आज हम आपको Network Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाले हैं। यदि कम शब्दों में कहें तो नेटवर्क मार्किटिंग के माध्यम से आप अपने छोटे Business को बहुत जल्द से काफी बड़ा कर सकते है।
जिसमे आप अपनी टीम बनाकर , ग्रूप बनाकर काम कर सकते है। यदि आप सही से नेटवर्क मार्किटिंग के माध्यम से काम करते है। तो आप 50k-5L महीने का आसानी से कमा सकते है। तो चलिए जानते है।

Network Marketing क्या है?
नेटवर्क मार्केटिंग वह है। जिसमे लाखो करोड़ों लोग मिलकर किसी बिज़नेस को चला रहें है। जैसे बड़ी बड़ी Telecom companies, banks आदि इन जगहों पर लाखो लोग एक दूसरे से जुरकर काम करते है।
एक व्यक्ति दूसरे से जुड़ा हुआ है इसी को नेटवर्क कहते है और जो काम कर रहे वह एक तरह का मार्केटिंग है। जब भी आप किसी व्यवसाय की शुरुआत करते है। तो आप अपने साथ लाखो लोग तो नहीं जोड़ सकते है।
तो अगर आप एक दो लोगो को जोड़ते हुए भी काम करते है। तो उसको भी Network marketing ही कहेंगे। ऐसे बहुत काम है जो की नेटवर्क मार्किटिंग के माध्यम से किए जाते है। तो चलिए जानते है।
यह भी पढ़े: घर बैठे पैकिंग का काम
Network Marketing कैसे काम करता है?
Network Marketing से पैसे कैसे कमाए से पहले आपको यह जानना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है तो इसके काम करने का तरीका बहुत ही आसान है। नेटवर्क मार्केटिंग में हर तरीके का कार्य नेटवर्क बनाकर किया जाता है। चाहे वह कंपनी में नौकरी करना हो कंपनी का partner बन कर काम करने की बात हो या नेटवर्क बेस पर काम करना हो।
यदि आप अपना व्यवसाय तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको बिजनेस के लिए नेटवर्क बनाने की जरूरत पड़ेगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़े और आपके बिजनेस के बारे में जानकारी दें। जिसके लिए आपको लोगो को job देनी होगी।
इसके साथ ही अगर आपके पास कोई बिजनेस नही है। तो आप ऐसे ही नेटवर्क मार्केटिंग का एक पार्ट बन सकते है। जहाँ आप किसी दुसरे के लिए काम करेंगे। अब पार्टनर बनकर काम करेंगे या Refer And Earn या Affiliate Marketing आदि जैसे Concept पर काम करेंगे ये आपको डिसाइट करना है। हलाकि Network Marketing कार्य ऐसे ही करता है।
Network Marketing से पैसे कैसे कमाए
अब सबसे मुख्य प्रश्न यह है के Network Marketing से पैसे कैसे कमाए? तो नेटवर्क मार्किटिंग से पैसे कमाने के लिए किसी कंपनी से जुड़ना होगा। फिर आप उस Network Marketing कंपनी में लोगो को जोड़ सकते है।
जिससे आपका नेटवर्क बनेगा। जितना बढ़ा आपका नेटवर्क होगा। उतना ही ज्यादा पैसे आप नेटवर्क मार्केटिंग से कमा सकते है। अब नेटवर्क मार्किटिंग में आप करेंगे क्या हो यदि आप खुद कहीं काम करते है तो आपको कंपनी बताएंगी की आपको क्या कार्य दिया जाएगा वैसे आप अपने काम को खुद भी चुन सकते है।
इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति Refer And Earn और Affiliate Marketing में काम करने की इच्छा रखता है। तो वह कोई भी कंपनी का चयन कर सकता है।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Network Marketing कैसे शुरू करे?
अब सवाल आता है कि हम नेटवर्क मार्केटिंग किस तरीके से शुरू कर सकते हैं। यदि आप स्टार्टिंग से ही इसको शुरू करते हैं। तो आपको कुछ समय लग सकता है थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. हालांकि नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत आप कर देंगे।
Network Marketing बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजनेस की वेबसाइट बनानी होगी और अपने बिजनेस दोनों का ads चलवाना होगा। इस कार्य में पैसा तो लगेगा परंतु काफी तेजी से लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे और उसे जुड़ेंगे।
जिससे आपका नेटवर्क बनना शुरू हो जाएगा। यहां पर आप न्यूज़ में टीवी में, news में सभी जगह पर विज्ञापन भी चलवा सकते हैं। यदि आपका बजट हो तो।
यहां नेटवर्क बनाने की भी कुछ rules होते हैं। जो आपको पूरे करना बहुत जरूरी है। जैसे की कोई भी व्यक्ति आपके बिजनेस से तभी जुड़ेगा जब उसको कुछ फायदा मिलेगा।
यहां पर आपको ऐसी स्कीम चलानी पड़ेगी जो कि सामने वाली पार्टी के हित में हो जैसे किसी को नौकरी देना और एफिलिएट मार्केटिंग किसी को पार्टनर बनना आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। तभी तो आप से लोग जुड़ेंगे क्योंकि जो ऐड हमारे काम के नहीं होते हैं। हम भी उनको skip ही कर देते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
वैसे तो बहुत सारी कंपनियां है। जोकि नेटवर्क मार्केटिंग top list में आती है। परन्तु मेने कुछ ऐसी कंपनियों के नाम बताएं है। जिनसे आपको सहायता हो सकती है।
- एमवे (Amway)
- एवन (Avon)
- ओरिफ्लेम (Oriflame)
- एम आइ लाइफस्टाइल (Mi Lifestyle)
- हर्बल लाइफ (Herbalife)
- फॉरएवर लिविंग (Forever Living)
- स्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (Vestige Marketing Pvt. Ltd)
- आर.सी एम (RCM)
- मोडिकेयर (Modicare)
- सेफ शॉप (Safe Shop)
यह भी पढ़े: PhonePe Se Paise Kaise Kamaye
Network Marketing के फायदे क्या हैं?
यदि हम कोई भी व्यवसाय शुरू करते है। तो हम उसके फायदे एवं नुकसान ज़रूर देखते है। तो यदि आप Network Marketing करना चाहते है। तो सबसे पहले आप फायदे एवं नुकसान देखें। जो नीचे दिए गए है:-
समय का सही उपयोग
किसी भी काम को करने के लिए एक सही strategy बनाना बहुत ज़रूरी होगा है, क्यूंकि इस के माध्यम से ही हम समय का सही इस्तेमाल कर पाते है। इस समय बहुत सी ऐसी बड़ी कम्पनिया है जोकि आ आस्मां छू रही है।
क्यूंकि उन्होंने पहला कदम खुद ने उठाया था परन्तु सभी को साथ लेकर चले है। ऐसी ही अगर आप अपने Business को बढ़ाते हुए टीम बनाते है तो आप अपनी टीम को उनके कौशल के अनुसार काम दे सकगें। जिससे सभी काम सही समय पर होता रहेगा।
अतिरिक्त आय कमाने का मौका
यह तो हम सभी को मालूम है की जितना काम दस लोग मिलकर करते है। उतना काम एक इंसान चाहें कितना भी क्यूँ न कर ले नहीं कर सकता है।
इस लिए टीम बनाना बहुत ज़रूरी है और आपकी टीम न केवल काम के लिए आपके साथ रहे बल्कि उसको यह मालूम हो की आपके द्वारा उनको कितनी सहायता हो रही है। यानि अगर कोई बड़ी कंपनी जैसे अमेज़न है।
तो उसमे काम करने वाले लोगो की आय लाख से भी ऊपर होगी क्यूंकि वह लोग मालिक को लाखो करोड़ों से भी ज़्यादा कमा कर दे रहें है। यानि आप अपनी team से जैसे काम ले रहें है। उनकी आय उतनी या उससे ज़्यादा होनी चाहिए। इससे दोनों को ही अतिरिक्त आय कमाने का मौका मिल सकेगा।
बातचीत की कला का विकास
हर जगह पर आपका व्यवहार कैसा है यह ज़रूर देखा जाता है। यदि आप शांत सवभाव के व्यक्ति है तो आप में बातचीत की कला का विकास निश्चित है और अगर नहीं भी है तो आपको यह चीज़ बनानी पड़ेगी क्यूंकि बातचीत की कला पर ही आपका आधे से ज़्यादा व्यवसाय निर्भर करता है
अच्छे लोगों से मित्रता
आप अच्छे लोगो से मित्रता करने में रूचि रखते है तब आपके लिए नेटवर्क मार्केटिंग बहुत अच्छा है यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा लोग मिलते है जिनके साथ आप काफी समय भी बिताते है जिसमें आपको पता चलता है कि कौन सा व्यक्ति अच्छे स्वभाव है। अच्छे लोगो से दोस्ती होना भी सौभाग्य की बात है। इस लिए आप के मित्र अच्छे हो इस बात का ध्यान रखें।
सकारात्मक सोच में वृद्धि
वैसे तो कोई भी काम ऐसा नहीं है जो व्यक्ति नहीं कर सकते है। परन्तु यह सोचने वाली बात है की एक अकेला व्यक्ति दस, पचास व्यक्ति का काम नहीं कर सकता है तो जब व्यक्ति किसी टीम की बराबर काम करना चाहे तो नहीं कर सकता है। और इस समय ही व्यक्ति नकारात्मक सोच का शिकार हो जाता है। वैसे किसी भी समय नकारत्मक नहीं सोचना चाहिए।
समय की आजादी
इस नेटवर्क Network Marketing में एक बात यह है की आपको समय की आजादी रहती है आप अपनी इच्छा अनुसार काम कर सकते है।
यह भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान क्या है?
जैसे अभी अपने ऊपर नेटवर्क मार्केटिंग के बहुत सारे फायदे पड़े हैं। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग के कुछ नुकसान भी है। लेकिन इन नुकसानों की संभावना तभी है जब आप किसी गलत कंपनी के लिए कार्य करते हैं या फिर पर कंपनी नहीं जैसे आज आपको एक नई कंपनी को ज्वाइन करते हैं।
तो उसके पास इतना पैसा नहीं होगा कि मैं आपको टाइम पर पेमेंट कर सके तो यहां पर आपको नुकसान हुआ कई बार ऐसा भी होता है कि आप कोई गलत कंपनी या न्यू कंपनी के लिए रेफर एंड एफिलिएट मार्केटिंग कॉन्सेप्ट पर काम करते हो।
तो वह आपको समय पर पेमेंट नहीं कर पा सकते। तो इससे भी आपको नुकसान होगा। इस लिए आपको Network Marketing के लिए एक सही और अच्छी कंपनी का चयन कर ही उसे जुड़ना होगा।