Real Paisa Kamane Wala App:- वर्तमान में बहुत सारी ऐसी websites एवं applications जिसके माध्यम से आप घर बैठे काफी पैसे कमा सकते है। लेकिन काफी ऍप और वेबसाइट ऐसी है जिनके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है लेकिन ज़्यादातर सब में कोइन्स, रिवार्ड्स आदि दिए जाते है। जिनको पैसे में बदलने के लिए विभिन्न pay apps को डाउनलोड करना पड़ता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको Real Paisa Kamane Wala App के बारे में बताने वाले है। जिनकी मदद से आप रियल पैसा कमा सकते है। तो चलिए जानते है।
Real Paisa Kamane Wala App
नीचे हमने आपको बहुत से ऐसे रियल पैसा कमाने वाला ऐप बताए हैं। जिनके माध्यम से आप रोजाना के ₹500 आसानी से कमा सकते हैं:-
- TurtlemintPro
- Pawns.app
- Repocket
- Rewardify
- EarnReward
ये भी पढ़े: Paisa Jitne Wala Game
1. TurtlemintPro

सबसे पहले नंबर TurtlemintPro ऍप आता है। यह उन लोगों के लिए है। जो मोबाइल से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। यह एक इंश्योरेंस बेस्ड ऍप है। इस ऐप के माध्यम से आप Insurance पॉलिसी बेचकर या खुद की इंश्योर policy लेकर अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के विकल्प दिए जाएंगे। जिसमें से आपको अपनी आवश्यकता अनुसार चुन सकते हैं। आप किसी और के लिए भी पालिसी ले सकते है। आप ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से सही पॉलिसी चुन्नी के पश्चात आप इसे पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप में दिए गए weekly tasks और शुक्रवार को मिलने वाले 10 free spins के जरिए आप एक्स्ट्रा इनकम भी जनरेट कर सकते हैं।
यह ऍप एक और खासियत रखता है, क्योंकि quiz competition है। जो हर Tuesday, Thursday and Saturday को किया जाता है। इस कॉम्पिटिशंस कॉम्पिटिशंस के माध्यम से आप अपनी जानकारी को परख सकते हैं और अगर आप जीत जाते हैं। तो भी आप इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इस TurtlemintPro के माध्यम से मिलने वाले पैसे सीधे आपके अकाउंट में जाते हैं। जिसको आप आसानी से निकाल सकते हैं। अगर आपके जाने वालों को इंश्योरेंस की जरूरत है तो आप उनको भी इस पॉलिसी को बढ़ाकर अधिक कमीशन ले सकते हैं। यह ऐप आपकी मेहनत को मोनेटाइज करने का एक भरोसा दिया है।
ये भी पढ़े: Paise Kamane Wali Website
2. Pawns.app

आईपी रॉयल पाउंड ऍप Unused Data और Surveys के माध्यम से पैसा कमाने वाला ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने बचे हुए डाटा भेज सकते हैं और आसान सवालों वाले सर्वे में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं। ये ऍप्लिकेशन्स आपको data भेज कर कमाई का अवसर प्रदान करता है और इतना ही नहीं यह आपको Referral Program का फीचर भी इसमें है। जिसके जरिए आप अपने दोस्तों के परिवार को ऐप से जोड़कर उनके लाइफ टाइम income का 10% कमा सकते हैं।
3. Repocket

यह भी एक डाटा बेचकर और सर्वे करके पैसा कमाने वाला ऐप है। अगर आपके पास काफी ज्यादा Mobile Data है। तो आप इसको इस ऐप के जरिए भेज सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं। Repocket एप में आपको सर्वे करने और अपने दोस्तों को रेफर करने पर अवार्डस भी दिए जाते हैं। जो की काफी अच्छे होते हैं। साथ ही आप अपनी इंटरनेट कनेक्शन को मोनेटाइज करके भी पैसा कमा सकते हैं और खासकर इसमें एक दिलचस्प फीचर Hourly Lottery है। जिसमें हिस्सा लेकर आप हर घंटे रीवार्ड्स जीत सकेंगे साथ ही रेगुलर बोनस भी प्राप्त कर सकेंगे। रेफरल पर आपको 10% तक का कमीशन दिया जाएगा। आप PayPal और Bitcoin जैसे Payment जैसी ऍप्लिकेशन्स का उपयोग करके पैसे डायरेक्ट अआपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़े: Refer And Earn App
4. Rewardify
Rewardify ऍप्लिकेशन्स उन लोगों के लिए है। जो कि गेम खेलने के बहुत ही ज्यादा शौकीन है, क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आपको Quiz और Tournaments के साथ साथ Match-3 Puzzles और Scratch Cards के विकल्प भी मिलते है। यहां पर कुछ भी खेल सकते हैं हर रोज क्विज और टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर आप अच्छे इनकम जनरेट कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा फीचर यह है कि जितना आप अधिक खेलेंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। एप्लीकेशन के माध्यम से आप नियमित रूप से Special Offers एवं bonus, Gift Cards और Cash Rewards जीत सकते है। तो Real Paisa Kamane Wala App में Rewardify ऍप्लिकेशन्स काफी अच्छी है।
5. EarnReward
अंत में EarnReward आता है। यह भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह भी रोज की गतिविधियों जैसे- Survey करने, ऐप्स डाउनलोड करने, वीडियो देखने और App Review करने के माध्यम से पैसा कमाने का अवसर प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको कुछ टास्क भी दिए जाएंगे जिनका पूरा करके सकते हैं। Real Paisa Kamane Wala App की लिस्ट में आने वाले हर ऍप के माध्यम से आप रोज़ 500 रुपए कमा सकते है। और इसपर निर्भर है की आप कितना काम करते है। आप जितना काम करेंगे उतना पैसा कमा सकते है।
Conclusion:- आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Real Paisa Kamane Wala App के बारे में बताया है। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से रियल पैसे कमा सकते है यह सभी एप्लीकेशन आपके आय के स्त्रोत को बढ़ाएंगे। यदि आपका इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
Real Paisa Kamane Wala App से जुड़े प्रश्न
Q. Repocket एप्लीकेशन क्या है?
A. यह एक डाटा बेचकर और सर्वे करके पैसा कमाने वाला ऐप है। अगर आपके पास काफी ज्यादा Mobile Data है। तो इसको बेचकर पैसा कमा सकते है।
Q. EarnReward ऍप के माध्यम से कितना कमा सकते है?
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको Survey करने, ऐप्स डाउनलोड करने, वीडियो देखने और App Review करने के माध्यम से पैसा कमाने का अवसर दिए जाएंगे। जिसके तहत आप रोज़ 500 रुपए एवं अन्य कमिशन भी दिए जाएंगे।
Q. क्या इन ऍप्लिकेशन्स के माध्यम से हम रियल मनी कमा सकते है?
A. ऊपर दी गई लिस्ट में लगभग सभी ऍप्लिकेशन्स के माध्यम से आप रियल मनी कमा सकतेपरन्तु डायरेक्ट नहीं आपको कुछ कोपन, रिवॉर्ड आदि दिए जाएंगे।
Q. Real Paisa Kamane Wala App से पैसे अपने बैंक अकाउंट में कैसे डालेंगे?
A. आप PayPal और Bitcoin जैसे Payment आदि के माध्यम से आप रियल मनी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।