गाँव में पैसे कैसे कमाए: रूरल एरिया के टॉप 10 बिजनेस आइडिया आपको अमीर बना देंगे

गाँव में पैसे कैसे कमाए:- जैसे हम इस समय ज्यादातर देख रहे हैं, कि गांव में रहने वाले छात्र या शिक्षा प्राप्त कर चुके युवा अपने गांव को छोड़कर शहरों में जाकर पढ़ रहे हैं और नौकरियां ढूंढ रहे हैं।

उनमें से कुछ ऐसे हैं। जो गांव छोड़कर शहर जा सकते हैं और अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं। जो अपनी अनेक समस्याओं के कारण गांव नहीं छोड़ सकते हैं और वह भी पैसा कमाना चाहते हैं।

तो आज के इस लेख के माध्यम से हम उनको गाँव में पैसे कैसे कमाए के बारे में बताएंगे  जिनको फॉलो करके आप गांव में अच्छे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं।

गाँव में पैसे कैसे कमाए
गाँव में पैसे कैसे कमाए

गाँव में पैसे कैसे कमाए

नीचे हमने आपको गाँव में पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है आप अपने रूचि एवं ज्ञान के अनुसार किसी भी क्षेत्र का  चयन कर सकते है।

  1. खाद और बीच की दुकान खोलकर गांव में पैसे कमाए
  2. बकरी पालन व्यवसाय शुरू करके गांव में पैसा कमाए
  3. गांव में घर बैठे अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करें
  4. गांव में आटा चक्की की दुकान खोलकर पैसे कमाए
  5. खेती करके गाँव में पैसे कमाए
  6. गांव में डेयरी फार्म शुरू करें और पैसा कमाएं
  7. गांव में घर बैठे किराना दुकान खोलकर पैसे कमाएं
  8. गांव में सिलाई-कढ़ाई करके पैसा कमाएं
  9. कोचिंग सेंटर खोलकर पैसे कमाएं
  10. यूट्यूब चेनेल बनाकर पैसे कमाएं

यह भी पढ़े: Ghar Baithe Job For Ladies

1. खाद और बीच की दुकान खोलकर गांव में पैसे कमाए

गाँव में पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में प्रथम नंबर पर हमारा खाद और बीच की दुकान का व्यवसाय आता है। ग्रामीण क्षेत्र में सभी लोग खेती-बाड़ी का काम करते हैं और खेती-बाड़ी करने के लिए अनेक किस्म का खाद और बीज लगाना पड़ता है।

अगर ऐसे में आप अपने क्षेत्र में ही दुकान खोलते हैं।  तो आप आसानी से बीज और खाद को बेचकर आसानी से 20 से 25000 कमा सकते हैं। लेकिन आपको variety का ध्यान भी रखना होगा।

ताकि आपके ग्राहक आप पर विश्वास करें। आपकी चीजों को पसंद करें और सदैव आप से ही खरीदारी करना चाहें।

2. बकरी पालन व्यवसाय शुरू करके गांव में पैसा कमाए

गाँव में पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में अगले नंबर पर बकरी पालन का व्यवसाय है। इस व्यवसाय को करना कठिन नहीं है। लेकिन आपको इसकी थोड़ी बहुत जानकारी तो होनी चाहिए। यदि आप बिल्कुल भी इस व्यवसाय के बारे में नहीं जानते हैं।

तो आप सरकार द्वारा शुरू की गई बकरी पालन योजना का लाभ ले सकते हैं। वैसे इस व्यवसाय में आपको रोज अधिक लाभ तो नहीं मिल पाएगा। यदि आप बकरी का दूध बेचते हैं। तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस समय बकरी का 1 किलो दूध ₹70 का है। अगर आप 7 से 8 किलो दूध बेचते हैं तो 600 – 700 से ज्यादा कमा सकेंगे, लेकिन बकरी का पालन का व्यवसाय बकरा ईद पर अच्छा चलता है, क्योंकि इसमें आप बकरा या बकरी को बेच कर दिन के 1. 5 या 2 लाख कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: ₹500 रोज कैसे कमाए

3. गांव में घर बैठे अगरबत्ती बनाने का काम शुरू करें

वर्तमान में हर चीज डिजिटल हो रही है और लोगों को भी उनकी आसानी की चीज़े ही खरीदना अधिक पसंद आ रहा है। जैसे इस समय बहुत से रूम फ्रेशनेस परफ्यूम्स आदि है, लेकिन कुछ चीज आप भी प्राकृतिक लोगों को काफी आकर्षित करती हैं ,अर्थात इस समय room freshness perfumes लोगो को पसंद है पर  अगरबत्ती जैसी चीज़ो को भी लोग भूले नहीं है।

तो यदि आप अपना अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करते है तो आप हर छोटी बड़ी जगहों को target कर सकते है। तो अगर आप अपने गांव में ही छोटा मोटा अगरबत्ती का काम शुरू करते हैं। तो आसानी से शुरुआत में हर महीने 25- 30 हज़ार कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको 15000 का निवेश करना होगा, क्योंकि अगरबत्ती बनाने के लिए की आपको एक मशीन लेनी पड़ती है। अगर वह आपके पास है। तो आप फिर आसानी से अगरबत्ती बना कर सप्लाई कर सकेंगे। 

4. गांव में आटा चक्की की दुकान खोलकर पैसे कमाए

अभी तक हर जगह पर आटा चक्की की काफी डिमांड है और गांव में हालांकि बहुत सारी महिलाएं अभी भी आटे को घर पर ही पिसती है, परंतु अबआटा चक्की की और काफी आकर्षित हो रही है। तो ऐसे में अगर आप गांव में आटा चक्की खोलते हैं।

तो भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। जिस ग्रामीण इलाके में 12 से ज्यादा घंटे बिजली रहती है। तो उस गांव के लिए flour mill business एक बढ़िया आय का स्रोत है, क्योंकि इस बिजनेस से आपको अच्छा खासा मुनाफा भी होता है।

इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है, कि आपको इसमें बहुत कम निवेश करने की जरूरत होती है। आपको केवल चक्की मशीन और इससे जुड़े सामान के लिए one-time investment करना पड़ता है।

यदि आप बड़े आकार पर आटा चक्की का मशीन खरीदने हैं। तो उसकी लागत 20 से लेकर ₹25000 के बीच और छोटी मशीन की कीमत ₹15000 होती है। इसलिए आप अपने बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर से करें तो ज्यादा बेहतर है। जैसे-जैसे आप मशीन के पैसे अपने बिजनेस से उतरते रहे /तो अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाते रहें।

यह भी पढ़े: YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

5. खेती करके गाँव में पैसे कमाए

इस समय हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में काफी ज्यादा महंगाई है। लेकिन अगर आप अपने आप को समय के साथ नहीं बदलते हैं। तो इससे आपको काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती हैं। हम जानते हैं, कि हमारे देश का किसान काफी मेहनत करता है।

जिसको बदले में काफी दिक्कत होती है, लेकिन अब किसान अपने आय को बढ़ाने के लिए काफी रोजगार अपना रहा है। जैसे आप खेती-बाड़ी का काम करके गांव में बैठे ही अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने गांव में गुलाब की खेती, सूरजमुखी की खेती, मशरूम की खेती, खीरे की खेती और मौसम के हिसाब से चलने वाले फल या सब्जियों की खेती करके आप भी आसानी से हर महीने लाखों कमा सकते हैं।

इस लिए अपनी आवश्यकताओं के अंतर्गत रहते हुए ही आप भी कोई नया रोजगार की तलाश करें। ताकि आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सके।

6. गांव में डेयरी फार्म शुरू करें और पैसा कमाएं

जब भी हम किसी गांव में जाते हैं या अगर आप गांव में रहते भी हैं। तो लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी पशुओं का पालन जरूर कर रहा होता है। जिसमें भैंस गाय बकरी अधिक आती है। तो आप अपने गांव में डेरी फार्म भी स्टार्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह भी आय का बहुत अच्छा स्रोत है।

Dairy farm business को शुरू करने के लिए निश्चित है की आपको गाय और भैंसों का पालन करना होगा। आप गाय और भैंस खरीदने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का लाभ लेकर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जिसमें आपको काफी ज्यादा छूट भी दी जाती है। डेरी फार्म का बिजनेस शुरू करने में आपको आर्थिक मदद की जाएगी। जिसके तहत आपसे कंपनी द्वारा खुद भी खरीदा जाएगा। इस व्यवसाय से भी आप महीने के हजारों कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Part-time Paise Kaise Kamaye

7. गांव में घर बैठे किराना दुकान खोलकर पैसे कमाएं

इस समय तो थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ही आपको काफी किराने की दुकान मिल जाएगी, लेकिन अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्रों में किराने की दुकान खोलना चाहते हैं। तो खोल सकते हैं, क्योंकि यह भी आय का एक अच्छा स्रोत है।

लेकिन इसमें ध्यान यह रखना है कि आप की दुकान पर आपके competitors से ज्यादा अच्छा समान होना चाहिए।आपके व्यवहार आपके कस्टमर्स से अच्छे होने चाहिए। किराना दुकान का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है, परन्तु आपके  पास आपके ग्राहक का हर सामान मौजूद होना चाहिए।

8. गांव में सिलाई-कढ़ाई करके पैसा कमाएं

गाँव में पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में अगला नंबर सिलाई और कढ़ाई के बिजनेस का है। यदि आपको काफी अच्छी सिलाई आती है या कढ़ाई आती है। तो आप अपने गांव में ही इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में भी रहने वाली लड़कियों को स्टाइलिश कपड़े पहनना काफी अच्छा लगता है। तो अगर आप उनकी रुचि के हिसाब से कपड़े सिलती या सिलते हैं। तो आपकी डिमांड काफी अधिक हो सकती है। तो आप इस अपनी कला को आय का स्रोत बहुत कम निवेश में बना सकते है।

9. कोचिंग सेंटर खोलकर पैसे कमाएं

वर्तमान में हर व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर रहा है और मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर का बिजनेस काफी तेजी से गो कर रहा है। तो अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के अंदर ही रहकर coaching center खोल लेते हैं।

तो भी आप काफी अच्छा कमा सकते हैं, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में जाने के लिए आपका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना पहले होना चाहिए। यदि आप सभी सब्जेक्ट में अधिक नॉलेज रखते हैं या आप डिग्री प्राप्त युवक हैं तो आप ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर खोलकर महीने के 20 से 25000 आसानी से कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Write Reviews and Earn Money

10. यूट्यूब चेनेल बनाकर पैसे कमाएं

अब हम अंत में आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने वाले हैं। जिसका इस्तेमाल करके अधिकतर युवक घर बैठे लाखों कमा रहे हैं। तो वह आय का स्रोत “YouTube” है। तो यदि आप बिल्कुल ही घर पर रहकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं।

तो आप यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं। यूट्यूब चैनल खोलने के लिए सबसे पहले जरूरी है,कि आपको समझना होगा की आपको रुचि किस चीज में है। आप पहले टॉपिक का चयन करें कि आपको किस विषय के ऊपर वीडियो अपलोड करनी है और फिर एक ही क्षेत्र में चलते हुए आप अपने YouTube channel को बढ़ते रहे।

इसके लिए आप रोज  वीडियो अपलोड करेंगे। जिसको दर्शक देखेंगे और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। तब आपको अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense के पास अप्रूवल के लिए भेजता होगा। इसके पश्चात आपकी आय आनी शुरू हो जाएगी।

गाँव में पैसे कैसे कमाए से जुड़े प्रश्न

गाँव में पैसे कैसे कमाए के कौन कौन से तरीके हैं?

गांव में पैसे कमाने के आसान तरीकों में कुछ तरीके तो वह है। जो हमने आपके ऊपर बताए हैं, और कुछ तरीके हमने नीचे सूचि दी है। आप उसमें देख सकते हैं। सूची कुछ इस प्रकार है:-

  • गूगल के जरिये
  • पर्सनल व्लोग
  • शेयर मार्केट से
  • ड्रापशिपिंग व्यापार
  • शार्ट विडियो मेकिंग
  • ऑनलाइन सर्वे फिलिंग
  • अमेज़न MTurk टास्क
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ऑनलाइन सेलर बनकर
  • टेलीग्राम चैनल बनाकर
  • ऑनलाइन रेसेल्लिंग
  • अपनी इबुक सेल करके
  • ट्विटर X के Monetization प्रोग्राम से

गांव में घर बैठे पैसे कमाने के लिए कितना निवेश करना होगा?

यह आप पर निर्भर करता है, कि आप ऑफलाइन काम करना चाहते हैं या ऑनलाइन लेकिन थोड़ा बहुत निवेश हर व्यवसाय में होता ही है।

गांव में महिलाओं के लिए कौन सा कमाने का तरीका अच्छा है?

वैसे गांव में पैसे कमाने का महिलाओं के लिए सबसे अच्छा तरीका कढ़ाई, बुनाई, सिलाई,पापड़ बनाना, ट्यूशन क्लास आते है। लेकिन आप अपनी रुचि के अनुसार किसी व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप शीर्घ अतिश्रीग सफलता हासिल करते हैं।

इन्स्टाग्राम प्रोफाइल से गांव में पैसे कमाने के लिए कौन कौन से टॉपिक चुने?

इन टॉपिक पर काम करके गांव में घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं;

  • मार्केट न्यूज़
  • शायरी पोस्ट
  • फ़ूड व्लोग्गेर/पिक
  • मोटिवेशनल रील्स
  • मिम्स पेज बनाकर
  • सेलिब्रिटीज फैन पेज

Conclusion:- गाँव में पैसे कैसे कमाए

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका से जुड़ी जानकारी दी है यदि आपका इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं और साथ ही अगरआप किसी अन्य गांव में व्यवसाय करने के बारे में जानते हो तो हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर दें

Leave a Comment