कि आपकी नॉलेज भी बढ़ती है सर्वे प्लेटफार्म एक सर्वे करने का आपको ₹20 से लेकर ₹80 तक देती हैं और एक survey करने में 2 से  5 मिनट तक का समय लगता है यदि आप प्रतिदिन 10-20 सर्वे करते हैं तो आप हर रोज़ ₹400-₹1000 तक कमा सकते हैं ।

Online Survey करके online paise kaise kamaye

1. सर्वे वेबसाइट और अप्प पर रिसर्च करें: ऑनलाइन survey करते टाइम इस बात का खास ध्यान रखिए की survey करने वाला प्लेटफार्म आपको कैसे पेमेंट करता है क्योंकि ऐसी बहुत सी ऐप या वेबसाइट उपलब्ध है जो ऑनलाइन करती है कुछ survey प्लेटफार्म जो रियल पेमेंट करती है तथा कुछ ऐसी भी होती है जो पेमेंट के रूप में gift card या cashback देती है ।

2. नया ईमेल बनाए: सर्वे करते समय एस्पेशली एक अलग ईमेल एड्रेस बनाएं क्योकि जब आप सर्वे वेबसाइट या ऐप से अपना email address link करते हैं तो सभी प्लेटफार्म के द्वारा आपको अपकमिंग सर्वे के ईमेल सेंड किए जाते हैं जिससे आप परेशान हो सकते हैं और आपका जो पर्सनल ईमेल एड्रेस है उसे पर कोई आनअभिषेक ईमेल ना आए ।

3. Verification करें: सर्विस वेबसाइट या apps पर वेरिफिकेशन जरूर करें यदि आप वेरिफिकेशन नहीं करेंगे  तो आप सर्वे में भाग नहीं ले सकते वेरिफिकेशन करने के लिए मोबाइल नंबर तथा ईमेल एड्रेस का उपयोग करें ।

4. सर्वे की रिसर्च करें: survey में भाग लेने से पहले सभी सर्वे वेबसाइट या अप की अच्छे से रिचार्ज कर ले क्योंकि सभी सर्व प्लेटफार्म आपको रियल पेमेंट के बजाय कैशबैक, कूपन देती है जिसको आप ज्यादातर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और आपका समय भी बर्बाद होगा इसके लिए अच्छे से जांच प्रस्ताव कर ले ।

5. सर्वे में भाग ले: इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको जिस फिल्म की नॉलेज है उसी से रिलेटेड सर्वे करना शुरू करें ।

6. रोज सर्वे करें: रोज़ाना सर्वे करते रहें इससे आपकी कमाई भी बनेगी और साथ ही नॉलेज ही बढ़ेगी इसके अलावा यह भी ट्रैक करते रहे की कौन सी सर्वे  वेबसाइट या एक आपको पेमेंट कर रही है और कौन सी नहीं ।

4. BLOGGING शुरू करें।

Blogging कैसे शुरू करें?

यदि आप online paise kaise kamaye इसके बारे में सोच रहे तो आप  तो आप ब्लॉग लिख कर 10-1000 कमा  सकते हैं । यदि आप मेहनत करें और धैर्य रखें तो आप ब्लॉगिंग करके स्थिर कमाई कर सकते हैं । ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए आपको क्वालिटी कंटेंट लिखना होगा जिससे आपकी वेबसाइट की रंकिंग इनक्रीस हो जायगी जब आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगे तो आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई करके पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा आपको इस चीज का खास ध्यान रखना होगा किआप अपने ब्लॉक को समय-समय पर अपडेट करते रहें ।

Blogging से online paise kaise kamaye

1. विषय चुने: ब्लॉगिंग के लिए विषय चुनते समय आपको इस चीज का खास ध्यान रखें कि आपको किस चीज में ज्यादा रुचि है ताकि आप उसके बारे में क्वालिटी कंटेंट लिख सके क्योंकि जब आपको किसी चीज के बारे में रुचि होती है तो आप उसको शब्दों में अच्छे से प्रकट भी कर सकते हैं ।

2. DOMAIN: डोमेन चुनते करते समय इस चीज का खास ध्यान रखें कि डोमेन का नाम आप आपके पैशन से रिलेटेड होना चाहिए यदि आप वर्कआउट से रिलेटेड ब्लॉक लिख रहे हैं तो आपके डोमेन में वर्कआउट सेरिलेटेड वर्ल्ड होना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में मदद मिलती है ।

3. QUALITY CONTENT लिखे: अपनी वेबसाइट की रैंकिंग इंक्रीज करने के लिए क्वालिटी कांटेक्ट लिखे ध्यान रखें कि आपका कांटेक्ट यूनिक और सबसे अलग होना चाहिए यदि आप कांटेक्ट लिखते समय किसी दूसरी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करते हैं तो आपकी वेबसाइट पर नेगेटिव असर पड़ता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी कम होती है ।

4. SEO करें: वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए SEO  का एक अहम रोल होता है जैसे कि आप इंटरनल लिंकिंग  का इस्तेमाल करके यूजर को अपनी वेबसाइट के अन्य ब्लॉक पर विजिट करा सकते हैं तथा आप इमेज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे आपका ब्लॉक आकर्षित लगता है और इसके अलावा आपके जो टारगेट keyword है उनको बोल्ड तथा उनकी मात्रा को बड़ा कर seo  कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इंक्रीज होने में मदद मिलती है ।

5. कॉम्पिटेटिव की रिसर्च करें: ब्लॉगिंग से पैसा कमाने लिए अपने कंपीटीटर के रिसर्च करनी होगी इसके लिए आप टूल्स का उपयोग भी कर सकते हैं जैसे की SEMRUSH  तथा AHREFS इसके अलावा आप यह भी देख सकते हैं कि आपका कंपीटीटर किस KEYWORDS को टारगेट कर रहे हैं ।

6. ADSENSE के लिए अप्लाई करे: जब आपकी वेबसाइट पर दिन के 1000 या उससे ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऐडसेंस अप्लाई करते समय इस चीज का खास ध्यान रखें कि आपका डोमेन कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए ।

5. Freelancing

online paise kaise kamaye: अगर आपके कैसे व्यक्ति है जिसको 9-5 जॉब करने में समस्या होती है क्योंकि आपको बंद के रहना पसंद नहीं होता और आपको अपनी मनचाही जिंदगी जीना चाहते हैं। तो फिर Freelancing आपके लिए online paise kaise kamaye का एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आप अब खुद के ही बस होते हैं। जब आपका दिल करे चाहे दिन हो या रात हो, किसी भी समय आप काम कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी रहती है।

फ्रीलांसिंग से online paise kaise kamaye के लिए आपके पास स्किल होनी चाहिए इंटरनेट के माध्यम से ऐसे लोगों को ढूंढना आसान हो गया है जिनको आपकी स्किल की जरूरत हो। आप फ्रीलांसिंग के जरिए देशभर तथा दुनिया भर के क्लाइंट के साथ काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Freelancing: से online paise kaise kamaye

1. अपनी skill चुने : स्किल चुनने के लिए आप यहां देख सकते हैं कि आपको ऐसी कौन सी चीज है जिसे करने में आपको दिलचस्पी है। जिसे आप बहुत आसानी से कर पाते हैं जिसे करने में आप बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगते।

2. सबको स्किल दिखाएं : अपनी स्किल का प्रदर्शन करने के लिए आपको एक ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करना होगा जिसमें आपके पिछले काम की सारी जानकारी हो चाहे वह व्यक्तिगत प्रोजेक्ट हो या फिर वॉलिंटियर का अनुभव आपको सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। अपने पोर्टफोली की सहायता से आप अपनी क्लाइंट को यह दिखा सकते हैं कि आपकी Skill उनके काम के लिए सही रहेगी या नहीं

3. प्लेटफॉर्म चुने : इंटरनेट पर फ्रीलांसिंग से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म अवेलेबल है। आप अपनी Skill के अनुसार प्लेटफार्म का चयन करें।

4. प्रोफाइल क्रिएट करें : चुने हुए फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर साइन अप करके अपनी प्रोफाइल क्रिएट करें प्रोफाइल क्रिएट करते टाइम किस चीज का खास ध्यान रखें कि आपका बायो आकर्षित लगना चाहिए और साथ ही एक प्रोफेशनल फोटो भी अपलोड करें।

5. प्रस्ताव लिखें : जब आप प्लेटफार्म पर नौकरी के लिए आवेदन करें तो उसके लिए प्रस्ताव जरूर लिखें। कैसे आप अपनी क्लाइंट की जरूरत को पूरा करेंगे इसके साथ ही क्लाइंट के साथ प्रोफेशनली बातचीत करें। प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए सवाल भी पूछे तथा उनको सुझाव भी दे।

6. पेमेंट और प्राइसिंग : क्लाइंट के साथ यह बातचीत आप पहले ही तय करें की आप प्रति घंटे तथा प्रति प्रोजेक्ट के हिसाब से पेमेंट लेंगे। ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपने क्लाइंट से बारगेन भी कर सकते हैं