आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Indmoney App से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी जानकारी देने वाले है। यदि आप अब तक परेशान थे की आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएंगे तो यह लेख आपके लिए ही है क्यूंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका देगी।
तो चलिए फिर बिना समय व्यर्थ किए आगे बढ़ते हुए Indmoney App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते है। आपसे निवेदन है की आप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े ताकि आप सभी जानकारी को पढ़कर आसानी से पैसा कमा सकें।
Indmoney App क्या है?
सबसे पहले तो हम यह जानते हैं कि Indmoney App क्या है। तो यह ऐप एक Investment Application है। जिसके माध्यम से आप पैसा निवेश करके कमा सकते हैं। इसमें पैसा निवेश करने के लिए आपको US Stocks, FD (Fixed Deposit), Real Estate, Mutual Funds, Cryptocurrency Stock Market आदि जैसे काफी विकल्प मिलते हैं।
जिससे आप किसी भी ऑप्शन को चुनते हुए पैसा कमा सकते हैं। पैसा निवेश करके एप से कमाई कर सकते हैं। इसको खास पैसा निवेश कर पैसा कमाने के लिए बनाया गया है। यह एप्लीकेशन 2019 में आशीष कश्यप द्वारा लांच किया गया था। इस समय इस एप्लीकेशन के उपयोग करके लोग काफी पैसा कमा रहें है।

इसे भी पढ़े: Video Dekhkar Paise Kamane Wala App
Indmoney App को डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो उसके लिए कुछ आसान से चरण पुरे करने होंगे। जिसके पश्चात आप अपने डिवाइस में इसको डाउनलोड कर लेंगे। तो वह चरण कुछ इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सच बार में Indmoney App सर्च करना होगा।
- सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएंगे। आप वहां दिए गए इंस्टॉल के विकल पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
- कुछ समय के बाद यह आपकी डिवाइस में खुल जाएगी।
Indmoney App में अकाउंट कैसे बनायें?
- अब जब तक Indmoney App पर आपका अकाउंट नहीं बना होगा। तो आप किस तरह से Indmoney App से पैसे कैसे कमाए और अकाउंट बनाने का तरीका कुछ क्यों है:-
- सर्वप्रथम आप Indmoney App एप्लीकेशन को खोलेंगे।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का विकल्प दिखाई देगा। जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे।
- अब आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसको आप ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज प्रदर्शित होगा। जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी को बहुत ध्यान से दर्ज करना होगा।
- अब आपको रेफर कोड को डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आपके पास है। तो आप डाल दे। वरना इसको स्किप भी कर सकते हैं।
- अब नीचे एक क्रिएट अकाउंट को विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आप क्लिक करेंगे। Indmoney क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन पर अकाउंट बन जाएगा।
Indmoney App में KYC कैसे करें?
- जब आप Indmoney App पर अकाउंट बना लेते हैं। तो उसके बाद इसमें केवाईसी करना भी बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि यह एक इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है। तो किसी भी ऑप्शन के जरिए पैसा निवेश करने के लिए आपको एक केवाईसी करने की जरूरत पड़ती है।
- उसके लिए सबसे पहले आप Indmoney App अकाउंट खुलेंगे।
- अब उसमें आप माय अकाउंट या प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। फिर आपको Proceed to KYC का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आप क्लिक करेंगे।
- अब आपको जेंडर और जन्मतिथि डालने का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आप आपको दोनों चीजों को सही से दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको नॉमिनी का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आप सेलेक्ट करेंगे। जिस भी व्यक्ति को आप नॉमिनीति बनाना चाहते हैं। उसकी जानकारी को दर्ज करेंगे।
- अब आपको आय से जुड़ी जानकारी आपसे पूछी जाएगी। जो दर्ज करके जितनी भी कमाई करते हैं। वह डालेंगे अब आपको ईमेल डालने का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर ईमेल डालें फिर उसे पर ईमेल ओटीपी जाएगा। जिसको आप डालकर वेरीफाई करेंगे।
- अब आपको अपनी एक वीडियो सेल्फी बनानी है। उसके लिए कुछ कंडीशन होगी। जिसे आप पढ़ ले उसी के अनुसार आप वीडियो डालेंगे।
- अब इन्वेस्टमेंट में आपको कितनी जानकारी है। उसके बारे में पूछा जाएगा। अब आपको डिजिटल सिग्नेचर करना होगा।
- उसमें आप अपनी सिग्नेचर करेंगे। जो आपको याद रखनी है। इसमें अपना बैंक खाता जोड़ने के लिए बैंक की सभी जानकारी भरनी होगी। उसमें आप बैंक की जानकारी भर के अकाउंट वेरीफाई करना होगा।
- तो उसमें आप अपना आधार नंबर डालेंगे फिर आपका आधार कार्ड से जब मोबाइल नंबर लिंक है। उसे पर ओटीपी आएगा।
- जिसको आप डालकर वेरीफाई करेंगे। वेरीफाई करते ही आपकी KYC पूरी हो जाएगी। उसके पश्चात आप किसी भी प्रकार का निवेश बहुत ही आसानी पूर्वक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Captcha Typing Jobs
Indmoney App से पैसे कैसे कमाए?
- US Stocks में निवेश करके पैसे कमाएं
- Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाएं
- Cashback से पैसे कमाएं
- Refer And Earn से कैसे कमाएं
- Fixed Deposit में पैसे निवेश करके पैसे कमाएं
1. US Stocks में निवेश करके पैसे कमाएं
यदि आप एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप US Stock में निवेश कर सकते हैं। जिस प्रकार से शेयर मार्केट में आप किसी भी शेयर में पैसा निवेश कर के मुनाफा कमा सकते हैं। उसी तरीके से US स्टॉक करने भी ऑप्शन आपको दिया जाता है।
जिसमें आपको अमेरिका की कंपनी जैसे कि Meta, Microshoft Google आदि के विकल्प दिए जाते हैं। इन पर निवेश करके आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है।
जिस प्रकार से आप इंडियन शेयर खरीदने हैं। उसी प्रकार से आपको US शेयर खरीदने हैं और उसकी कीमत बढ़ जाने पर आपको फिर बेच देने हैं। इस इंडोमनी ऍप के जरिए US स्टॉक में पैसा निवेश करने के लिए आप ऐप को खोलेंगे।
फिर ऊपर आपको US स्टॉक का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आपको बहुत सारी अमेरिकन कंपनी दिखाई देंगे और अपने आप हिसाब से उसके स्टॉक को खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Part-Time Business Idea
2. Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाएं

यदि आप एक निवेशक है और पैसे निवेश करके पैसा कमाने में रुचि रखते हैं। तो म्युचुअल फंड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि इसका नाम आपने काफी सुना होगा और यह एक अच्छा ऑप्शन है निवेश करने के लिए म्युचुअल फंड्स में शेयर मार्केट की तुलना में बहुत कम रिस्क होता है।
इसमें जब म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करते हैं। तो आपको ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Indmoney App को ओपन करके दिए गए विकल्प में से म्युचुअल फण्ड को क्लिक करना होगा। उसके बाद आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।
3. Cashback से पैसे कमाएं
Indmoney App से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में अब नंबर Cashback का है। जैसे की आप जानते है कि यह एप्लीकेशन एक प्रकार की इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है। अगर आप इसमें किसी भी प्रकार के निवेश करना चाहते हैं।
तो आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसमें पैसे डिपाजिट करने पड़ते हैं। इसमें आप जितना बार पैसे डिपाजिट करते हैं। उतनी बार आपको कैशबैक दिया जाएगा। जिस पर आप पैसा कमा सकेंगे। इसमें आपकी कुछ पैसे की बचत हो जाती है।
4. Refer And Earn से कैसे कमाएं
Indmoney App के माध्यम से पैसा कमाना रेफर एंड अर्न काफी अच्छा विकल्प है। जिस तरीके से आपने Groww, Upstox, Angel One, Mstock का नाम सुने होंगे। आप स्टॉक एंजेल वन एंड स्टॉप आदि सभी विकल्प में से आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।
उसी प्रकार से आप Indmoney App पर भी रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए काफी अच्छा है। जिनके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है। आप अपने दोस्तों को Indmoney app का रेफरल लिंक भेजेंगे।
उसके बाद आपके लिंक द्वारा जो एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा। उसपर आपको पैसे दिए जाएंगे। उसे पैसे को आप विद्रोही कर सकते हैं साथ ही किसी भी शेयर में लगाकर और अधिक पैसा भी कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Refer And Earn App
5. Fixed Deposit में पैसे निवेश करके पैसे कमाएं
Indmoney App से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में अब FD का विकल्प है। इसमें आपको किसी जहाँ पर अपना पैसा एक निश्चित समय के लिए निवेश करना पड़ता जिसका ब्याज आपको हमेशा मिलता रहता है।
इसके लिए आप Indmoney App को खोलें और FD के सेक्शन में जायें फिर आपको बहुत से बैंक दिखाई देंगी जिसमे आप FD में पैसा निवेश कर सकते हैं। तो यह ऑप्शन आपके लिए बहुत अच्छा है।
Indmoney App में पैसे कैसे जोड़ें?
जब आप Indmoney App से पैसे कमा लेते है। तो उसके बाद पैसे कैसे जोड़ें की बारी आती है। इस का कारण यहाँ है की जब इसमें आप पैसा Deposit करेंगे तभी किसी प्रकार की Investment करके पैसा कमा सकते हैं। उसके लिए कुछ चरण इसप्रकार है:-
- सर्वप्रथम आपको Indmoney App को खोलना होगा।
- अब आप Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद आपको Wallet का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करना होगा।
- जितना पैसा आपके वॉलेट में रहेगा दिख जायेगा। उसमे आप निचे Deposit वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- अब आप जिस भी Method से पैसा Deposit करना चाहते हैं उसपर क्लिक करेंगे।
- उसके पश्चात आप जिस भी Method को चुंगे उसकी सभी Details को भरकर अमाउंट डालकर Deposit के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
FAQ’s- Indmoney App से पैसे कैसे कमाए
Indmoney App से पैसे कैसे कमाए
- Refer And Earn से पैसे कमाएं
- Cashback से पैसे कमाएं
- IPO में निवेश करके पैसे कमाएं
- ETF में निवेश करके पैसे कमाएं
- YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाएं
- Telegram चैनल बनाकर पैसे कमाएं
- Mutual Funds में निवेश करके पैसे कमाएं
- Stock Market में निवेश करके पैसे कमाएं
- US Stocks में निवेश करके पैसे कमाएं
- FD (Fixed Deposit) में पैसे निवेश करके पैसे कमाएं
Indmoney App के मालिक कौन हैं?
Indmoney App मालिक Ashish Kashyap जी हैं। जिन्होंने 2019 Indmoney App को बनाया था।
Indmoney App कस्टमर केयर नंबर कौन सा है?
support@indwealth.in और support@indmoney.com इनकी ईमेल है।
Conclusion:- Indmoney App से पैसे कैसे कमाए
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Indmoney App से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी सभी जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आप इन सभी तरीकों के माध्यम से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यदि आपका इस विषय Indmoney App से पैसे कैसे कमाए से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमें एवं हमारी टीम सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर है।