लोन लेने वाला ऐप: सिर्फ 10 मिनट में होगा 2 लाख तक का लोन अप्रूव

लोन लेने वाला ऐप:- जब भी हमें पैसों की आवश्यकता होती है। तो हम सबसे पहले सोचते हैं कि “लोन ले लेते हैं” लेकिन बैंकों के माध्यम से लोन लेना काफी दिक्कत भरा हो जाता है ,लेकिन अब एक ऐसी एप्लीकेशन जारी किए जा रही है।

जिसके माध्यम से आप बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं, लेकिन आपको कुछ ऐसे एप्स भी मिल जाएंगे। जो की फ्रॉड हो सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा ध्यान रखना होगा लोन लेते समय। वैसे आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको लोन लेने वाला ऐप के बारे में बताएंगे।

जिसमें हम सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे कि कौन से अप्प्स फ्रॉड और रियल है। तो चलिए फिर बिना समय व्यर्थ किए आगे बढ़ते हुए तुरन्त लोन लेने वाला ऐप के बारे में जानते है।

लोन लेने वाला ऐप
लोन लेने वाला ऐप

लोन लेने वाला ऐप

नीचे हमने आपको लिस्ट दी है। जो कि तुरंत लोन लेने वाले एप्स की है। आप इन सभी एप्लीकेशंस के बारे में पढ़ते हुए आसानी से लोन ले सकते हैं। सूची कुछ इस प्रकार है:-  

  1. KreditBee
  2. Navi Loan App
  3. InCred Finance
  4. MoneyTap Loan              
  5. Stashfin Loan App
  6. MobiKwik ZIP Loan         
  7. ZapMoney Loan App
  8. Paytm Personal Loan     
  9. PaySense Personal Loan              
  10. Slice App (Fast Loan Approval)  

यह भी पढ़े: Write Review and Earn Money

1. KreditBee – लोन लेने वाला ऐप

तुरन्त लोन लेने वाला ऐप्स में सबसे प्रथम नंबर पर KreditBee आता है,क्योंकि यह बेस्ट लोन वाला ऐप है क्योंकि इस ऐप में सिर्फ कुछ ही मिनट में आप ₹1000 से लेकर ₹500000 तक की राशि का लोन प्राप्त कर सकते हैं, परंतु इसके लिए काफी शर्ते हैं।

जिसको पूरा करना जरूरी है। इस एप्लीकेशन के तहत लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 या उससे अधिक होनी चाहिए। सभी दस्तावेजों में जानकारी सही होनी चाहिए और जो आप दर्ज करें वह भी सही होनी चाहिए।

लोन लेने वाला ऐप

पर्सनल लोन लेने के लिए आप कम से कम ₹10000 प्रति माह कमाने वाले व्यक्ति ओने चाहिए। सभी शर्तो एवं निर्देशों को पूरा करके आप ऐप पर लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

जैसे ही आप सभी जानकारी एप्लीकेशन पर दर्ज कर देंगे। तो आपके bank account में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े: Paisa Jitne Wala Game

2. Navi Loan App – लोन लेने वाला ऐप

सबसे फास्ट लोन लेने वाले एप्स में से एक है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 650 या इससे ज्यादा है। तो आप इस ऐप के माध्यम से लोन आसानी से ले सकते हैं और इसमें आपको आपकी सैलरी कितनी हो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।

Navi एप की ब्याज दरें 9.9% से शुरू होती है और लोन लेने के सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है। आप 3 से 72 महीने के भीतर हम लोन प्राप्त कर सकते हैं। एक बार दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के पश्चात आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.3+ स्टार है और यह एक ट्रस्टेड प्लेटफार्म माना जाता है। आप ज़्यादा से ज़्यादा INR 20,00,000 लोन आसानी से ले सकते है। सोनी भी आवेदकों की 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।

3. InCred Finance – लोन लेने वाला ऐप

InCred Finance भी एक अच्छा लोन एप्लीकेशन है। इसके काफी फायदे जैसे यह पूरी तरह से पेपरलेस,15 मिनट से लोन पॉसिबल हो एवं  कॉलेटरल की जरूरत नहीं होती है। यह एप्लीकेशन इंक्रीज फाइनेंस आरबीआई रजिस्टर्ड और बीएफ सी है।

यह 4 लाख से अधिक बोरोवर्स के द्वारा ट्रस्टेड और इस एप्लीकेशन का लाभ काफी लोग ले रहें हैं। जिनकी संख्या लाखो में है। Incred से लोन लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।

सभी जानकारी को दर्ज करते हुए आप आसानी से लोन ले सकते हैं, लेकिन शर्त और नियम का ध्यान रखते हुए लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आपके पास बिजली का बिल या फ्लैट एग्रीमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो इनकम प्रूफ पैन कार्ड वोटर आईडी जैसे सभी दस्तावेज होनी चाहिए। जिसके बाद आपके bank account में बैंक की लोन की राशि transfer कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े: Bina Noukri ke Paise Kaise Kamaye

4. MoneyTap Loan              

MoneyTap Loan का दूसरा नाम “No-Usage, No-Interest” भी है और यह नाम ही इस ऍप की विशेषता बताती है, क्योंकि इसका मतलब यह है, जो राशि आप द्वारा इस्तेमाल नहीं की जाएगी।

उसका ब्याज नहीं लिया जाएगा और यही एक विशेषता इसको सभा के सभी एप्लीकेशन से बहुत अलग बनाती है। इस खास फीचर और सबसे जल्दी लोन देने की वजह से यह ऐप समय के अनुसार बहुत लोकप्रिय हासिल कर रहा है।

बस आपको इस applications के माध्यम से लोन लेने के लिए इसको install करना होगा और सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा। एक बार आवेदन की स्वीकृति मिलने की पश्चात लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह एक देश के अग्रणी NBFCs के साथ भागीदारी करता है।

जो कि इस ऐप को पेशेवर बनता है। इस समय इसकी रेटिंग 4.1 से ज्यादा और 3.54 lakh reviews है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 3000 से लेकर 5 लाख के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

5. Stashfin Loan App

लोन लेने वाला ऐप की लिस्ट में स्टीफन इंस्टेंट एप्लीकेशन भी काफी अच्छी है। इसके माध्यम से भी आप 1000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। इसको लेने के लिए कुछ शर्ते हैं।

जैसी आपकी 21 साल से 58 साल के बीच होनी चाहिए। यह एप्लीकेशन आपको 11.99% के सालाना इंटरेस्ट रेट के साथ मिलता है। इस लोन के लिए प्रक्रिया हंड्रेड परसेंट डिजिटल है।

यहां आपको कहीं पर भी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। आप इसको आधिकारिक वेबसाइट या प्ले स्टोर के माध्यम से अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको सभी जानकारी दर्ज करनी है।

ध्यान पूर्वक आगे बढ़ते हुए आपको कितना लोन चाहिए। आप उसके लिए अप्लाई कर देंगे और 5 मिनट के अंदर ही आपका पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस समय Stashfin Instant ऍप के  10 मिलियन से अधिक यूज़र्स है और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है।

6. MobiKwik ZIP Loan

MobiKwik ZIP Loan एक ऐसी एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप सिर्फ 45 सेकंड में 60000 का पर्सनल लोन अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं और जिसका प्रक्रिया बिल्कुल ऑनलाइन है।

इस एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता है। जो की सभी जगह देने पड़ते हैं। जब आपके सारे दस्तावेज वेरीफाई हो जाएंगे।

तो तुरंत आपके पर्सनल लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। तो आप Play Store के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job For Ladies

7. ZapMoney Loan App

ZapMoney Loan App के माध्यम से लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इसमें काफी नियम और शर्ते हैं। जैसे आवेदनकर्ता की आयु 21 से 55 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही न्यूनतम सैलरी 15000 प्रति माह होनी चाहिए।

लोन की ब्याज दर 18 से 36% है और लोन की आयु सीमा 6 से 12 महीने की है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से 1000 से लेकर ₹100000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

सभी शर्तों और जानकारी को दर्ज करते हुए आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं ZapMoney Instant Personal Loan के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे-पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप, पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट केवाईसी के लिए आधार और पैन कार्ड आदि सभी दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है।

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही गूगल क्रोम पर जाकर इसकी वेबसाइट सर्च करके भी आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

8. Paytm Loan app

लोन लेने वाला ऐप की लिस्ट में अब Paytm Loan का नाम आता है। इस समय पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर रहा है। अपने राशि के लेनदेन के लिए लेकिन आपको इस ऍप पर लोन लेने का ऑप्शन भी दिया जाता है।

पेटीएम एक पेशेवर ऐप है। यह ऐप हमें क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करता है। इसके लिए आपके पेटीएम खाते की KYC होना बहुत जरूरी है। जिसके बाद आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अधिक से अधिक ₹3 लाख और कम से कम ₹10000 का लोन ले सकते हैं और Paytm Loan एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोन लेने के लिए 25 से 60 साल के बीच के व्यक्ति ही कर सकते हैं।

लोन प्रोसेस समय 2 से 6 मिनट लगेंगे। यदि बात करें हम इस ऍप की रेटिंग की तो 4.4+ star rating  से भी ज्यादा है और इस समय इसको लाखों की संख्या में यूज़र्स इस्तेमाल कर रहें है।

9. PaySense Personal Loan app

भारत में मौजूद लगभग सभी लोन एप्लीकेशंस काफी अच्छी है। जिनकी अपनी सब की कुछ ना कुछ विशेषताएं हैं। इसी तरीके से एक PaySense Personal Loan app भी काफी अच्छा है।

इसके माध्यम से आप₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपकी आयु 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए और आपकी प्रति माह सैलरी 18000 रुपए होनी चाहिए।

इसके साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के पश्चात आप आसानी से PaySense Personal Loan एप्लीकेशन के माध्यम से अपना लोन ले सकते हैं।

इस ऐप पर ब्याज दर आपको 16% से 36% के बीच देखने को मिलेगी और 3 से 60  महीने तक लोन आप आराम से प्राप्त कर सकते हैं।

10. Slice App

लोन लेने वाला ऐप की लिस्ट में सबसे अंतिम नंबर पर Slice App आता है। यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए है। जो की कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और जिन्हें अपने पॉकेट मनी के लिए कुछ पैसे चाहिए है।

इस ऐप की खास बात यह है कि आपको इस ऐप पर खाता बनाने पर ₹300 का बोनस भी दिया जाता है। इस ऍप के तहत आप आसानी से ₹20000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं।

लोन लेने के लिए इस एप्लीकेशन पर क्रेडिट स्कोर की कोई जरूरत नहीं होती है और ना ही इस पर ब्याज देने की आवश्यकता होती है जब हमारी मासिक किश्त छूट जाती है।

काफी सारे फीचर्स के साथ उपलब्धि यह ऐप तेजी से गो कर रहा है, क्योंकि छात्रों के लिए यह काफी लाभदायक है। इस समय  Slice App की रेटिंग 4.2+ स्टार है और लाखों की संख्या में इस ऐप से यूजर्स जुड़ रहे हैं।

FAQ’s – लोन लेने वाला ऐप

किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

यदि आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं। तो आपकी आयु 18 या उससे अधिक तो होनी जरूरी है।

यदि हम किसी एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है?

आपको लोन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यता पड़ेगी।

  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • सैलेरी स्लिप
  • बढ़िया क्रेडिट स्कोर
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट

लोन लेने वाला ऐप में से ₹100000 का लोन कौन सा ऐप दे सकता है?

आपको नीचे बताएगे गए ऍप के माध्यम से 1 लाख का लोन आसानी से मिल सकता है। अधिक जानकारी हमने आपको ऊपर दी है।

  • गूगल पे
  • फ्लिपकार्ट पे लेटर
  • होम क्रेडिट
  • स्टेशफिन (नया है मगर फास्ट लोन देता है)
  • स्लाइस पे क्रेडिट कार्ड ऐप
  • ज़ेस्टमनी

सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन देने वाले एप्लीकेशन कौन-कौन सी हैं?

सबसे कम दर पर आपको लोन देने वाली ऍप्लिकेशन्स नीचे है। जोकि इस प्रकार है:-

  • Upwards
  • KreditBee
  • MoneyTap
  • RapidRupee
  • IndiaLends
  • Flexsalary
  • Rupeelend
  • FairMoney

Leave a Comment