Daily 100 Rupees Earning Apps:- वर्ष 2025 में बहुत से ऐसी एप्लीकेशंस है। जो आपको रोजाना 100 या उससे ज्यादा पैसे कमाने के अवसर प्रदान करती है और वह भी बिना निवेश किए हुए ही। वर्तमान में बहुत सी ऐसी एप्लीकेशंस मौजूद है। जहाँ पर अब साल के शुरुआत में इन सभी एप्लीकेशन के माध्यम से कमाई करके आप अपनी गोल्स को अचीव कर सकते हैं, बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशंस जिस पर गेम खेल कर, विज्ञापन देखकर, थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करके जब सवालों के जवाब देकर आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए फिर आगे बढ़ते हुए Daily 100 Rupees Earning Apps Without Investment के बारे में जानते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बिना निवेश के रोजाना 100 रुपए कमाने वाला ऐप लेख के तहत संपूर्ण जानकारी देंगे कि किस एप्लीकेशन के माध्यम से आप कैसे कमाई कर सकते हैं।
List of Daily 100 Rupees Earning Apps Without Investment in 2025
- Attapoll
- Rush
- Loco App
- Sikka Pro
- EarnKaro
- CashKaro
- Qureka
- Zupee
- Frizza
- Paidwork
- Google Opinion Rewards
यह भी पढ़े: ₹1000 रोज कैसे कमाए
1. Attapoll – Daily 100 Rupees Earning Apps
सबसे प्रथम नंबर पर Attapoll app आता है। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है। जो आपको सर्वेक्षण पूरा करके अपनी राय पेश करने पर पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती है। प्रति एक पूर्ण किए गए सर्वेक्षण हेतु आप अंक अर्जित करते हैं। जिन्हें वास्तविक नगदी में परिवर्तित किया जा सकता है। आप घर बैठे इस एप्लीकेशन के माध्यम से बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं और अपने पैसे को PayPal के तहत खाते में स्थापित भी कर सकते हैं, आप 2.5 (लगभग ₹250) के लगभग न्यूनतम बैलेंस के साथ आप आसानी से नकद निकल सकते हैं। यह Attapoll app आपकी प्रोफाइल के आधार पर आपको सर्वेक्षणों से मिलता है।
जिससे आपकी कमाई की संभावना बढ़ जाती है और बहुत सारे ऐसे अवसर भी प्रदान करता है। जो आपको अतिरिक्त कमाई के अवसर प्रदान करती है। जिससे आपकी कमाई नई सर्वश्रेसशां हेतु नियमित रूप से एप्लीकेशन की जांच करने के लिए आपको रोज 100 तक कमाने की मदद मिल सकती है। अगर आप अधिक काम करते हैं। तो आप इससे ज्यादा भी आसानी से कमा सकते हैं। इसके साथ ही यह एप्लीकेशन एक रिफेरल प्रोग्राम भी प्रदान करती है। जहां आप अपने द्वारा आमंत्रित किए गए यूजर्स के तहत पैसा कमा सकते हैं। इस पर आपको 10% का कमीशन दिया जाता है। इस समय Attapoll एप्लीकेशन की रेटिंग 4.1/5 है और यूजर्स 10 मिलियन से अधिक हैं।
यह भी पढ़े: Online Data Entry Jobs
2. Rush – Daily 100 Rupees Earning Apps
Rush भी एक बहुत अच्छी एप्लीकेशन है और इस समय भारत की सबसे पॉपुलर भी मानी जा रही है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ऑनलाइन real money गेम सकते हैं। जहां पर आप आसानी से ₹100 घर बैठे कमा सकेंगे। इस एप्लीकेशन पर आपको चारों स्नेक एंड लैडर क्विजए के साथ लूडो गेम्स आदि मिलेंगे। इस ऍप पर गेम खेलने करने के लिए आपको किसी भी गेम के लिए बस एक छोटा सा प्रवेश शुल्क देना होता है और जितने पर आप असली पैसे में वह भी कमा सकते हैं। इस Rush एप्लीकेशन के माध्यम से कमाए गए पैसे आप यूपीआई का इस्तेमाल करके आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
जब आप Rush पर sign up करते हैं। तो आपको ₹50 का बोनस दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने के लिए कर सकते है। इस ऍप पर आप रोजाना रिवॉर्ड और “Spin & Win” जैसी सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं और यहां पर “Refer and Earn” वाला प्रोग्राम भी है। प्रत्येक सफल रेफर के लिए आपको ₹1,015 तक दिए जाते हैं। फिलहाल Rush की रेटिंग 4.3 है और इसके 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, क्योंकि घर बैठे 100 और 300 हो क्या उससे ज्यादा भी कमा रहे हैं।
3. Loco App – Daily 100 Rupees Earning Apps
अब बारी आती Loco App है। यह एक लाइव स्ट्रीमिंग, रिवॉर्ड फेंटेसी, गेम जैसी प्लेटफार्म गेम्स का प्लेटफार्म है। जो की एक काफी लोकप्रिय है। इस एप्लीकेशन पर आप गेम खेल सकते हैं। साथ ही इसपर टास्क भी होते है तो आप इसमें भी भाग ले सकते है। इसमें भाग ले सकते हैं आप फैंटास्टिक टीम बना सकते हैं और कई तरह के टास्क पूरे कर सकते हैं। जिनको आप पेटीएम कैश में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन भी आपको दिन में ₹100 या उससे ज्यादा पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है। वह भी घर बैठे।
इस एप्लीकेशन में Free Fire, Call of Duty, and BGMI जैसे लोकप्रिय गेम भी शामिल है। जो कि आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं। आप live streams, gaming tutorials जैसी रोमांचक सुविधा भी प्रदान करता है। इस समय इस एप्लीकेशन की रेटिंग 3.1/5 और इस एप्लीकेशन को भी 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स यूज़ कर रहे हैं। जिसमें निवेश ₹50 का करना है।
यह भी पढ़े: Captcha Typing Jobs
4. Sikka Pro – Daily 100 Rupees Earning Apps
गेम खेल कर पैसा कमाने वाले प्लेटफार्म में Sikka भी एक अच्छा अप है। इसपर आप समाचार पढ़कर, गेम खेलकर सर्वे पूरा कर के पैसा कमा सकते है। इस एप्लीकेशन पर रेफ़र प्रोग्राम भी मिल जाएगा। आपको रोजाना check-ins के लिए पॉइंट भी दिए जाते हैं। यानी आप हर दिन ऐप खोलकर अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं। वीडियो देखकर या क्विज़ में भाग लेकर ज़्यादा पैसे कमा सकते है। यानि यह एप्लीकेशन आपको काफी पैसा कमाने के अवसर प्रदान करता है। फिलहाल Sikka की रेटिंग 3.6/5 है। काफी लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ भी रहें है।
5. EarnKaro – Daily 100 Rupees Earning Apps
EarnKaro app का नाम अपने जरुर सुना होगा, क्योंकि यह भारत का एक लोकप्रिय अर्निंग एप है। जो बिना किसी निवेश के पैसा कमाने के काफी सारे अवसर देता है। इस एप्लीकेशन पर आप Amazon Flipkart और अन्य ऐसी ही साइंटों से उत्पादक साझा करके पैसा कमा सकता है। जब भी कोई आपके साझा किए गए लिंक के माध्यम से कोई उत्पाद खरीदते हैं। तो उसे पर आपको कमीशन दिया जाता है, सही कहें तो यह एक तरह की Affiliate marketing है, और आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग के तहत बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है, कि आपके पास social media अकाउंट्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम होने चाहिए। आप केवल 10 रुपए में अपनी कमाई को अपने बैंक खाते में transfer कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के यूजर्स की संख्या एक मिलियन है।
यह भी पढ़े: लूडो गेम पैसे कमाने वाला
6. CashKaro – Daily 100 Rupees Earning Apps
Daily 100 Rupees Earning Apps Without Investment की लिस्ट में अब नंबर CashKaro का है। यह देश का सबसे बड़ा कैशबैक और डिस्काउंट कूपन ऍप और कमाई करने के लिए उपयोगकर्ताओं के लिए लोकप्रिय कमाई ऍप बनाया गया है। इस एप्लीकेशन पर Flipkart, Amazon, Myntra, Nykaa जैसे 1500+ प्लेटफार्म से खरीदारी करने पर आपको 50% का कमीशन दिया जाता है और यह कमीशन सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
CashKaro में विशेष कूपन, मूल्य तुलना एवं एक रेफर एंड अन प्रोग्राम्ड भी है। यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को शेयर करते हैं तो उस पर आपको 10% का कमीशन भी दिया जाता है। CashKaro के साथ आप रोजाना 100 या 100 से अधिक घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.1/5 है और10 मिलियन से ज्यादा इस एप्लीकेशन पर यूजर है।
7. Qureka – Daily 100 Rupees Earning Apps
Qureka का पर आपको क्विज और गेम खेल कर पैसा कमाने के अवसर दिए जाते है। बिना किसी निवेश के आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से रोज 100 रुपए या उससे ज्यादा कमा सकते हैं। यह सुबह 9:00 से लेकर रात 9 बजे तक अंग्रेजी और हिंदी में लाइव क्वीज जीके खेल और इतिहास जैसे श्रेणियां में हर घंटे क्विज और विशेष क्रिकेट और परीक्षा की तैयारी के लिए क्विज प्रदान करता है। तो यह एप्लीकेशन काफी अच्छी है। ज्ञान के रूप में भी और पैसा कमाने के लिए भी।आप सिक्कों का उपयोग खेल जारी रखने के लिए कर सकते है। जबकि इस पद्धति टूर्नामेंट नकद पुरस्कार जीतने के अवसर भी आपको यह एप्लीकेशन देती है।
इस पर spin and win फीचर और अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए रिफेरल प्रोग्राम भी है। यदि इस एप्लीकेशन को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। तो आपको commission दिया जाता है। इस एप्लीकेशन की रेटिंग 3.9/5 है और फिलहाल यूजर्स की संख्या 10 मिलियन है, परंतु इस एप्लीकेशन में यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि यह काफी अच्छी एप्लीकेशन है।
यह भी पढ़े: Dollar Kamane Wala App
8. Zupee – Daily 100 Rupees Earning Apps
Daily 100 Rupees Earning Apps Without Investment की लिस्ट में अब अगला नंबर Zupee का है। यह भी एक काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप लूडो खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको रोज लूडो खेल कर 100 से 200 जीतने का मौका दिया जाता है। सबसे पहले आप अपने फोन नंबर के माध्यम से एप्लीकेशन पर रजिस्टर करते हैं। इसके पश्चात आपको ₹10 का साइन अप बोनस भी दिया जाएगा। इस साइन अप बोनस का इस्तेमाल करके आप आसानी से लूडो गेम के टूर्नामेंट में भी भाग ले सकते हैं। जहां पर केवल ₹2 की एंट्री है।
यदि आप उसे टूर्नामेंट को जीत जाते हैं। तो आपको ₹30 तक आसानी से मिल जाएंगे। वैसे इस एप्लीकेशन पर अलग-अलग तरीके की गेम है। तो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस Zupee पर आपको एक गेम 10 से लेकर 15 मिनट तक खेलना जरूरी होता है। इसके पश्चात आपको 5 से लेकर ₹20 कमाने का मौका दिया जाता है। यदि बात करें इस एप्लीकेशन की रेटिंग की रेटिंग 4.0 है और इसे 10 मिलियन से अधिक यूजर्स यूज़ कर रहे हैं।
9. Frizza – Daily 100 Rupees Earning Apps
Frizza भी एक गेम खेल कर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है। इस पर आपके लेख पढ़ने विज्ञापन देखने थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने उत्पादकों की समीक्षा करने जैसे कई विकल्प मिलेंगे। इसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। यह खरीदारी पर cashback भी प्रदान करता है। ताकि आप खरीदारी करते समय और अधिक कमाई कर सकें। उतना ही नहीं बल्कि Frizza दैनिक check-ins और सशुल्क प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पुरस्कार भी देता है। इस एप्लीकेशन में भाग लेने के लिए अधिक निवेश की कोई आवश्यकता नहीं होती है। आपको केवल ₹30 Withdrawal करने होते हैं।
जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन का हिस्सा बनकर पैसा कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन के तहत यदि आप ज्यादा काम करते हैं। तो आसानी से शॉप या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। इस समय Frizza की रेटिंग 4.0/5 है और 10 मिलियन से अधिक लोग इससे जुड़ रहे हैं और इतनी अच्छी कमाई के स्रोत होने के कारण लगातार यूजर्स की संख्या भी बढ़ रही है।
10. Paidwork – Daily 100 Rupees Earning Apps
बिना निवेश किए घर बैठे कमाने की लिस्ट में Paidwork भी एक काफी अच्छा विकल्प है, क्योंकि इस एप्लीकेशन पर भी आपको कहीं सारे विकल्प दिखते हैं। जिसपर आप खेलने के साथ-साथ अन्य किसी भी चीज का चयन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको सर्वे करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना दूसरों को एप रेफर करना वीडियो देखना आदि जैसे विकल्प भी मिलते हैं। यदि आप खेलने नहीं चाहते हैं। तो आप अन्य और स्रोतों के माध्यम से कमा सकते हैं। आपके द्वारा पूरे किए गए हर काम के लिए आपको पॉइंट्स दिए जाते हैं। जिसमें 1000 पॉइंट्स 83रुपए के बराबर होते हैं। एप्लीकेशन में कमाई की कोई सीमा नहीं है।
आप जितना चाहे काम करके कमा सकते हैं। जिससे आप अपने निवेश किए गए समय और प्रयास के आधार पर अपनी आय को अधिक कर सकते हैं। Paidwork app में एक रिफेरल प्रोग्राम है। जैसे हमने ऊपर बताया। जो आपको और आपके आमंत्रित व्यक्ति दोनों को उनके पहले भुगतान के लगभग 800 का इनाम देता है। इस एप्लीकेशन के तहत मिलने वाले पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। ताकि किसी भी यूजर को दिक्कत ना हो फिलहाल इस Paidwork एप्लीकेशन की रेटिंग काफी अच्छी है और इसकी यूजर्स 10 मिलियनसे अधिक है।
11. Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards के नाम के प्लेटफार्म के माध्यम से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको सर्वेक्षण पूरा करके पैसा कमाने का अवसर दिया जाता है। यह ऐप गूगल की रिवॉर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है। जहां आपको अपनी दैनिक गतिविधियों के आधार पर सरल सर्विस स्टेशन मिलते हैं। हर सर्वेक्षण पूरा करने के पश्चात आप रीवार्ड्स प्वाइंट्स अर्जित करते हैं। जिनको गूगल प्ले क्रेडिट के रूप में बनाया जा सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से मिलने वाले पैसे को आप PayPal के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं।
यदि आपके पैसा कमाना चाहते हैं। तो इसको आप इंस्टॉल कर लें। अपने Google account से लॉगिन करें और सर्वेक्षण पूरा कर ना शुरू कर दे। यहां आप PayPal के माध्यम से नकद प्राप्त कर सकेंगे। इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.2/5 और इस एप्लीकेशन पर 10 Crore+ से भी अधिक यूजर्स है।
FAQ’s – Daily 100 Rupees Earning Apps Without Investment
Q. WinZO के माध्यम से हम कितना कमा सकते है?
A. इस एप्लीकेशन पर आप गेम खेलना, रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से ₹150 – ₹500 तक कमा सकते है।
Q. GrowFitter app क्या है?
A. यह app Fitness Tasks सम्बंधित है। जिसके माध्यम से आप ₹100 – ₹200 तक रोज़ कमा सकते है।
Q. EarnKaro app के माध्यम से हम कितना कमा सकते है?
A. EarnKaro application के तहत हम रोजका ₹100 – ₹300 आसानी से घर बैठे कमा सकते है।
Q. Toloka app क्या है और इसके माध्यम से हम कितना कमा सकते है?
A. Toloka app पर आपको Microtasks दिए जाते है। जिसे सोल्वे करके आप ₹100 – ₹250 कमा सकते है।