Meesho से पैसे कैसे कमाए 2025: मीशो पर बिजनेस शुरू करें और हर महीने कमाए लाखों

Meesho से पैसे कैसे कमाए:- अगर आप किसी ऐसे App की तलाश में है। जिसके माध्यम से आप दिन के 1000 से ₹2000 आसानी से कमा सकते हैं। जहां पर आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। तब यह ऐप मीशो एप आपके लिए ही बना है। ऐसे में आप घर बैठे आसानी से इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं। और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप मीशो के बारे में संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तब हमारा आपसे अनुरोध है, कि आप हमारे इस Meesho से पैसे कैसे कमाए लेख को अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इस लेख में हमने आपको Meesho से पैसे कैसे कमाए से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले है।

Meesho से पैसे कैसे कमाए
Meesho से पैसे कैसे कमाए

Meesho से पैसे कैसे कमाए

यह एक रेसलिंग प्लेटफार्म है। जहां पर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को लांच कर सकते हैं और लोग वहां से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से उसे आपके शुरू किए गए बिजनेस से पैसा कमा सकते हैं। इस पर आप जूते, कपड़े, होमवर्क कुछ भी लीगल है। वह आसानी से Sell कर सकते हैं। इस के साथ-साथ आप अपना फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर भी मार्जन ऐड करके भेज सकते हैं। यदि आप कोई सामान ₹50 का लाए हैं। तब आप उसको आसानी से ₹70 में Sell कर सकते हैं। यहां पर आपके पूरे अप की यहां पर आपको अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देने होगी। यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए पूरी पेमेंट प्रोसेसिंग हमेशा Meesho Aap संभालेगा और उसकी डिलीवरी भी यह एक बहुत आसान तरीका है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं। हम आपको यही बताने वाले हैं कि अगर आप इस ऐप के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं। तो यह तो आप Meesho से पैसे कैसे कमाए किस प्रकार से कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: PhonePe Se Paise Kaise Kamaye

Meesho काम कैसे करता है?

मीशो एक Reselling App है। इस पर लोग आकर अपना अकाउंट बनाते हैं और उनके पास जो भी प्रोडक्ट है। उनको लिस्टिंग करते हैं। यदि किसी को प्रोडक्ट पसंद आता है, तभी उसको खरीद लेते हैं, ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाता है और भुगतान कर देते हैं। अगर कोई भी प्रोडक्ट सेल होता है तब उसका कुछ कमीशन मीशो को दिया जाता है और बाकी जो भी सेलर ने वहां पर प्रोडक्ट का सामान का मूल्य लगाया है, उसको उतना भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको डिलीवरी के पैसे भी देने होते हैं।

Meesho से पैसे कैसे कमाए 7 तरीके

अब यदि अपने मन बना लिया है कि आपको इस Reselling मीशो के माध्यम से पैसा कमाना है। तब हम आपको Meesho से पैसे कैसे कमाए की सारी जानकारी देने वाले हैं कि आप नीचे से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप Meesho से कमाने जाने वाले हर तरीके की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तब वह निम्नलिखित इस प्रकार है कि –

  1. Meesho पर खुद का Store बनाकर पैसे कमाए
  2. Meesho App को रेफर करके पैसे कमाए
  3. Meesho में Packing का काम करके पैसे कमाए
  4. Product को Resell करके पैसे कमाए
  5. Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए
  6. Meesho में जॉब करके मीशो से पैसे कमाए
  7. Meesho Affiliate Marketing से पैसे कमाए

ये भी पढ़े: Part-Time Business Idea

1. Meesho पर खुद का Store बनाकर पैसे कमाए

सबसे पहले आप इस Meesho पर खुद का Store पर अपना एक स्टोर खोल सकते हैं। जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। यहां पर आप अपना प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते है। यहां पर आपको सबसे पहले एक सेलर अकाउंट ओपन करना होगा, उसके बाद आप यहां पर अपना प्रोडक्ट को लिस्ट करेंगे जिसके माध्यम से आपके द्वारा प्रोडक्ट जो लिस्ट किया गया है। वह कोई भी खरीदेगा उस प्रोडक्ट से आपको मीशो का डिलीवरी बॉय आपसे वह product लेने आएगा। जब आपका जब वह आपका प्रोडक्ट सही तरीके से डिलीवर हो जाएगा। तब जिसने वह खरीदा है वह आपको उसकी कीमत अदा कर देगा। परंतु मीशो आपसे कुछ कमीशन भी लेता है।

2. Meesho App को रेफर करके पैसे कमाए

यदि आप मीशो पर1 दिन में 1 से लेकर 10 तक भी रेफरल कर सकें और आपके द्वारा किए गए रेफर के माध्यम से लोग अपने अकाउंट को ओपन कर लें। तब आप दिन के आसानी से 2 से ₹3000 भी कमा सकते हैं। इसके लिए पहले आपको अपना एक अकाउंट मीशो पर बनाना होगा और वहां से एक एफिलिएट लिंक की तरह एक Star प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। जिसके माध्यम से वहां पर आप रजिस्टर कर सकेंगे और बिक्री के हिसाब से वहां से आपको कमीशन मिलेगा। अगर आपके द्वारा रेफर किया गया कोई भी व्यक्ति वहां पर अपना अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट को बेचता है। तब उसे प्रत्येक बेचे गए प्रोडक्ट का अभी आपको कमीशन मिलेगा। इस तरीके से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Bina Noukri Ke Paise Kaise Kamaye

3. Meesho में Packing का काम करके पैसे कमाए

यदि आप कोई महिला हैं, जो कि आप जॉब ढूंढ रही हैं। तब आप मीशो में पार्ट टाइम में फुल टाइम जॉब कर सकते हैं। यहां पर जो भी प्रोडक्ट बिकता है उससे पहले पैक होता है। पैकिंग करने के लिए और साथ-साथ लेवलिंग करने के लिए मीशो लेबर को हायर करती है और महीने के 10000 से ₹15000 देती है। यदि आप इस जब से पैसा कमाना चाहते हैं। तब आप अपने पास के मीशो वाले ऑफिस में जाकर वहां पर संपर्क करना होगा और अगर वहां पर कोई इस प्रकार की जॉब है तब आप उसे कर सकते हैं।

4. Product को Resell करके Meesho से पैसे कैसे कमाए


अगर आपको रेसलिंग की अच्छी जानकारी है तब आप अपना मार्जिन जोड़कर यहां पर Resell कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई एक प्रोडक्ट ढूंढना होगा और उसकी रिपेयरिंग के लिए कस्टमर देखना होगा। वहां पर अपना मार्जिन ऐड करके प्रोडक्ट को खरीद लेना है और फिर वही मीशो पर लिस्ट कर देना है। यह प्रोडक्ट आप मीशो पर से ही खरीद सकते हैं। प्रोडक्ट आपके मार्जिन ऐड करके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा और पेमेंट रिसीव खुद Meesho ही करता है। इसके बाद 7 दिन बाद आप मीशो पर ही अपना मार्जिन ऐड कर सकते हैं और अपने अकाउंट के माध्यम से उसको Resell कर सकते हैं। इस प्रकार आप महीने के आराम से 20000 से ₹30000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Mobile Se Paise Kaise Kamaye

5. Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

यदि आप एक डिलीवरी बॉय का काम करना चाहते हैं। तब मीशो से जुड़कर भी आप डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने शहर के मीशो ऑफिस में जाना होगा और वहां से अपने लिए डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है। इस प्रकार यदि आप मीशो के माध्यम से प्रोडक्ट को उनके घर तक डिलीवर करते हैं। तब आप महीने में 10000 से लेकर ₹20000 तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास दो पहिया वाहन का होना अनिवार्य है।

6. Meesho में जॉब करके Meesho से पैसे कैसे कमाए


मीशो बहुत सी जॉब को ऑफर करती रहती है जिसके माध्यम से मिलने वाली सैलरी बहुत अच्छी होती है। इसके लिए आप मीशो के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आने वाली सभी जॉब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने फोन के माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं। Meesho के माध्यम से निकलने वाली निम्नलिखित जब इस प्रकार है कि –

  • Design Manager
  • Associate Business Manager
  • Meesho Manager Superstore
  • Software Developer And Data Management
  • Product Manager
  • Manager User Research
  • Senior Manager Designer
  • Delivery Service Manager

यदि आप उपरोक्त दी गई किसी भी पोस्ट मेंअप्लाई करना चाहते हैं। तब आपको पोस्ट के साथ दिए गए सभी क्राइटेरिया को पूरा करना अनिवार्य है। यदि आप सभी क्राइटेरिया को पूरा कर सकते हैं। तब आप आसानी सेआवेदन कर सकते हैं इस आवेदन के लिए जानकारीचाहिए है। तब आप मीशो के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Paise Kamane Wale Business


7. Meesho पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए


आपने हमेशा सुना होगा कि एफिलिएट लिंक एक प्रकार का प्रोग्राम होता है। अगर वह उसे प्रोग्राम के लिए आप सारे
प्रोडक्ट मीशो के प्लेटफार्म से चुन सकते है। अगर आप कोई ऐसा प्रोडक्ट उठा लेते हैं, जो के Meesho पर हो और उसका एक एफिलिएट लिंक बना देते हैं और अपने सोशल प्लेटफॉर्म या फिर अन्य किसी भी माध्यम से उसे लिंक के अनुसार उस प्रोडक्ट को सेल करते हैं। तब आपको कुछ कमीशन मिलेगा। जितना अधिक आपका उसे दिन के माध्यम सेल होगा उतना ही आपको कमीशन मिलेगा। इस प्रकार आप कमीशन करके महीने के ₹30000 तक भी आसानी से कमा सकते हैं। परंतु इसके लिए आपका नेटवर्क इस प्रकार का होना चाहिए कि आपके द्वारा सजेस्ट किया गया सभी सामान सेल होना चाहिए।

Meesho से पैसे कैसे कमाए से जुड़े प्रश्न

Meesho पर खुद का Store से पैसे कैसे कमाए?

मीशो पर आप अपने स्टोर खोल कर अपने प्रोडक्ट को लांच कर सकते हैं। आपको Meesho पर एक सेलर अकाउंट ओपन करना है। आपको अब मीशो पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करेंगे। आपके प्रोडक्ट जिस तरीके से खरीदे जाएंगे उसे तरीके से आपको पैसे मिलते रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर पढ़ सकते है।

Meesho Delivery Boy कैसे बने?

यदि आप मीशो डिलीवरी बॉय बनना चाहते है। तो आप सबसे पहले आपको अपने शहर के मीशो ऑफिस में जाना होगा और वहां से अपने लिए डिलीवरी बॉय का काम शुरू कर सकते है।

Meesho App Se Paise Kaise कमा सकते है?

मीशो से कमाने के काफी तरीके जैसे- Meesho पर खुद का Store बनाकर ,मीशो ऍप को रेफर करके पैसे कमाए, Meesho में Packing का काम करके पैसे कमाए, Product को Resell करके पैसे कमाए, Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए, Meesho में जॉब करके मीशो से पैसे कमाए, Meesho Affiliate Marketing के तहत पैसा कमा सकते है।

Conclusion – Meesho से पैसे कैसे कमाए


इस ऐप में हमने सभी Meesho से पैसे कैसे कमाए को बताया है। परंतु किसी भी तरीके को शुरू करने से
पहले अपने स्तर पर उसकी पुनः जांच कर ले। यदि इसके अतिरिक्त आपका कोई भी सवाल है। तब हमारा आपसे अनुरोध
है कि हमारे कमेंट सेक्शन के माध्यम से कमेंट करके आप अपने सवाल को पूछ सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप मीशो के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना सवाल पूछ सकते हैं। मीशो की कस्टमर सेवा सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।

Leave a Comment