Part-Time Business Idea 2025: कम समय में ज्यादा कमाई करने के बेस्ट पार्ट-टाइम बिजनेस आईडियाज

Part-Time Business Idea: पार्ट टाइम बिजनेस आप अपने किसी मुख्य Business या Job के साथ साथ आसानी से कर सकते है। यदि आप ऑफलाइन किसी क्षेत्र में बिज़नेस करना चाहते है। तो वह भी आसानी से कर सकते है हालाकि आपको कॉम्पिटिटर्स वहां पर भी मिलेंगे और ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए और अधिक होगी क्यूंकि डिजिटल क्षेत्र में हर तरह के व्यक्तियों की संख्या अधिक है

जो किसी भी क्षेत्र के बिजनेस से जुड़े होते है। यदि आप को मालूम है की आप पार्ट टाइम क्या बिज़नेस करना चाहते है तो बढ़िया है वैसे हमने आपको नीचे बहुत से ऐसे Part-Time Business Idea  दिए है। जो आपको बहुत अधिक ग्रो करने में सहायक होंगे। तो चलिए फिर बिना समय व्यर्थ किए जानते है।

Part-Time Business Idea list

  1. Fitness Coaching
  2. Print-On-Demand Business
  3. Affiliate Marketing
  4. Customized Gifting Business
  5. Freelance Photography
  6. Become a Live Streamer
  7. Social Media Management
  8. Blogging
  9. Freelance Video Editing
  10. Freelance Writing

ये भी पढ़े: Ghar Baithe Job For Ladies

1. Fitness Coaching

पहले नंबर पर आता है “Fitness Coaching” तो जैसे की हम देखते है इस समय हर व्यक्ति अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज़्यादा जागरूक है। जिस कारण क्षेत्रों में “gym” की संख्या और ऑनलाइन फिटनेस सम्बंधित एप्लीकेशन की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 

यदि आप Fitness Coaching का ज्ञान रखते है या ज्ञान प्राप्त कर लेते है तो आप आसानी से ₹3.6 LPA कमा सकते है। इस स्किल के ज़रिए आपको पैसा कमाने हेतु व्यायाम विज्ञान और शरीर विज्ञान का ज्ञान, संचार और पारस्परिक कौशल, प्रेरणा और प्रोत्साहन, अनुकूलनशीलता और लचीलापन, व्यवसाय और विपणन कौशल प्राप्त करना होगा।

जिसके लिए आप Trainerize, MyFitnessPal (Online Platforms for Training and Coaching), Coursera, Udemy (Educational Resources and Courses) ले सकते है। यदि आप Fitness Coaching बिज़नेस के रूप में शुरू करते है तो उसके लिए बहुत ज़रूरी है की आप बहुत फिट, डिसीप्लेनेड होने चाहिए।

इस बिज़नेस का शेड्यूल प्रतिबद्धताओं और पसंदीदा घंटों का बना सकते है। इसके साथ ही आप बहुत कम खर्च में इस व्यवसाय की शुरुआत कर थोड़े थोड़े पैसे बचा सकते है। यदि आप अपनी एक सही रणनीति बनाकर चलते है।

2. Print-On-Demand Business

प्रिंट-ऑन-डिमांड व्यवसाय को भी आप अपने साइड बिजनेस की तरह चला सकते है। इसके लिए आपके पास उत्पाद अनुसंधान, ई-कॉमर्स ज्ञान, विपणन कौशल, ग्राहक सेवा, विश्लेषणात्मक कौशल, संचार कौशल, वित्तीय प्रबंधन, समय प्रबंधन जैसे कौशल होने चाहिए।

प्रिंट-ऑन-डिमांड वास्तविक इन्वेंट्री रखे बिना उत्पादों को बेचने का एक सरल तरीका है। अधिकांश विक्रेता एक आपूर्तिकर्ता के साथ सहयोग करते हैं जो bags, mugs, t-shirts, wall art, socks and और अधिक जैसे व्हाइट-लेबल उत्पादों को अनुकूलित करने और अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने में माहिर हैं।

इस समय प्रिंट करना भी बहुत आसान है क्यूंकि आपके पास बहुत सी एप्लीकेशन है जो आपके ग्राहक की इच्छा अनुसार कुछ भी प्रिंट करने करने की ताकत रखती है।

यदि आप Print-On-Demand Business को आगे बढ़ने के लिए Shopify (Online website builder), WooCommerce(Ecommerce Plugin for WordPress) SaleHoo (Directory of Wholesale companies). जैसे  प्लेटफार्म का चयन करते है

तो आप बिना किसी निवेश के अच्छा कमा सकते है। इसमें आपको अपने ग्राहक की इच्छा को बलबती जाकर कर ध्यान रखना होगा। इस व्यवसाय से आप निश्चित रची नहीं बल्कि अनलिमिटेड कमाई कर सकते है।

ये भी पढ़े: Real Paisa Kamane Wala App

3. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग आपने जरूर इस व्यवसाय का नाम सुना होगा। इस समय Affiliate Marketing बहुत ही ऊपर है। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसके माध्यम से आप किसी अन्य कंपनी द्वारा बनाए गए उत्पादों यह सेवाओं को बढ़ावा देने पर कमीशन प्राप्त करते हैं।

तो जितना आप इस व्यवसाय को समय देंगे उतना ही आप पैसा कमा सकेंगे। Affiliate Marketing को भुगतान पाने का सबसे आम तरीका पेपर सेल या सीपीएस है। एफिलिएट मार्केटर्स का सबसे आम तरीका पे-पर-सेल या PPS है, जिसमें एफिलिएट्स को उनके द्वारा लाई गई प्रत्येक बिक्री के लिए मुआवज़ा दिया जाता है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको बिल्कुल भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं है, परंतु समस्या समाधान निर्णय लेना और थोड़ा तकनीक के ज्ञान होना इस कौशल के लिए बहुत जरूरी है।

यदि आप Earn Karo (Affiliate Marketing Platform), Volumn (Tracking Tool), Google Analytics ( Traffic Analysis Tool), Pretty Links (Link Clocking Tools) जैसे प्लेटफार्म को चुनते हैं। तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के काम में कदम रख एक बहुत अच्छी आय Part-Time Business के रूप में अर्जित कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Mobile Se Paise Kaise Kamaye

4. Customized Gifting Business

ड्रॉप शिव एक तरह का आर्डर पूर्ति विधि है। जिसमें आपको उन वस्तुओं के लिस्ट रखने की आवश्यकता नहीं होती है। जिन्हें आप भेज रहे हैं। इसके बजाय आप ऑर्डर देने की पश्चात आपूर्ति करता से उत्पाद खरीदते हैं और आपूर्ति करता उन्हें आपके ग्राहक को भेजता है।

इस कौशल के लिए आपके पास उत्पाद अनुसंधान, ई-कॉमर्स ज्ञान, विपणन कौशल, ग्राहक सेवा, विश्लेषणात्मक कौशल, संचार कौशल, वित्तीय प्रबंधन, समय प्रबंधन होना चाहिए।

यदि आप व्यवसाय को एक सही ढंग से चला पाते हैं। एवं आगे बढ़ाने के लिए आप Shopify (Online website builder), Oberlo ( Dropshipping Plugin), WooCommerce(Ecommerce Plugin for WordPress) जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह काम प्रभाव प्रारंभिक उपनिवेश न्यूनतम अग्नृत्तों के साथ शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आपको इन्वेंटरी रखने की आवश्यकता नहीं है। इसके एबिलिटी अधिक उत्पादन जोड़कर या मार्केटिंग रणनीतियों को अनुकूलित करके आसानी से अपनी वेबसाइट को बढ़ा सकते हैं।

5. Freelance Photography

इस समय का सबसे बेहतरीन Part-Time Business में से Freelance Photography है। जिसको कोई भी छात्र अपने फ्री समय में कर सकता है। यह छात्रों के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म है।  जिसके माध्यम से वह आसानी से12 लाख से ज्यादा कमा सकते हैं।

लेकिन इस व्यवसाय के लिए जरूरी है,कि आपके पास प्रकाश व्यवस्था रंग सिद्धांत और संपादन सॉफ्टवेयर का ज्ञान आवश्यक हो साथ ही कैमरा संचालन एपर्चर और शटर स्पीड सेटिंग और कैमरा मूवमेंट में दक्षता भी होनी चाहिए।

ताकि आपके कस्टमर को आपकी यह सेवा पसंद आए। आप इन्वेंट फोटोग्राफी भी कर सकते हैं जैसे की शादी एक खेल आयोजन सगाई बेबी शावर आदि ने की गई फोटोग्राफी कोई इवेंट फोटोग्राफी कर सकते हैं।

फोटो को आप शटरस्टॉक जैसी बड़ी स्टॉक फोटो वेबसाइट पर भी भेज सकते हैं,क्योंकि इस समय बहुत सी ऐसी वेबसाइट है। जिसके माध्यम से आप अपनी फोटोस को भेज सकते हैं और अपने project को एक अच्छा रूप दे सकते हैं और इस व्यवसाय पर अधिक निवेश करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है। बस इसके लिए आपको दिन में 6 से 7 घंटे चाहिए।

ये भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye

6. Become a Live Streamer

वर्तमान में लाइव स्ट्रीमिंग एक बहुत ही लोकप्रिय और प्रभावी तरीका बन गया है मपैसे कमाने का इस बिजनेज के लिए आपके पास तकनीकी दक्षता, प्रस्तुति कौशल, संचार कौशल, रचनात्मकता, विपणन कौशल, समय प्रबंधन कौशल, व्यावसायिक कौशल, सामुदायिक प्रबंधन होना चाहिए।

आप किसी भी विषय की लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसा कमा सकते हैं। जैसे Gaming, Music, Art, Fitness, Bhajans आदि। Live Streamer बनने के लिए आपको बहुत ही कम निवेश करने की आवश्यकता है। आप अपने फोन और ट्राइपॉड के माध्यम से भी इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। 

रचनात्मक अभिव्यक्ति अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करें और एक समुदाय बनाने के लिए वास्तविक समय में दर्शकों से जुड़ें। यदि आप सही से समय 4 से 6 घंटे/ दिन काम करते है। तो ₹54,000 प्रति वर्ष आसानी से कमा सकते है।

7. Social Media Management

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक ऐसा आय स्त्रोत है। जिससे कमाई करने की कोई निश्चित राशि नहीं है। आप जितना समय देंगे उतना उसके माध्यम से कमा सकते हैं। डिजिटल की इस समय कोई भी व्यवसाय मजबूत सोशल मीडिया उपस्थिति के बिना अस्तित्व में नहीं रह सकता है। चाहे वह कोई भी बड़ी कंपनी किसी भी चीज की हो।

इस समय सभी अपने मुख्य कार्यों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Instagram, Facebook, twitter सब पर ला रहें है। लेकिन इन सभी social media platforms समय समय पर दिए जाने वाले निर्देशों और अधिक ऑडियंस को बुलाने के लिए चलाना एक व्यापारी व्यक्ति के लिए थोड़ा कठिन है।

इस लिए वह अपने सभी पेजो को हैंडल करने के लिए किसी को रखते है जिसको Social Media Management कहते है। अब वह आप पर है की आप कितने और कैसे सोशल प्लेटफार्म मैनेज करते है।

इसको सीखने के लिए आप Hootsuite & Social Pilot (Social Media Management Tools), keyword tool for (Hashtag Research) जैसे प्लेटफार्म की सहायता ले सकते है। सोशल मीडिया फ्रीलांसर बनने के लिए, आपको Social media algorithms का ज्ञान होना चाहिए।

साथ ही, अच्छी सामग्री बनाने और जुड़ाव बढ़ाने के लिए, आपको वर्तमान रुझानों के साथ अपडेट रहना चाहिए। भारत में सोशल मीडिया प्रबंधन की मांग बढ़ा दी गई है, जिसे आपकी पूर्णकालिक Job के साथ-साथ आसानी से किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

8. Blogging

अधिकतर लोग ब्लॉगिंग के बारे में तो अब जान ही चुके होंगे। यदि आपको लिखना पसंद है। तो आप blogging शुरू कर सकते हैं औरउसके माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप कोई भी एक विषय चुन सकते हैं जिसमे आपको रूचि हो और फिर उसको पब्लिश कर सकते है।

इस समय बहुत  वेबसाइट है जो आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने में मदद करेगी जैसे- EarnKaro (ब्लॉग को मुद्रीकृत करने के लिए संबद्ध विपणन प्लेटफ़ॉर्म), Google Analytics (ट्रैफ़िक विश्लेषण उपकरण), WordPress, Wix, blogger (वेबसाइट बिल्डर CMS), और Ahrefs (कीवर्ड और विषय अनुसंधान के लिए यदि आप बताएं गए तरीके के हिसाब से ब्लॉग्गिंग करते है तो महीने 1 से 1.5 लाख रुपये कमा सकते है। इसको करने के लिए आप अपनी इच्छा अनुसार समय चुन सकते है।

9. Freelance Video Editing

Part-Time Business Ideas में Freelance Video Editing भी एक बहुत अच्छा व्यवसाय है। यदि आप वाकई में एक विडिओ एडिटर बनना चाहते है। तो आप Glassdoor, Naukri, Indeed (for finding work), Adobe Creative Cloud (suite of tools for videographers), PetaPixel (news, reviews, and tutorials on photography and videography) एवं कोर्सेस की मदद ले सकते है।

क्यूंकि इस समय आय का यह क्षेत्र में बहुत चर्चा में है। अगर आप खुद के लिए ही विडिओ एडिटिंग करना चाहती है तो किसी भी विषय को चुनेगे नहीं तो कंपनियाँ और संस्थान हमेशा ऐसे फ्रीलांस वीडियो संपादकों को नियुक्त करने की तलाश में रहते हैं जो कभी-कभार होने वाले इवेंट/प्रदर्शनों के लिए वीडियो संपादित कर सकें।

इस में आप खुद का शेड्यूल सेट करने और किसी भी स्थान से काम करने की स्वतंत्रता का आनंद लें। आप  5 से 6 घंटे / दिन  काम करके ₹3 लाख महीने में कमा सकते है।

10. Freelance Writing

फ़्रीलांस राइटिंग का मतलब है। बिना किसी लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट के, पैसे लेकर लेखन का काम करना। इस फ़्रीलांस लेखन में, आपको प्रति प्रोजेक्ट, काम, या घंटे के हिसाब से भुगतान मिलता है. फ़्रीलांस लेखन में, आप अपने शेड्यूल के मुताबिक काम चुन सकते हैं।

आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र का चयन कर सकते है। इसके लिए आपको उत्कृष्ट लेखन कौशल, शोध कौशल, अनुकूलनशीलता और बहुमुखी प्रतिभा, समय प्रबंधन और अनुशासन, एसईओ और डिजिटल मार्केटिंग ज्ञान होना चाहिए।

यदि आप Freelance Writing सीखने के साथ काम करते हुए पैसा कामना चाहते है तो Upwork, Fiverr, Freelancer (Freelance Writing Platforms), Glassdoor, Naukri, Indeed (for finding work), Grammarly, Hemingway Editor (Writing Tools and Software) जैसे प्लेटफार्म आपके लिए ही है।

Best Part-Time Business Ideas में से फ्रीलांस राइटिंग एक बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का क्यूंकि यह कार्य कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इससे आपकी नॉलेज भी बढ़ती है।

Part-Time Business Idea से जुड़े प्रश्न

फिटनेस कोचिंग की ट्रेनिंग कैसे लें?

आप के Trainerize, MyFitnessPal (Online Platforms for Training and Coaching माध्यम से फिटनेस कोचिंग की ट्रेनिंग ले सकते है।

Affiliate Marketing के माध्यम से कितना कमा सकते है?

जैसे की हमने आपको बताया की एफिलिएट मार्किटिंग क्या है। यदि आप जान चुके है। तो इसमें आप अधिक से अधिक कमाई कर सकते है अगर आप कंपनी द्वारा बताए गए सभी बातों का ध्यान रखते है। वह से सबसे पर भी आप 10- 15 हज़ार आसानी से कमा सकते है।

Customized Gifting Business की शुरुआत कर हम कितना कमा सकते है?

यदि आप सही से काम करते है। तो आप आसानी से 1 से 4 लाख तक कमा सकते है।

Social Media Management से महीना का कितना कमाया जा सकता है?

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक ऐसा आय स्त्रोत है। जिससे कमाई करने की कोई निश्चित राशि नहीं है। आप जितना समय देंगे उतना उसके माध्यम से कमा सकते हैं। अधिक काम कर आप लाखो भी कमा सकते है।

Conclusion- Part-Time Business Idea

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Part-Time Business Idea से जुड़ी जानकरी दी है। इन सभी व्यवसाय को आप आसानी से कम खर्च पर शुरू कर सकते है। यदि आपका पार्ट- टाइम बिज़नेस आईडिया से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

Leave a Comment