बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए:- आज के इस आर्टिकल में हम आपको के बारे में बताने वाले है। वैसे Online Paise Kaise Kamaye Without Investment इसमें आपको काफी सरे ऑप्शन मिल सकते है परन्तु उसके लिए ज़रूरी है की आप कुछ समय तक लगातार काम करना होगा विशवास के साथ तो चलिए फिर बिना समय व्यर्थ किए हुए आगे बढ़ते है।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
यदि आप नीचे बताए गए किसी भी एक ऑप्शन का चयन करते हुए लगातार विश्वास के साथ काम करते हैं। तो आप महीने का 30000 से ज्यादा आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं। लेकिन जरूरी है,कि आप पेशेंस रखते हुए सभी इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए कम करें।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
- Affiliate Marketing
- Online Freelancing
- Mobile Typing Work
- Captcha Typing Work
- Blogging
- Telegram Channel
- Earn with the help of AI
यह भी पढ़े: Bina Noukri ke Paise Kaise Kamaye
1. Affiliate Marketing
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए की सुची में पहले नंबर पर है Affiliate marketing, जब भी हम ऑनलाइन पैसा कमाने की बात करते हैं तो सबसे पहला नंबर हमारे लिस्ट में “Affiliate marketing” का होता है। एफिलिएट मार्केटिंग ऐसा माध्यम है।
जिसके माध्यम से आप किसी भी कंपनी या अन्य लोगों के प्रोडक्ट्स या सर्वे को प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए ही, लेकिन उसके लिए जरूरी है,
कि आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे-Facebook Instagram YouTube channel, blog, website होनी चाहिए और उनपर एक अच्छी बड़ी संख्या में आपके फॉलोवर्स होने चाहिए। ताकि वह आपके द्वारा प्रमोट किए गए सामान को देखकर उसे खरीद।
जब भी आप किसी भी प्रोडक्ट को promote करेंगे। तो उसकी जानकारी भी देंगे। ताकि आपके फॉलोवर्स खासकर उस प्रोडक्ट को आपके अकाउंट पर सर्च करें अगर आपके लिंक द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदा जाता है।
तो इस पर भी आपको कंपनी द्वारा पैसा दिया जाएगा। एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप कितना कमा सकते हैं। तो अगर आपकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोअर्स है। तो आप महीने के 25 से 60 और उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग का विस्तार करने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेकर उसको एक सही तरीके से ग्रो करना पड़ेगा। एफिलिएट प्रोग्राम में आप Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate आदि को ज्वाइन कर सकते हैं और अपने स्वतंत्रता अनुसार काम कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
2. Online Freelancing
फ्रीलांसिंग भी वर्तमान का काफी demand वाला skill है। इसमें आपको कंटेंट राइटिंग करनी होती है। आप ब्लॉक पोस्ट, आर्टिकल वेबसाइट, कंटेंट और डिजिटल मार्केटिंग के लिए लेखन का काम कर सकते हैं।
जिस तरीके से आप मेरी पोस्ट पढ़ रहे हैं। वह भी एक कंटेंट राइटिंग ही है। इसके लिए आप किसी भी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, क्योंकि इस समय बहुत सारे प्लेटफार्म जैसे- Fiver, Upwork आदि है।
जो आपको फ्रीलांसिंग का काम देगी और इसके माध्यम से आप एक अच्छी आए भी अर्जित कर सकते हैं। वह भी घर बैठे बहुत आसानी से अगर आप किसी भी क्षेत्र में लिखने के रुचि रखते हैं। तो आप आसानी से फ्रीलांसिंगके क्षेत्र में जा सकते हैं। इससे आप महीने का आसानी से 16 हज़ार से ज्यादा घर बैठे कमा सकते हैं।
3. Mobile Typing Work
यदि आपके पास मोबाइल है। तो आप online typing वर्क के माध्यम से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन टाइपिंग जिसमे आपको ऑडियो फाइल्स को सुनकर उसे टेक्स्ट में बदलना होता है। जिसको Transcription कहते हैं।
यह ऑडियो फाइल्स किसी इंटरव्यू मीटिंग की हो सकती है। आपको उसको ध्यान से सुनते हुए लिखना है। यदि आप रोज काम करते हैं अपने मोबाइल से तो आसानी से दिन का ₹400 कमा सकते हैं। वह भी घर बैठे बिना कहीं जाएंगे।
इसके लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जैसेगूगल पर आप सर्च कर लें उसमें से कोई सा भी एक प्लेटफार्म जैसे-TranscriptionStaff, Rev, TranscribeMe, और GoTranscript को चुन सकते हैं।
4. Captcha Typing Work
आप कैप्चर टाइपिंग करके भी दिन के 700 से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, सबसे पहले हम आपको यह बता देते है की capture typing क्या है।
जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं। तो आपको कई बार उसपर लॉगिन करते समय कुछ भरने के लिए दिया जाता है। जिसके अंदर आपको कई बार नंबर या अंग्रेजी के अक्षर मिलते हैं। जो चार-पांच अक्षर होते हैं।
जिसको आपको नीचे दिए गए बॉक्स में सही तरीके से दर्ज करना होता है। बस यही captvha work है। इस समय बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स जैसे- 2captcha.com, Megatypers, kolotibablo.com, Protypers आदि है। जिनके माध्यम से आप बहुत अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं। जितने टाइम आप काम करेंगे। उतना ज्यादा पैसा कमाने का अवसर आपको दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Captcha Typing Jobs
5. Blogging

यदि आपको लिखने का शौक है। तो आप बहुत अच्छा कौशल “ब्लॉगिंग” की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपको बिल्कुल भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी क्षेत्र का चयन करते हुए किसी भी विषय के बारे में लिख सकते हैं।
इसके लिए आपको फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे- World Press Blogger आदि दिया जाता है। जिसके जरिए आप लिखकर महीने का 2 साल के अंदर अंदर 30 से 80 हज़ार घर बैठे कमा सकते हैं।
6. Instagram
इस समय तो लगभग सभी इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहें हैं। यदि आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप एक अच्छा कंटेंट पब्लिक को दे रहे हैं और अच्छे फॉलोअर्स हैं।
तो आप भी महीने के लाखों कमा सकते हैं. जिस तरीके से अब बहुत सारे लोग कमा रहे हैं, लेकिन यूजफुल कंटेंट हो तो ज्यादा बेहतर होता है। ताकि आपके कंटेंट के माध्यम से लोग कुछ सीख सके। अगर आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स हो जाते हैं।
तो आप दूसरी कंपनियों द्वारा दिए गए प्रोडक्ट या सर्विसेज को आप अपने अकाउंट पर डालकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो Instagram भी बिना पैसे के पैसे कमाने का बहुत अच्छा स्रोत है।
यह भी पढ़े: Instagram से पैसे कैसे कमाए
7. Facebook
यदि आप फेसबुक पर अपना पेज बना लेते हैं और अच्छी वीडियो डालकर अच्छे followers बना लेते हैं। तो आप फेसबुक के माध्यम से भी काफी अच्छे पैसे बना सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर आप किसी कंपनी के एडवर्टाइजमेंट या स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हैं।
इस समय सोशल मिडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बहुत लोग काफी अच्छे पैसे बना रहें है। लेकिन उसके लिए ज़रूरी है की आपके फोल्लोवेर्स ज़्यादा हो।
यह भी पढ़े: Facebook से पैसे कैसे कमाए
8. Telegram Channel
टेलीग्राम के माध्यम से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है। यह एक Famous Communication Application है। जिसमे आप एक Telegram Cahnne/Group बनाना होगा, जिसमें आपको अन्य लोगों को शामिल करना होगा।
आप Social Media का सहारा लेकर अन्य लोगों को अपने Telegram Group में Add होने के लिए आमंत्रित कर सकते है। जब काफी लोग आपके टेलीग्राम से जुड़ जाएंगे तो आप उसपर अद्वेर्तिज़मेंट भी कर सकते है। तो इससे भी आप अच्छा पैसा।
इसके साथ ही दूसरा आप एक Membership Model बना सकते हैं जहां आप Premium Content उपलब्ध करा सकते हैं और लोगों को मासिक फीस के आधार पर बेच सकते हैं, और पैसे प्राप्त कर सकते है। Telegram बिना पैसे से पैसे कमाने का स्त्रोत है।
9. Earn with the help of AI
AI (Artificial Intelligence) एक प्रकार का Generative Machine और इंजन है जो आपको बहुत ही थोडे़ समय में अधिक जानकारी प्राप्त कराने और कुछ Generate करने में मदद करता है।
यह Google की तरह ही काम करता है। इस समय अधिकतर सभी लोग AI माध्यम से महीने के काफी अच्छे पैसे कमा रहें है। AI एक ऐसा टूल है जिसके माध्यम से आप Logo Design, ब्लॉग बनाकर, Content Writing आदि बहुत कुछ कर सकते है। यदि आप बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के तो यह एक बहुत अच्छा रास्ता है।
FAQ’s- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
Mobile Typing Work का काम करने के लिए कौन कौन से प्लेटफार्म है?
यदि आप मोबाइल टाइपिंग वर्क चाहते है। तो आप TranscriptionStaff, Rev, TranscribeMe, और GoTranscript के माध्यम से यह जॉब कर सकते है।
Captcha Typing Work के तहत हम प्रतिदिन कितना कमा सकते है?
कैप्चर टाइपिंग करके भी दिन के 700 से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing के लिए किन-किन सोशल मिडिया प्लेटफार्म की ज़रूरत होनी चाहिए?
एफिलिएट मार्किटिंग के लिए आपके पास Facebook Instagram YouTube channel, blog, website होनी चाहिए।
Affiliate marketing से हम कितना कमा सकते है?
इस प्लेफॉर्म की मदद से आप महीने के 25 से 60 और उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
Conclusion:- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है। इन सभी तरीको के माध्यम से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है। यदि आपका इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।