Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए:- डिजिटल के इस दौर में आप ऑनलाइन हर तरीके से पैसा कमा सकते हैं। बस उसमें आपका काम सबसे हटके होना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी और आकर्षित हो सके। जितना अच्छा आप काम करेंगे। उतना अच्छा पैसा कमाएंगे। बहुत सारे बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स 2025, घर बैठे पैसा कैसे कमाए आदि के बारे में हमने आपको बताया है। जिसके लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, लेकिन आज का यह लेख तो हटके है, इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए। अगर आपने अभी तक नहीं सुना है कि हम फोटो बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं। तो कोई दिक्कत नहीं है इस लेख के तहत हम आपके सभी सवालो के जवाब देंगे। तो चलिए फिर बिना समय गवाए आगे बढ़ते हुए Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते हैं।

Photography क्या है?
सबसे पहले तो हम आपको यह बता देते हैं, की फोटोग्राफी क्या होती है। जब भी कोई व्यक्ति अपने आसपास के शादी विवाह आदि चीजों की फोटो निकलता है। तो उसको ही फोटोग्राफी कहा जाता है। आपने सुना होगा की शादियों में अक्सर लोग कहते हैं, कि हमने फोटोग्राफर बुलाए है। तो फोटो खींच रहा है उस व्यक्ति को photographer और होने वाले कार्य को photography कहा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि फोटोग्राफर सिर्फ शादी विवाह में जाकर की फोटो खींचते है। फोटोग्राफर कहीं पर भी काम कर सकता है। जो फोटोग्राफर्स फोटोग्राफी में माहिर होते है।
उनको अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलता रहता है। वह बड़े बड़े लोग जैसे बॉलीवुड एक्टर, बिजनेसमैन के घर के शादियों में ही फोटो को खींचने जाते हैं। यदि अब आप अगर यह सोचे की में कैसे एक अच्छा फोटोग्राफर बनकर अच्छा पैसा कमा सकता हूँ। तो आपको बता दें की डिजिटल के इस दौर में अब स्किल सम्बंधित टेंशन लेनी की कोई ज़रूरत ही नहीं है, क्यूंकि आपको हर तरहट के कोर्स यूट्यूब पर मिल जाएंगे। जोकि बिलकुल फ्री होंगे और अगर आप कुछ इन्वेस्ट कर सकते है। तो जो बढे बढे फोटोग्राफर्स है वही आपने कोर्स जारी करते रहते है। जिनको आप खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: Part-Time Business Idea
Best Photo कैसे Click करें?
देखिए अगर आप फोटो बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं। तो बहुत जरूरी है,कि आपके द्वारा क्लिक किए गए फोटो बहुत अच्छे हो। इसके लिए जरूरी है कि हमेशा एक ग्रेट लाइन का इस्तेमाल करें। फ्लैशलाइट का इस्तेमाल न करने के बराबर करें। कमरे में मौजूद अधिकतर फीचर्स का इस्तेमाल करें। जो कि आपकी फोटोज़ को सबसे अलग बनाती हो। लाइट पर फोकस करें जिससे आप एक अच्छी इमेज को क्लिक कर सकते हैं और जब भी आप फोटो क्लिक करें। तो उसको जूम ना करें। अगर आप मोबाइल से फोटो क्लिक करते हैं। तो फ़ोन को इस तरीके से फिक्स कर जहां पर वह बिल्कुल भी हिल न सके। अगर आप यही कुछ टिप्स फॉलो करते हैं। तो आप एक बहुत अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Photo बेचकर पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज
अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न की फोटो खींचकर भेज कर पैसा कमाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है। तो नीचे हमने आपको बताया है, कि आपको क्या-क्या सामान चाहिए। जो कि इस प्रकार है:-
- Patience
- Hard Work
- Internet
- Bank Account
- Photography Skill
- Photo Editing Skill
- Camara/Smartphone
Professional Photographer कैसे बनें
यदि आप फोटो बेचकर कर पैसा कमाना चाहते हैं। तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो आपको इस क्षेत्र की सभी जानकारी होनी चाहिए और समय समय पर फोटोग्राफी में होने वाले बदलाव, आकर्षक संबंधित सभी चीजों के बारे में पता होना चाहिए। जब आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर होंगे। तब आप फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसा कमा सकेंगे,क्योंकि आपकी फोटो कोई तभी खरीदेगा। जब कुछ उसने प्रोफेशनल होगा और वह अच्छा दिखाई पड़ेगा।
इसलिए आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना होगा। फोटो बेचने से पहले इसके लिए आप कोर्स भी कर सकते हैं। ऑनलाइन जिसमें आपको बेसिक से एडवांस लेवल तक की फोटोग्राफी सिखाई जाएगी और साथ ही में आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अगर आप कोर्स खरीद सकते हैं तो आप सम्बंधित वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं और अगर आप बिल्कुल मुफ्त में सीखना चाहते हैं। तो आप यूट्यूब पर जाकर भी यह कोर्स ले सकते हैं।
यह भी पढ़े: Follower Badhane Wala App
Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
आप फोटो बेच कर पैसा किन-किन माध्यम से कमा सकते हैं। उसके बारे में सूची कुछ इस प्रकार है:-
- खुद का Website बनाकर फोटोग्राफी से पैसे कमाए
- Adobe Stock पर Image बेचकर पैसे कमाए
- ImagesBazar.com पर Photo बेचकर पैसे कमाए
- Stocksy पर Image Sell करके पैसे कमाए
- Big Stock Photo पर Image Sell करके पैसे कमाए
- Istock पर Image Upload करके पैसे कमाए
- Studio Open करके पैसे कमाए
- News Company को फोटो Sell करके पैसे कमाए
- Alamy पर फोटो बेचकर पैसे कमाए
1. खुद का Website बनाकर फोटोग्राफी से पैसे कमाए
सबसे पहले नंबर पर खुद की वेबसाइट बनाकर फोटो बेचने का माध्यम आता है। अगर आपका इतना बजट है कि आप वेबसाइट खरीद सकते हैं। तो आप वेबसाइट खरीदकर उसपर अपने फोटोज को अपलोड कर देंगे। संदीप महेश्वरी जी के अंदर एक Photographer की Skill थी, लेकिन उन्हें इसमें अधिक पैसा नजर नहीं आया।
इसके लिए उन्होंने Image Bazar नाम की एक वेबसाइट बनाई। जिस पर उन्होंने कई फोटोग्राफर को Hire करके इमेज अपलोड करना शुरू कर दिया। अब आप जानकर हैरान होंगे कि आज उनकी वेबसाइट की नेटवर्क 30 करोड़ है। इस लिए आप धीरे धीरे काम शुरू करे तो आप आगे बढ़ते रहेंगे।
यह भी पढ़े: Paise Kamane Wali Website
2. Adobe Stock पर Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
यदि आप खुद की वेबसाइट नहीं खरीद सकते हैं। तो आप Adobe Stock पर इमेज डाल सकते हैं। यह भी बहुत अच्छी वेबसाइट है। जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देती है। यह एक अमेरिकी कंपनी है। जो फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी सॉफ्टवेयर बनती है। इस प्लेटफार्म पर फोटो बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने एक अकाउंट बनाना होता है। इसके पश्चात आपके द्वारा क्लिक की गई इमेज को अपलोड करना होता है।
जब भी आप कोई इमेज सेल करते हैं। तो उसपर आपको 33% का कमीशन दिया जाता है। इस प्लेटफार्म पर आप जो भी पैसा कमाएंगे। उसे आप Paypal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। एडोब स्टॉक पर आपको $25 का मिनिमम पे आउट मिलता है। अगर आपकी वॉलेट में इससे कम डॉलर है। तो आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। जब आप इस पर अकाउंट बनाएंगे। तो आपको सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
3. ImagesBazar.com पर Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
काफी अच्छी वेबसाइट जोकि भारत की है। जिसका नाम ImagesBazar.com पुराणी वेबसाइट है। उस समय इस क्षेत्र को कोई ज़्यादा जनता भी नहीं था। यह काफी पुरानी है और यह मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी की है। आपने उनका नाम तो जरुर सुना ही होगा। इमेज बाजार वेबसाइट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। पैसा कमाने का इस वेबसाइट पर जो फोटोज आपने क्लिक की है। उनको बेच सकते है। फोटोसको बेचकर फोटोग्राफी की कला से महीने से ₹50000 कमा सकते हैं। इमेज बाजार पर फोटो बचने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है।एक इमेज सेल करने पर आपको 50% का कमीशन दिया जाता है। जो कि आपके बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
4. Stocksy पर Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
अब हम आपको Stocksy वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं। जिस पर से आपको फोटो बेचने पर सबसे ज्यादा कमीशन दिया जाएगा। इस वेबसाइट पर आपकी इमेज सेल होने पर ही आपको 50 से 75% तक का कमीशन दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर कंपटीशन बहुत ही कम मिलेगा, क्योंकि अभी एक नई वेबसाइट है। जिस पर से आपको अधिक पैसा कमाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। तो आप इस वेबसाइट का अपने पैसों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लीकेशन के तहत मिलने वाले पैसे आप paypalएप्लीकेशन से निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर बैठे पैसे कैसे कमाए
5. Big Stock Photo पर Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में अब नंबर आता है। Big Stock Photo वेबसाइट आती है। अगर आप एक फोटोग्राफर है और आपको फोटो क्लिक करना बहुत पसंद है एवं आप उसके साथ ही पैसा कमाना चाहते हैं। तो यह भी एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है। इस वेबसाइट पर आपको मिनिमम पे आउट 30 डॉलर का मिलता है /जब आपके अकाउंट में इतने डॉलर हो जाए। तब आप इसको paypal एप्लिकेशन के माध्यम से निकाल सकते हैं। जब आप इस पर जाएंगे। तो अधिक जानकारी आपको मिल जाएगी।
6. Istock पर Image Upload करके पैसे कमाए
Istock पर इमेज अपलोड करके भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अपने इस एप्लीकेशन का नाम जरुर सुना होगा, क्योंकि यह भी काफी अच्छी वेबसाइट है। जिस पर मौजूद फोटोस ग्राफिक बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं। सभी वेबसाइट की क्वालिटी को आपको ऑब्जर्व करके उसके हिसाब से फोटोस को डालना है। ताकि आगे चलकर आपको कोई दिक्कत ना हो और आपके लिए पैसे कमाने के अवसर बढ़े। यह एप्लीकेशन भी आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है। अगर आप इस पर सही से काम करते हैं। Istock पर प्रोफिलर बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी तथा डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
7. Studio Open करके पैसे कमाए
Studio Open के नाम से जाने जनि वाली यह एप्लीकेशन भी काफी अच्छी है आप इस वेबसाइट के माध्यम से काफी पैसा कमा सकते है। इस पर आप दूसरों की फोटो को क्लिक करेंगे। जिसके बज़दल आपको पैसा दिया जाएगा। जिससे आपका छोटा-मोटा बिजनेस शुरू हो जाएगा, वहीं इसके साथ-साथ आपको Image Click करने की अच्छी Skill भी आ जाएगी। इस के तहत आपका एक ब्रांड भी बन सकता है। जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। जब आप अपना Brand बना लेंगे तो आपको बड़े बड़े लोगो के तरफ से Photography का काम मिलने लगेगा, जिससे आप अपने Photography की Skill से महीने के लाखों रूपए कमा सकेंगे।
यह भी पढ़े: ClipCash Money Earning App
8. News Company को फोटो Sell करके पैसे कमाए
हर न्यूज़ कंपनियों को अपनी एजेंसी चलाने के लिए फोटोस की आवश्यकता बहुत ज्यादा पड़ती है, क्योंकि उन्हें हर बात में एक नई फोटो लगाने पड़ते हैं। जिस वजह से उन्हें एक फोटोग्राफर की भी काफी तलाश होती है। आप इन न्यूज़ कंपनियों में जॉब करके अच्छी खासी सैलरी प्राप्त सकते हैं। यदि आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि इन कंपनियों मैं आपको फोटोग्राफी का काम कैसे मिलेगा। तो इसका भी सॉल्यूशन है। न्यूज़ चैनल में जॉब प्राप्त करने के 2 तरीका पहला न्यूज़ कंपनी की ऑफिस में जाकर आप फोटोग्राफी के काम करने के लिए पूछ सकते हैं और दूसरा न्यूज़ कंपनी की कैरियर वेबसाइट पर जाकर आप फोटोग्राफी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको दोनों ही सूरतों में जॉब मिल जाती है। तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
9. Alamy पर Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
Alamy नाम की वेबसाइट को 1999 में लॉन्च किया गया था। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में फोटो बेचे और खरीदे जाते हैं। जिसपर से लोग काफी पैसा बना रहें है। यदि आपका इस का लाभ लेना चाहते है। तो आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Sign Up करना होगा। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके द्वारा Upload की गई फोटो को अप्प्रोवे होना पड़ेगा और यह तभी होगा जब आपकी इमेज की क्वालिटी अच्छी होगी। इस वेबसाइट से एक फोटो सेल्ल करने पर आपको 50 % कमीशन दिया जाता है। आप जितने फोटोज उतना पैसा कमा सकते है।
Photo बेचकर पैसे कमाने के लिए Best Apps
अब तक हमने आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताया है। जिसके माध्यम से आप फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अब हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। जिसके तहत भी आप फोटो के माध्यम से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो वह एप्लीकेशंस कुछ इस प्रकार हैं:-
- Foap -sell photos & videos
- EyeEm -Sell Your Photos
- iStock By Getty Images
- Shutterstock Contributor
- Dreamstime- Sell Your Photos
- Clashot – Take Pics, Make Money
Instagram पर Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
अब तक हमने आपको बहुत सारी वेबसाइट्स और एप्लीकेशंस के बारे में बताया लेकिन आपको बताएंगे इंस्टाग्राम पर आप फोटो बेचकर कैसे पैसे कमा सकते हैं। तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि पहले आप इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाएं एक सही टाइम पर आप रोजाना फोटो वीडियो अपलोड करें। जिस पर कोई भी वाटर मार्क नहीं होना चाहिए। इस चीज का सबसे ज्यादा आपको ध्यान रखना है। जैसे-जैसे टाइम निकलता रहेगा। आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स और व्यूवर्स बढ़ते रहेंगे और जब आपकी इमेज किसी को पसंद आएगी। तो मैं आपको अप्रोच करेगा।
इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर इमेज सेल करके महीने की लाखों रुपया कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर पैसे कमाने की सबसे खास और अच्छी बात यह है कि आपको इसमें किसी को भी कमीशन देने की आवश्यकता नहीं पड़ती, हालांकि आपको एप्लीकेशन और वेबसाइट पर यह करना पड़ता है, क्योंकि आप उनकी थोड़ी सी जगह लेते हैं। जिस परआपका पूर्ण रूप से हक नहीं होता। इसलिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आप एक अकाउंट बनाकर फोटो बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram से पैसे कैसे कमाए
2024 की Best Photo Selling Websites
बीते वर्ष 2024 की सबसे बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट नीचे दी गई है। आपके द्वारा अपलोड की गई फोटोस सेलिंग वेबसाइट और एप्स द्वारा अप्रूव कर दी जाती है। तो उसके पश्चात देश विदेश में जिस भी व्यक्ति को आपकी कोई भी फोटो पसंद आती है। तो वह उसे खरीद सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इन फोटोस को सबसे ज्यादा ब्लॉगर्स, ग्राफिक डिजाइनर, फोटो एडिटर, वीडियो एडिटर, यूट्यूब ही खरीदते हैं और इस समय तो हर व्यक्ति इन सभी माध्यम से पैसा कमा रहा है। तो फोटो बेचकर पैसे कमाने का माध्यम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी आय का स्रोत बन सकता है। वर्ष 2024 की बेस्ट सेलिंग वेबसाइट्स कुछ क्यों है:-
- Alamy
- Big stock
- Getty Images
- Shutterstock
- Adobe Stock
- Images Bazaar
FAQ’s – Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट्स कौन-कौन सी है?
- Etsy
- Foap
- Unsplash
- 123RF
- Dreamstime
- 500px
- Crestock
- Clashot
- Snapwire
- Photoshelter
हम ज्यादा से ज्यादा फोटो बेचकर पैसा कैसे कमा सकते हैं?
अगर आप ज्यादा से ज्यादा फोटो बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप अधिक से अधिक फोटो सेलिंग प्लेटफॉर्म पर अपने फोटोस को अपलोड करें।
हमारी फोटो की और लोग आकर्षित हो इसके लिए क्या करना चाहिए?
आपकी फोटो की और लोग ज्यादा आकर्षित हो। इसके लिए जरूरी है कि आपकी फोटोस की क्वालिटी बहुत बढ़िया हो।
हम ऑनलाइन फोटो बेचकर कितना कमा सकते है?
अगर आपकी फोटोस की क्वालिटी अच्छी है और आपने एक अच्छी वेबसाइट चुनी है। तो आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Conclusion:- Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए से जुड़ी सभी जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आप इन माध्यम से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आपका इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमें एवं हमारी टीम सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर है।